{"_id":"696ecfb80c1db9e825028a69","slug":"news-updates-north-east-west-south-india-politics-crime-national-news-in-hindi-2026-01-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"TOP News: छह साल में भारत-UAE व्यापार दोगुना करने का लक्ष्य; नबीन बनेंगे BJP अध्यक्ष; बारिश बढ़ा सकती है सर्दी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
TOP News: छह साल में भारत-UAE व्यापार दोगुना करने का लक्ष्य; नबीन बनेंगे BJP अध्यक्ष; बारिश बढ़ा सकती है सर्दी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: निर्मल कांत
Updated Tue, 20 Jan 2026 06:13 AM IST
विज्ञापन
आज की बड़ी खबरें
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया और कई समझौते हुए। भारत और यूएई के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं और अगले छह साल में व्यापार दोगुना होने की संभावना है। उधर, भाजपा में नितिन नबीन सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने, जिससे पार्टी में युवा नेतृत्व की नई लहर दिख रही है। पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच मैदानों में पारा चढ़ा है। वहीं, नोएडा में इंजीनियर की गड्ढे में डूबकर मौत हुई, जांच शुरू हो गई और सीईओ को पद से हटाया गया है। दिग्गज खिलाड़ी साइना नेहवाल ने प्रतियोगी बैडमिंटन से संन्यास लिया। अभिनेता अक्षय कुमार की सुरक्षा गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई। उधर, सीरिया में सरकार और कुर्द लड़ाकों के बीच संघर्षविराम टूटने के कगार पर पहुंच गया है और इस्लामिक स्टेट के कई कैदी जेलों से फरार हुए। महाराष्ट्र में बीएमसी मेयर पद को लेकर सियासी घमासान जारी है। एक रिपोर्ट में बताया गया कि भारत की प्रति व्यक्ति आय 2030 तक 4,000 डॉलर पहुंच सकती है। नासा ने चंद्रमा की खतरनाक धूल से निपटने के लिए नई तकनीक बनाई है। चीन में जन्म दर घट रही है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...
Trending Videos
पीएम मोदी और यूएई राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान
- फोटो : ANI Photos
भारत-यूएई रिश्तों को नई ऊंचाई: राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद का संक्षिप्त लेकिन अहम दौरा, कई बड़े समझौते
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सोमवार (19 जनवरी) को संक्षिप्त दौर पर भारत आए। इस दौरान भारत और यूएई के रिश्तों को और मजबूती आई। पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़ एयरपोर्ट पर खुद उनको रिसीव करने पहुंचे। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक-दूसरे को गले लगाया और फिर एक ही कार में सवार होकर एयरपोर्ट से रवाना हुए। इसके बाद लोक कल्याण मार्ग में अहम बैठक हुई। यहां दोनों नेताओं ने द्विपक्षी समेत कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा और कई समझौतों व घोषणाओं पर सहमति जताई। साढ़े तीन घंटे के प्रवास के बाद यूएई के राष्ट्रपति रवाना हो गए। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एयरपोर्ट पर अल नाहयान को विदा किया। पढ़ें पूरी खबर
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सोमवार (19 जनवरी) को संक्षिप्त दौर पर भारत आए। इस दौरान भारत और यूएई के रिश्तों को और मजबूती आई। पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़ एयरपोर्ट पर खुद उनको रिसीव करने पहुंचे। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक-दूसरे को गले लगाया और फिर एक ही कार में सवार होकर एयरपोर्ट से रवाना हुए। इसके बाद लोक कल्याण मार्ग में अहम बैठक हुई। यहां दोनों नेताओं ने द्विपक्षी समेत कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा और कई समझौतों व घोषणाओं पर सहमति जताई। साढ़े तीन घंटे के प्रवास के बाद यूएई के राष्ट्रपति रवाना हो गए। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एयरपोर्ट पर अल नाहयान को विदा किया। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा अध्यक्ष नितिन नबीन
- फोटो : एएनआई
नितिन नबीन: भाजपा युवा मोर्चा से शुरुआत....फिर विधायक, अब सबसे कम उम्र के अध्यक्ष
मात्र 26 साल की उम्र में विधायक और 45 साल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष। नितिन नबीन के लिए यह सपनों जैसी तरक्की रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उनकी पदोन्नति भाजपा में पीढ़ीगत बदलाव का संकेत है, क्योंकि पार्टी राष्ट्रीय राजनीति पर अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहती है। पढ़ें पूरी खबर
मात्र 26 साल की उम्र में विधायक और 45 साल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष। नितिन नबीन के लिए यह सपनों जैसी तरक्की रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उनकी पदोन्नति भाजपा में पीढ़ीगत बदलाव का संकेत है, क्योंकि पार्टी राष्ट्रीय राजनीति पर अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहती है। पढ़ें पूरी खबर
नोएडा में इंजीनियर की मौत का मामला
- फोटो : अमर उजाला
इंजीनियर मौत मामला: सीएम ने पांच दिन में जांच रिपोर्ट मांगी, नोएडा प्राधिकरण के CEO हटे, आज नोएडा आएगा जांच दल
मॉल के बेसमेंट के लिए नोएडा में खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में डूबकर युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत पर बढ़ते आक्रोश के बीच राज्य सरकार ने नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लोकेश एम को हटा दिया है। पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है, जिसमें मेरठ के मंडलायुक्त, मेरठ जोन के एडीजी और पीडब्ल्यूजी के मुख्य अभियंता शामिल हैं। एसआईटी से पांच दिन में जांच रिपोर्ट तलब की गई है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
मॉल के बेसमेंट के लिए नोएडा में खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में डूबकर युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत पर बढ़ते आक्रोश के बीच राज्य सरकार ने नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लोकेश एम को हटा दिया है। पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है, जिसमें मेरठ के मंडलायुक्त, मेरठ जोन के एडीजी और पीडब्ल्यूजी के मुख्य अभियंता शामिल हैं। एसआईटी से पांच दिन में जांच रिपोर्ट तलब की गई है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
अमेरिका का ग्रीनलैंड को लेकर घमासान जारी
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
Greenland: कूटनीति या जवाबी कार्रवाई? ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका से बढ़ते तनाव पर ईयू कर रहा विकल्पों पर विचार
ग्रीनलैंड को लेकर व्हाइट हाउस की धमकियों से पूरे यूरोप में नाराजगी फैल गई है और कूटनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसके जवाब में यूरोपीय नेता संभावित कदमों पर विचार कर रहे हैं, जिनमें जवाबी टैरिफ और यूरोपीय संघ के दबाव-रोधी उपाय (एंटी-कोएर्शन इंस्ट्रूमेंट) के पहली बार इस्तेमाल की संभावना भी शामिल है। पढ़ें पूरी खबर
ग्रीनलैंड को लेकर व्हाइट हाउस की धमकियों से पूरे यूरोप में नाराजगी फैल गई है और कूटनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसके जवाब में यूरोपीय नेता संभावित कदमों पर विचार कर रहे हैं, जिनमें जवाबी टैरिफ और यूरोपीय संघ के दबाव-रोधी उपाय (एंटी-कोएर्शन इंस्ट्रूमेंट) के पहली बार इस्तेमाल की संभावना भी शामिल है। पढ़ें पूरी खबर