सब्सक्राइब करें

SOUL: भूटान के प्रधानमंत्री की शानदार हिंदी ने जीता सभी का दिल; पीएम मोदी को बताया अपना मार्गदर्शक और बड़ा भाई

पीटीआई, नई दिल्ली Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Sat, 22 Feb 2025 10:35 AM IST
सार

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने कहा कि आप के नेतृत्व में ‘इंडिया’ अब ‘विकसित भारत’ बनने जा रहा है और आपकी विरासत एक शक्तिशाली एवं समृद्ध भारत होगा। उन्होंने अपना भाषण ‘धन्यवाद’, ‘जय हिंद’ और पारंपरिक भूटानी अभिव्यक्ति के साथ खत्म किया। पीएम मोदी ने उनके भाषण के बाद उनसे गर्मजोशी से हाथ मिलाया और उन्हें गले लगाया। पीएम मोदी ने भी जवाब में उन्हें ‘मेरा भाई’ कहा।

विज्ञापन
Bhutan PM calls Modi his mentor seeks guidance to help transform public service in his country
PM Modi - फोटो : PTI
loader

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने शुक्रवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बड़ा भाई और मार्गदर्शक बताया। प्रधानमंत्री तोबगे ने पीएम मोदी से उनका मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया, ताकि वह अपने देश की सार्वजनिक सेवा में परिवर्तन लाने में योगदान दे सकें। नई दिल्ली में ‘स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप’ (एसओयूएल) सम्मेलन में अपने भाषण के दौरान तोबगे ने हिंदी का खुलकर इस्तेमाल किया। इस पर भी दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं।

Trending Videos
Bhutan PM calls Modi his mentor seeks guidance to help transform public service in his country
PM Modi - फोटो : PTI

उन्होंने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैं आपमें एक बड़े भाई की छवि देखता हूं, जो हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते हैं और मेरी मदद करते हैं।' शेरिंग ने एसओयूएल पहल का श्रेय पीएम मोदी को देते हुए कहा कि यह प्रामाणिक नेताओं को विकसित करने और उन्हें भारत के महान गणराज्य की सेवा करने के लिए सशक्त बनाने की उनकी अटूट प्रतिबद्धता का एक और प्रमाण है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Bhutan PM calls Modi his mentor seeks guidance to help transform public service in his country
PM Modi - फोटो : PTI

अपने संबोधन में भूटानी प्रधानमंत्री ने विनम्रतापूर्वक कहा कि वह इस कार्यक्रम में नेतृत्व का पाठ पढ़ाने नहीं बल्कि ‘एक छात्र के रूप में सीखने’ आए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, 'नेतृत्व का मतलब उपाधियों से नहीं है, पदों से नहीं है, यह दूरदृष्टि, साहस और बदलाव के लिए प्रेरित करने की क्षमता से है। नेतृत्व का मतलब परिवर्तन से है, यह समाज को उस स्थान से ले जाने से है जहां वह आज खड़ा है, और इसे ऐसे भविष्य की ओर ले जाने से है जो सभी के लिए अधिक समृद्ध, अधिक शांतिपूर्ण और खुशहाल हो।'

Bhutan PM calls Modi his mentor seeks guidance to help transform public service in his country
PM Modi - फोटो : PTI

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक नेता वह देखता है जो दूसरे अभी तक नहीं देख पाए हैं, वह उस पर विश्वास करता है जिस पर दूसरे संदेह कर सकते हैं, और जहां दूसरे हिचकिचाते हैं वह वहां कार्रवाई करता है। तोबगे ने कहा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री, मेरे बड़े भाई, आपने अपनी बुद्धिमता, साहस और करुणा से भरे नेतृत्व से भारत को 10 वर्षों में ही प्रगति के पथ पर अग्रसर कर दिया है।'

विज्ञापन
Bhutan PM calls Modi his mentor seeks guidance to help transform public service in his country
PM Modi - फोटो : PTI

पीएम मोदी ने भूटानी प्रधानमंत्री द्वारा की गई प्रशंसा को हाथ जोड़कर स्वीकार किया। तोबगे ने ‘मेक इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’, ‘स्वच्छ भारत’ जैसी सरकार की पहलों को पीएम मोदी का ‘राष्ट्र को उपहार’ बताया। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व ने बड़ी संख्या में लोगों को गरीबी से बाहर निकाला और इसने भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘नई ऊंचाइयों’ पर पहुंचाया है।

संबंधित वीडियो

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed