भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने शुक्रवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बड़ा भाई और मार्गदर्शक बताया। प्रधानमंत्री तोबगे ने पीएम मोदी से उनका मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया, ताकि वह अपने देश की सार्वजनिक सेवा में परिवर्तन लाने में योगदान दे सकें। नई दिल्ली में ‘स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप’ (एसओयूएल) सम्मेलन में अपने भाषण के दौरान तोबगे ने हिंदी का खुलकर इस्तेमाल किया। इस पर भी दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं।
SOUL: भूटान के प्रधानमंत्री की शानदार हिंदी ने जीता सभी का दिल; पीएम मोदी को बताया अपना मार्गदर्शक और बड़ा भाई
पीटीआई, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Sat, 22 Feb 2025 10:35 AM IST
सार
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने कहा कि आप के नेतृत्व में ‘इंडिया’ अब ‘विकसित भारत’ बनने जा रहा है और आपकी विरासत एक शक्तिशाली एवं समृद्ध भारत होगा। उन्होंने अपना भाषण ‘धन्यवाद’, ‘जय हिंद’ और पारंपरिक भूटानी अभिव्यक्ति के साथ खत्म किया। पीएम मोदी ने उनके भाषण के बाद उनसे गर्मजोशी से हाथ मिलाया और उन्हें गले लगाया। पीएम मोदी ने भी जवाब में उन्हें ‘मेरा भाई’ कहा।
विज्ञापन