खबरों की दुनिया में शनिवार को काफी हलचल रही। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगियों की राहें अलग हो गईं। इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विदाई समारोह राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया गया। ऐसे में अमर उजाला आपके लिए खास कॉलम लेकर आया है, जिसका नाम है आज के चर्चित चेहरे। इसमें हम आपको रोजाना उन लोगों के बारे में बताएंगे, जो दिनभर सुर्खियों में रहे या जिनकी वजह से पूरे देश में हलचल मच गई।
2 of 6
Ramnath Kovind
- फोटो : Amar Ujala
रामनाथ कोविंद
संसद भवन के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) का विदाई समारोह चल रहा है। समारोह में प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति, लोकसभा स्पीकर समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद हैं। कोविंद को विदाई पत्र, स्मृति चिह्न भेंट किया गया। पढ़ें पूरी खबर
3 of 6
Partha Chatterjee
- फोटो : Amar Ujala
पार्थ चटर्जी
प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि उन्हें शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में अरेस्ट किया गया है। इसके बाद उन्हें स्थानीय अदालत के सामने पेश करने के लिए ले जाया गया। एक दिन पहले ही उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर पर भी ईडी की रेड पड़ी थी। इस छापे में करीब 20 करोड़ रुपये मिलने का दावा हुआ था। पढ़ें पूरी खबर
4 of 6
OP Rajbhar
- फोटो : Amar Ujala
ओपी राजभर
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को पत्र जारी कर शिवपाल यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को कहीं और जाने के लिए कहा। इसके कुछ ही देर बाद ओपी राजभर ने प्रेसवार्ता कर अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। अपने लहजे के लिए चर्चित राजभर ने हंस-हंसकर अखिलेश पर वार किए। पढ़ें पूरी खबर
5 of 6
Shivpal Singh Yadav
- फोटो : Amar Ujala
शिवपाल सिंह यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्र जारी कर चाचा शिवपाल सिंह यादव व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को दो टूक संदेश देते हुए कहा कि आपको जहां ज्यादा सम्मान मिलता है। आप वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं। सपा की तरफ से यह संदेश पत्र जारी कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर