सब्सक्राइब करें

लोकसभा चुनाव 2019: इन सीटों पर होगी कांटे की टक्कर, हर बाजी पर रहेगी पूरे देश की नजर

चुनाव डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Prabudhh Jain Updated Thu, 28 Mar 2019 09:29 AM IST
विज्ञापन
General Elections 2019: Lok Sabha seats with toughest fight among contestants
लोकसभा चुनाव 2019 के महासंग्राम में दिलचस्प मुकाबले - फोटो : Amar Ujala
भाजपा की पहली लिस्ट की घोषणा के साथ ही 2019 के चुनावी दंगल में खुद ब खुद कुछ सुपरहिट मुकाबलों की तस्वीर बनने लगी है। ऐसे ही कुछ मुकाबलों पर नजर डालिए, जो आने वाले दिनों में मौसमी गर्मी के साथ चुनावी गर्मी भी बेहद बढ़ाने वाले हैं:
Trending Videos
General Elections 2019: Lok Sabha seats with toughest fight among contestants
स्मृति ईरानी-राहुल गांधी - फोटो : Amar Ujala

अमेठी

कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली अमेठी में राहुल गांधी के सामने एक बार फिर भाजपा की राज्यसभा सांसद और मंत्री स्मृति ईरानी होंगी। इससे पहले साल 2014 में भी दोनों एक दूसरे को टक्कर दे चुके हैं। हालांकि, तब जीत राहुल के हाथ ही लगी थी, लेकिन मुकाबला बेहद कड़ा रहा था। राहुल को जहां 4 लाख 8 हजार वोट मिले थे वहीं स्मृति को 3 लाख वोट। वहीं 2009 में राहुल साढ़े तीन लाख वोट जीते थे।
शायद, यही वजह है कि पार्टी ने स्मृति पर ही दांव लगाना बेहतर समझा। यूं तो अमेठी सीट, गांधी परिवार की परंपरागत सीटों में शुमार है लेकिन 2019 का रण, 2014 से काफी अलग रहने वाला है। स्मृति भी पांच साल का अनुभव बटोर चुकी हैं। ऐसे में ये मुकाबला सुपरहिट से कम नहीं रहने वाला।

विज्ञापन
विज्ञापन
General Elections 2019: Lok Sabha seats with toughest fight among contestants
जया प्रदा-आजम खान - फोटो : Amar Ujala

रामपुर

मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी से सांसद रह चुकीं जया प्रदा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। जया प्रदा रामपुर से भाजपा की प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरेंगी। रामपुर में उनका मुकाबला सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार आजम खान से होगा। आजम और जया की सियासी दुश्मनी भी जग जाहिर है, इसलिए इनके बीच यह चुनावी रण भी बेहद दिलचस्प होने वाला है। 
इधर भाजपा की तरफ से उम्मीदवार घोषित होने के बाद जया ने जहां खुशी जताई, वहीं, आजम खान ने दो टूक कहा कि चुनावी मैदान में कोई भी आए, लेकिन जीत सपा-बसपा गठबंधन की ही होगी।
General Elections 2019: Lok Sabha seats with toughest fight among contestants
गिरिराज सिंह-कन्हैया कुमार - फोटो : Amar Ujala

बेगूसराय

गिरिराज सिंह की तमाम नाराजगी को दरकिनार कर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने साफ किया कि वो बेगूसराय से ही लड़ेंगे। एक तरफ जहां गिरिराज हैं तो दूसरी तरफ हैं जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष रहे कन्हैया कुमार। कन्हैया इस सीट से सीपीआई की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। हमेशा से ही भाजपा पर हमलावर रहने वाले सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और गिरिराज सिंह के बीच चुनावी रण में सुपरहिट मुकाबला देखना दिलचस्प होगा। कन्हैया को जहां सभी वाम दलों ने समर्थन देने का एलान किया है तो गिरिराज के सामने नवादा से दूर बेगूसराय के लोगों को अपना बनाने की चुनौती होगी।

विज्ञापन
General Elections 2019: Lok Sabha seats with toughest fight among contestants
संजीव बाल्यान-अजित सिंह - फोटो : Amar Ujala

मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश की बेहद संवेदनशील लोकसभा सीटों में आता है। यहां से भाजपा के संजीव बाल्यान एक बार फिर मैदान में हैं। लेकिन उन्हें चुनौती देने उतर रहे हैं, राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष और दिग्गज अजित सिंह। 2014 में संजीव बाल्यान इस सीट पर करीब 59 फीसदी वोटों के साथ 4 लाख वोट के बड़े अंतर से जीते थे। उन्होंने बसपा के कादिर राणा को मात दी थी। लेकिन, इस बार मुकाबला आसान नहीं होगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को रालोद का गढ़ माना जाता है। इस इलाके में उनकी अच्छी पैठ है। अजित सिंह खुद कद्दावर और तजुर्बेकार नेता हैं। तो इस सीट पर भी मुकाबला कड़ा रहेगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed