सब्सक्राइब करें

Comedy Jokes: संडे को क्लिनिक गए आदमी से डॉक्टर ने कही ऐसी बात, पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Tue, 20 Jan 2026 10:21 AM IST
सार

Jokes In Hindi: आपको स्वस्थ रखने में हंसी बड़ी भूमिका निभाती है। जीवन से तनाव को दूर करने और जिंदगी की सभी परेशानियों को खत्म करने के लिए भी हंसना बेहद जरूरी है। हेल्थ एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि अच्छी सेहत के लिए प्रसन्न रहना बहुत जरूरी होता है।

विज्ञापन
Doctor Patient Chutkule Pappu Funny Jokes In Hindi Husband Wife Viral Jokes joke of the day
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : Amar Ujala

Today Funny Jokes: इंसान को स्वस्थ रहने के लिए दिन में समय निकालकर कम से कम एक बार जरूर हंसना चाहिए। अगर आप भी इस भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो सुबह और शाम जोर जोर से हंसने की आदत डाल लीजिए। हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। हंसने के लिए इंसान को किसी खास मौके की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि वह किसी भी समय भी हंस सकता है।  जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में काफी मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए डॉक्टर-मरीज के कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे...



एक आदमी संडे को डॉक्टर के पास गया।
आदमी: डॉक्टर साहब मेरी पत्नी,
मुझे कुछ समझती ही नहीं है
हर समय चिड़-चिड़ करती रहती है,
मेरा जरा भी नहीं सुनती
क्या आप उसे शांत कर सकते हैं?
डॉक्टर: अबे यह सब इतना आसान होता तो क्या
मैं संडे को क्लिनिक खोलकर बैठता....

Trending Videos
Doctor Patient Chutkule Pappu Funny Jokes In Hindi Husband Wife Viral Jokes joke of the day
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : Amar Ujala
गोलू अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पार्क में पेड़ के पीछे खड़ा था
तभी एक अंकल आए और गोलू से बोले- बेटा क्या यही हमारी संस्कृति है
गोलू- नहीं अंकल ये संगीता है, आप दूसरे पेड़ के पीछे चैक करो.....

पप्पू गर्लफ्रेंड के साथ डिनर पर गया

पप्पू ने गिलास के आस-पास घूम रहे एक कीड़े को मार दिया
पप्पू की गर्लफ्रेंड चिल्ला कर बोली हाय राम कितने निर्दयी हो तुम, मैं तो इतनी
दयालू हूं कि मुझ से एक चींटी भी मर जाए तो बहुत दुख होता है
तभी वेटर आकर बोला- मैम ऑर्डर?
गर्लफ्रेंड- भैया एक चिकन तंदूरी ले आओ
पप्पू  देखकर बेहोश.....

विज्ञापन
विज्ञापन
Doctor Patient Chutkule Pappu Funny Jokes In Hindi Husband Wife Viral Jokes joke of the day
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : freepik
पत्नी की एक सुंदर सहेली घर आई

पति वहां बैठा उसे देखता रहा
प्रेशर कुकर की 12 सीटियां बजने पर पति ने पत्नी से कहा,
किचन में देखो, दाल जल जाएगी
पत्नी- जल जाने दो, पर मैं तुम्हारी दाल गलने नहीं दूंगी....


Funny Chutkule: टीचर- पिंकी तुम बड़ी होकर क्या बनोगी? फिर जो हुआ पढ़कर हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट


Funny Chutkule: शॉपिंग से लौटी पत्नी से पति ने कही ऐसी बात, फिर जो हुआ पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल

Doctor Patient Chutkule Pappu Funny Jokes In Hindi Husband Wife Viral Jokes joke of the day
भाभी देवर जोक्स - फोटो : अमर उजाला
शादी में दूल्हे के साथ बराती क्यों आते हैं? 
देवर- क्योंकि बड़ों ने सिखाया है,
किसी के सुख में जाओ न जाओ
दुख में शामिल जरूर होना चाहिए.....


देवर (भाभी से)- शादी हमेशा अपनी से बड़ी लड़की से ही करनी चाहिए
भाभी- ऐसा क्यों?
देवर- जब भी वो डांटें तो दिल कहे, कोई नहीं यार बड़ी है
देवर की बात सुनकर भाभी की बोलती बंद हो गई.....
विज्ञापन
Doctor Patient Chutkule Pappu Funny Jokes In Hindi Husband Wife Viral Jokes joke of the day
गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड जोक्स - फोटो : freepik
लड़की- सो गया मेरा शोना
लड़का- हां
लड़की- तो फिर मेरे शोने ने रिप्लाई कैसे किया?
लड़का- बहूरानी, मैं तुम्हारे शोने का बाप हूं
कल तेरे शोने का Exam है, अगर तेरा शोना फेल हो गया न,
तो मैं तेरे शोने को इतना मारुंगा कि सोने लायक नहीं बचेगा.....


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed