सब्सक्राइब करें

JD Vance: टैरिफ वॉर के बीच भारत क्यों आए जेडी वेंस, साथ में कौन-कौन आया, कब और कहां जाएंगे; देश को क्या फायदा?

स्पेशल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Tue, 22 Apr 2025 11:29 AM IST
सार

JD Vance India Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार को अपने परिवार के साथ चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे। अपनी यात्रा के दौरान जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने व्यापार समेत कई मुद्दों पर मंथन किया। जेडी वेंस और उनका परिवार आगरा और जयपुर की यात्रा भी करेंगे।

विज्ञापन
JD Vance India Visit: Why did he come amidst trump tariffs when where will he go what is benefit to country
जेडी वेंस का भारत दौरा - फोटो : PTI
loader

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वैंस भारत पहुंच गए हैं। उनके दौरे का पहला दिन इंडिया कनेक्ट का रहा। दिल्ली में भव्य अगवानी के बाद जेडी वैंस परिवार समेत पहले अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तो वहीं शाम को प्रधानमंत्री आवास पर  परिवार समेत रात्रिभोज पर नजर आए। उनके दिन दिनी भारत दौरे को खास बनाने के लिए दिल्ली से लेकर जयपुर और आगरा तक खास तैयारियां की गई हैं। जयपुर में जेडी वेंस जहां भाषण देंगे, वहीं अपनी पत्नी के साथ आगरा में ताजमहल का दीदार करते नजर आएंगे। आइए जानते हैं वेंस के दौरे के जुड़े सभी सवालों के जवाब...

Trending Videos
JD Vance India Visit: Why did he come amidst trump tariffs when where will he go what is benefit to country
जेडी वेंस का भारत दौरा - फोटो : PTI

जेडी वेंस का भारत दौरा कब से और कब तक?
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल यानी सोमवार को अपने परिवार के साथ चार दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचे। पालम एयरपोर्ट पर सुबह केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया। वेंस चार दिन यानी 24 अप्रैल तक भारत में रहेंगे। 22 अप्रैल यानी आज वेंस जयपुर में हैं। कल 23 अप्रैल की सुबह वेंस परिवार के साथ आगरा में ताजमहल का दीदार करेंगे। उसी शाम वेंस आगरा से वापस जयपुर जाएंगे और अगले दिन 24 अप्रैल की सुबह अमेरिका रवाना होंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
JD Vance India Visit: Why did he come amidst trump tariffs when where will he go what is benefit to country
जेडी वेंस का भारत दौरा - फोटो : PTI

वेंस के साथ कौन-कौन आया?
चार दिवसीय दौरे पर भारत आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस, तीन बच्चे ईवान, विवेक और बेटी मीराबेल आए हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनका परिवार रोम चियाम्पिनो एयरपोर्ट से एयर फोर्स टू (AF2) विमान में सवार होकर भारत की राजधानी नई दिल्ली पहुंचा। उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। भारत ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने यह जताने में कतई कोताही नहीं बरती कि भारत उनके लिए खास है। बीते करीब 12 बरस बाद हो रही अमेरिकी उपराष्ट्रपति की यात्रा की अहमियत दिखाने में भारत ने भी कसर नहीं छोड़ी। लिहाजा वैंस परिवार की अगवानी के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैश्नव पहुंचे। वहीं पूरे सैन्य सम्मान के साथ उन्हें सलामी गारद भी दिया गया। यह स्वागत सत्कार 2013 में बतौर उपराष्ट्रपति भारत आए जो बाइडन के आवभगत से अलग था। 

JD Vance India Visit: Why did he come amidst trump tariffs when where will he go what is benefit to country
जेडी वेंस का भारत दौरा - फोटो : PTI

जेडी वेंस का कहां-कहां जाएंगे?
पहले दिन दिल्ली में अगवानी के बाद जेडी वैंस परिवार सहित पहले अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इसके बाद शाम को प्रधानमंत्री आवास पर  परिवार समेत रात्रिभोज पर नजर आए। जेडी वेंस ने सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज एम्पोरियम, जनपथ का दौरा भी किया। यहां उन्होंने कुछ पेपर-मैचे आइटम, बच्चों के लिए छोटे-छोटे उपहार आइटम और कुछ पीतल के सामान खरीदे। उन्होंने शोरूम के सभी काउंटर देखे। उनके दौरे को खास बनाने के लिए दिल्ली से लेकर जयपुर और आगरा तक खास तैयारियां की गई हैं।

इस बीच मंगलवार को जेडी वेंस सबसे पहले आमेर के किले पर पहुंचे। यहां से सुबह 11:30 बजे वे रामबाग पैलेस के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12:00 बजे उनका रामबाग पैलेस पर आगमन हो सकता है। यहां से दोपहर 2:30 बजे वे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2:45 बजे आरआईसी पहुंचने के बाद वे 3:45 बजे तक आरआईसी में दर्शकों को संबोधित करेंगे। दोपहर 4:00 बजे वह रामबाग पैलेस पहुंचेंगे। इसके बाद उनका राजस्थान के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिलने का कार्यक्रम है। वे वाणिज्य और उद्योग मंत्री से भी बात करेंगे। इसके बाद कल वेंस परिवार के साथ आगरा जाएंगे और गुरुवार को अपना दौरा पूरा कर यहां से प्रस्थान करेंगे। यहां से वे आगरा जाएंगे और फिर वापस जयपुर आकर अमेरिका लौट जाएंगे।

विज्ञापन
JD Vance India Visit: Why did he come amidst trump tariffs when where will he go what is benefit to country
जेडी वेंस का भारत दौरा - फोटो : PTI

वेंस का दौरा अहम क्यों, भारत ने कैसे साधे समीकरण?
वेंस की भारत यात्रा का समय इसलिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि पूरी दुनिया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के जवाबी टैरिफ से हिली हुई है। दुनिया का हर देश इससे बचने के लिए अमेरिका से द्विपक्षीय व्यापार समझौते की होड़ में है। हालांकि, भारत को इसमें बढ़त हासिल है क्योंकि टैरिफ की घोषणा से पहले ही फरवरी में पीएम मोदी की वाशिंगटन में ट्रंप से भेंट के दौरान द्विपक्षीय समझौते पर आगे बढ़ने को लेकर सहमति बन गई थी। माना जा रहा है, सोमवार को मोदी-वेंस की भेंट में भी यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया है।

बीते तीन महीने में दूसरी बार जेडी वेंस के साथ एक अनौपचारिक मुलाकात की मेज पर मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस दौरे की अहमियत बखूबी जानते हैं। लिहाजा वैंस परिवार के छोटे से छोटे सदस्य के लिए भी न तो तवज्जो में कोई कमी की गई और न आवभगत में। पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति वैंस के बीच भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर चल रही बातचीत से लेकर ऊर्जा, रक्षा और रणनीतिक प्रौद्योगिकी समेत कई मोर्चों पर चल रही साझेदारी पर बात हुई। इस हफ्ते ही भारत के वाणिज्य मंत्रालय का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर वार्ता आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका जा रहा है। ऐसे में इस दौरे की अहमियत काफी बढ़ गई है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed