सब्सक्राइब करें

भारत-रूस संबंधों में केसर की सुगंध: पीएम मोदी ने पुतिन को दिए कई उपहार, खास तोहफों में दिखी मित्रता की गर्माहट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 05 Dec 2025 09:32 PM IST
सार

पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति को गीता से लेकर केसर तक पारंपरिक-आधुनिक उपहार दिए हैं। इन उपहारों को भारत की पहचान, परंपरा और आधुनिक संवेदनाओं का मिश्रण माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पुतिन को दिए गए ये प्रतीकात्मक उपहार दोनों देशों की दोस्ती को नए दौर में और मजबूती से आगे बढ़ाने का संदेश देते हैं।

विज्ञापन
Gifts given by PM Narendra Modi to Russian President Vladimir Putin, Know all gifts
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को दिए कई उपहार - फोटो : PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दौरान भारत की विरासत, संस्कृति और कारीगरी को दर्शाने वाले कई खास उपहार भेंट किए। ये उपहार केवल वस्तुएं नहीं बल्कि भारत और रूस के बीच पुरानी दोस्ती, परंपरा और विश्वास के प्रतीक माने जा रहे हैं। इस उपहार सूची में भारतीय कला, कृषि, साहित्य और शिल्प कौशल की झलक साफ दिखाई देती है, जो भारत की विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक पहचान को दर्शाती है।


यह भी पढ़ें - India-Russia Ties: भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे, विदेश सचिव ने बताया रूस के साथ कई समझौते हुए साइन
Trending Videos
Gifts given by PM Narendra Modi to Russian President Vladimir Putin, Know all gifts
पीएम मोदी ने पुतिन को दिए कई उपहार - फोटो : ANI
रूसी भाषा में श्रीमद्भगवद गीता
महाभारत का हिस्सा और विश्वभर में आध्यात्मिक मार्गदर्शक मानी जाने वाली गीता का रूसी अनुवाद राष्ट्रपति पुतिन के लिए एक विशेष भावनात्मक उपहार माना जा रहा है। इसमें भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए कर्तव्य, आत्मा, धर्म और मोक्ष के संदेश दर्ज हैं। यह ग्रंथ आज भी दुनिया भर में मानवीय मूल्यों और आत्मिक शांति का स्रोत है।

कश्मीर का केसर
कश्मीर की ऊंचाई वाले इलाकों में उगने वाला 'कांग' या 'जफरान' दुनिया में सबसे उम्दा केसर माना जाता है। इसका रंग, स्वाद और सुगंध इसे अनोखा बनाता है। जीआई टैग और ओडीओपी की मान्यता पाने वाला यह केसर वहां के किसानों की मेहनत और पारंपरिक खेती की पहचान है। इसे रेड गोल्ड यानी लाल सोना भी कहा जाता है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Gifts given by PM Narendra Modi to Russian President Vladimir Putin, Know all gifts
पीएम मोदी ने पुतिन को दिए कई उपहार - फोटो : ANI
आगरा का संगमरमर शतरंज सेट
आगरा के कारीगरों द्वारा बनाए गए इस शतरंज सेट में संगमरमर पर नाजुक इनले कार्य किया गया है। ओडीओपी पहल और पारंपरिक नक्काशी कला का सुंदर मेल यह शतरंज सेट एक उपयोगी वस्तु के साथ-साथ सजावटी कला का हिस्सा भी है। इसका डिज़ाइन उत्तर भारत की समृद्ध कलाकारी की झलक देता है।

महाराष्ट्र की सिल्वर हॉर्स मूर्ति
हाथ से बनी इस चांदी की घोड़े की प्रतिमा पर की गई सूक्ष्म कारीगरी भारतीय धरोहर और धातु कला का प्रतिनिधित्व करती है। घोड़ा साहस, शक्ति और आगे बढ़ने की सोच का प्रतीक माना जाता है। इसे भारत-रूस संबंधों के लगातार प्रगति और मजबूती की ओर बढ़ते कदम का रूपक भी बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - Putin India Visit Summary: राष्ट्रपति पुतिन का भारत दौरा, पढ़ें कल से आज तक किन-किन कार्यक्रम में हुए शामिल
Gifts given by PM Narendra Modi to Russian President Vladimir Putin, Know all gifts
पीएम मोदी ने पुतिन को दिए कई उपहार - फोटो : ANI
मुर्शिदाबाद की सिल्वर टी सेट
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बनी यह चांदी की चाय सेट बारीक नक्काशी और पारंपरिक शिल्प कौशल का अद्भुत उदाहरण है। भारत और रूस दोनों ही देशों में चाय सिर्फ पेय नहीं, बल्कि संवाद, अपनापन और सांस्कृतिक मेलजोल का माध्यम मानी जाती है। यह सेट उसी भावना का प्रतीक है।

असम की फाइन ब्लैक टी
असम के उपजाऊ ब्रह्मपुत्र घाटी से आने वाली इस खास काली चाय की पहचान इसके गहरे स्वाद, खुशबू और गाढ़े रंग के लिए होती है। इसे 2007 में जीआई टैग मिला था, जो इसकी विशिष्टता और असली पहचान को प्रमाणित करता है। यह चाय पारंपरिक तरीके से बनाई जाती है और स्वास्थ्य के लिहाज से भी फायदेमंद मानी जाती है।


विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed