सब्सक्राइब करें

Ganesh Chaturthi Photos: लालबागचा राजा समेत देशभर में गणपति बप्पा की पूजा, श्रद्धालुओं के बीच आस्था-भक्ति...

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Wed, 27 Aug 2025 12:01 AM IST
सार

गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ...आज से पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पावन पर्व शुरू हो गया है। श्रद्धा और भक्ति में डूबे श्रद्धालु बप्पा का धूमधाम से स्वागत कर रहे हैं। मुंबई के लालबागचा राजा से लेकर देश के कई राज्यों में गणपति प्रतिमाओं की स्थापना कर भक्त पूजा-अर्चना कर रहे हैं। मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की कतार दिख रही है। भक्तों की धूम और उल्लास देख कर ये कहना गलत नहीं होगा कि इस साल गणेशोत्सव का रंग कुछ खास और गहरा दिखाई दे रहा है। आइए तस्वीरों के माध्यम से देखते है कि भारतवर्ष में गणेश चतुर्थी को लेकर कैसा माहौल है। खास तस्वीरों में देखिए

विज्ञापन
Ganesh Chaturthi 2025 Ganpati Puja Mumbai and across India Lord Ganesh Idols Worship Devotee Ganeshotsav Photo
मुंबई के लालबागचा राजा में गणेश उत्सव की तैयारी - फोटो : PTI

पूरे देश में आज से गणपति बप्पा की उपासना शुरू होगी। गणेश चतुर्थी के इस पावन अवसर पर भक्ति में डूबे भक्त पंडालों में उमड़ेंगे। मुंबई के लालबागचा राजा से लेकर देश के कई हिस्से में गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। हर पंडाल, हर घर और तमाम भक्त पूरे श्रद्धाभाव से हर साल की तरह इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी मनाएंगे। देश के अलग-अलग हिस्सों से आई तस्वीरों को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि इस साल गणेशोत्सव का रंग कुछ खास और गहरा दिखाई दे रहा है।

loader


मुंबई का सबसे प्रसिद्ध गणेशोत्सव लालबागचा राजा के बैनर तले होता है। हर साल की तरह इस वर्ष भी यहां का विशेष आकर्षण श्रद्धालुओं को अपनी तरफ खींच रहा है। लालबागचा राजा में इस बार बप्पा को राजसी पोशाक पहनाकर राजदरबार में विराजमान किया गया है, जो परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम है। पंडाल की सजावट में शुद्ध पर्यावरणीय सामग्री का उपयोग कर इको-फ्रेंडली गणेशोत्सव को बढ़ावा देने का संदेश भी दिया जा रहा है।

Trending Videos
Ganesh Chaturthi 2025 Ganpati Puja Mumbai and across India Lord Ganesh Idols Worship Devotee Ganeshotsav Photo
जयपुर में गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे भक्त। - फोटो : PTI

इको-फ्रेंडली मूर्तियों की बढ़ी मांग
इस साल विशेष बात यह है कि लोग प्राकृतिक और मिट्टी से बनी गणेश मूर्तियों को प्राथमिकता दे रहे हैं। प्लास्टर ऑफ पेरिस की जगह शुद्ध मिट्टी, बीज गणेश और पौधों के साथ आने वाले ‘हरित बप्पा’ लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं। यह पर्यावरण के प्रति बढ़ती जागरूकता को दर्शाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Ganesh Chaturthi 2025 Ganpati Puja Mumbai and across India Lord Ganesh Idols Worship Devotee Ganeshotsav Photo
हैदराबाद में गणेश चतुर्थी उत्सव पर एक कलाकार ऑपरेशन सिंदूर थीम पर आधारित 'पंडाल' तैयार किया। - फोटो : PTI

देशभर में विविध रूपों में दिखे गणपति
देशभर के हर राज्य, हर शहर में बप्पा का अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा है। कहीं बाल गणेश, तो कहीं महाकाय गणपति, कहीं स्वर्ण आभूषणों से सजे गणराज, तो कहीं कागज और मिट्टी से बने पर्यावरण-संरक्षक बप्पा। दिल्ली, पुणे, नागपुर, बेंगलुरु, कोलकाता, और अहमदाबाद में भी भव्य झांकियों और सजावटों के साथ गणपति बप्पा का स्वागत किया गया। इसी दौरान हैदराबाद में गणपति का अलग अंदाज देखा गया। गणेश चतुर्थी उत्सव पर एक कलाकार ऑपरेशन सिंदूर थीम पर आधारित 'पंडाल' तैयार किया, जिसमें ब्रह्मोस मिसाइल को भी दिखाया गया। 

Ganesh Chaturthi 2025 Ganpati Puja Mumbai and across India Lord Ganesh Idols Worship Devotee Ganeshotsav Photo
सोमवार को मुंबई में 'गणेश चतुर्थी' उत्सव की पूर्व संध्या पर तैयारियों में लगे श्रद्धालु। - फोटो : PTI

भक्ति के साथ तकनीक का मेल
इस बार कई पंडालों में डिजिटल दर्शन की सुविधा भी दी गई है। भक्त ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी अपने आराध्य के दर्शन कर पा रहे हैं। कई मंदिरों और मंडलों ने एआर/वीआर तकनीक का इस्तेमाल कर श्रद्धालुओं को अनोखा अनुभव दिया है।
 

विज्ञापन
Ganesh Chaturthi 2025 Ganpati Puja Mumbai and across India Lord Ganesh Idols Worship Devotee Ganeshotsav Photo
कोलकाता में गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर भगवान गणेश की मूर्ति ले जाते श्रद्धालु - फोटो : PTI

भावना और आस्था का उत्सव
गणेश चतुर्थी सिर्फ एक पर्व नहीं, भावना और आस्था का पर्व है। यह वह समय होता है जब लोग गिले-शिकवे भुलाकर एक साथ मिलकर उत्सव मनाते हैं। बप्पा को ‘विघ्नहर्ता’ और ‘मंगलकर्ता’ माना जाता है, जो दुखों को हरते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed