उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में करारी हार का सामना करने के बाद कांग्रेस पार्टी राजस्थान के उदयपुर में 13 से 15 मई तक चिंतन शिविर करने जा रही है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आने वाली जनगणना को लेकर बड़ा एलान किया है। आइए पढ़ते हैं दिनभर की बड़ी खबरें एक ही जगह पर और सिर्फ एक ही क्लिक पर...
दिन की बड़ी खबरें: सोनिया गांधी की पार्टी नेताओं को नसीहत और अगली बार देश में होगी ई-जनगणना, पढ़ें देश-दुनिया के अहम समाचार
सोनिया गांधी ने कहा- कर्ज चुकाने का वक्त आ गया
कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में चल रही है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई दिग्गज नेता मौजूद हैं। पढ़ें पूरी खबर
ई-जनगणना पर शाह का बड़ा एलान
जनगणना कार्यालय और SSB भवन के उद्घाटन पर शाह ने कहा कि अनुभवी सिद्ध डेटा हो इसलिए हमने तय किया है कि आने वाली जनगणना, जो कोविड के कारण रुकी हुई है। वह ई-जनगणना यानी इलेक्ट्रॉनिक जनगणना होगी। इसके आधार पर अगले 25 साल के विकास का खाका तैयार होगा। पढ़ें पूरी खबर
असानी तूफान : ओडिशा के तट से नहीं टकराएगा चक्रवात
दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात तूफान 'असानी' अगले 24 घंटे में बड़ा रूप ले सकता है। मौसम विभाग ने इसका अनुमान लगाया है। इस दौरान ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पढ़ें पूरी खबर
मुंबई में दाऊद के गुर्गों पर छापे
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को भगोड़े अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहिम के करीबियों के मुंबई स्थित करीब 29 ठिकानों पर छापे मारे। इनमें कुछ हवाला कारोबारी भी शामिल हैं। छापे की कार्रवाई नागपाड़ा, मझगांव, कुर्ला, माहिम, गोरेगांव, बोरिवली, सांताक्रूज, मुंब्रा (ठाणे), भिंडी बाजार व मीरा भाईंदर में एक साथ शुरू हुई। पढ़ें पूरी खबर