सब्सक्राइब करें

केरल में बारिश का कहर: कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर में रेड अलर्ट, तस्वीरों में देखिए किस कदर मची तबाही

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम Published by: सुरेंद्र जोशी Updated Sun, 17 Oct 2021 05:25 PM IST
सार

heavy rain and flood in kerala: पातनमिथिट्टा, कोट्टायम, एनार्कुलम, इडुक्की, त्रिशूर औल अलपुझा जिले में एनडीआरफ की 11 टीमें तैनात कर दी गई हैं। तिरुवनंतपुरम और कोट्टायम में सेना की दो टीमें तैनात करने को कहा गया है।

विज्ञापन
Rain wreaks havoc in Kerala: Red alert in Kottayam, Ernakulam, Idukki, Thrissur, see the devastation in pictures
कोट्टायम में भारी बारिश से नदियां उफान पर - फोटो : ANI
loader
मानसून सीजन की समाप्ति के बाद केरल में एक बार फिर भारी बारिश ने कहर ढा रखा है। बीते दो दिनों से राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश जानलेवा साबित हो रही है। कई शहरों में बाढ़ से हालात हैं। भारी बारिश को देखते हुए पातनमथिट्टा, कोट्टायम, एनार्कुलम, इडुक्की, त्रिशूर जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलापुझा, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हैं। 20 लोग लापता हैं। आइये तस्वीरें के जरिए जानते हैं केरल में कहां कैसे हैं हालात:-
Trending Videos

राहत व बचाव कार्यों के लिए सेना तैनात

Rain wreaks havoc in Kerala: Red alert in Kottayam, Ernakulam, Idukki, Thrissur, see the devastation in pictures
बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुल - फोटो : ANI
कोट्टायम जिले के कोट्टिकल में भारी वर्षा के बाद भू स्खलन से तबाही हुई है। वहीं इडुक्की के कोक्कायार में बीते दिन हुए भूस्खलन के बाद आज तीन शव बरामद हुए हैं। राहत व बचाव कार्यों में सेना की मदद ली जा रही है। कोट्टायम की कलेक्टर पीके जयश्री ने बताया कि अभी हालत नियंत्रण में है। यदि रात में भारी बारिश होती है तो समस्या पैदा हो जाएगी। अब तक 12 शव निकाले जा चुके हैं।
105 राहत शिविर स्थापित किए गए: सीएम विजयन
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि लोगों को बारिश से बचने के लिए सभी सावधानियां बरतने का अनुरोध किया गया है। पूरे राज्य में 105 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं और अधिक शिविर शुरू करने की व्यवस्था की गई है। सीएमओ ने कहा कि पातनमिथिट्टा, कोट्टायम, एनार्कुलम, इडुक्की, त्रिशूर औल अलपुझा जिले में एनडीआरफ की 11 टीमें तैनात कर दी गई हैं। तिरुवनंतपुरम और कोट्टायम में सेना की दो टीमें तैनात करने को कहा गया है। आपातकालीन की स्थिति में एयरफोर्स को स्टैंडबाय मोड में रहने को कहा गया है। एर्नाकुलम जिले के मुवत्तुपुझा नदी में भारी बारिश के बाद जलस्तर बढ़ गया। आज भारतीय मौसम विभाग ने एर्नाकुलम जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं NDRF की एक टीम भारी बारिश से प्रभावित मुवात्तुपुझा पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

इडुक्की के कोक्यार में भूस्खलन के बाद तीन और शव निकाले

Rain wreaks havoc in Kerala: Red alert in Kottayam, Ernakulam, Idukki, Thrissur, see the devastation in pictures
कोक्यार में तीन और शव निकाले गए। - फोटो : ani
इडुक्की जिले में रविवार को तीन और शव निकाले गए। भूस्खलन के कारण ये मलबे में दब गए थे।  भारी बारिश को देखते हुए केरल में त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड ने भगवान अयप्पा के भक्तों से रविवार और सोमवार को पातनमथिट्टा जिले के सबरीमाला मंदिर में जाने से परहेज करने का आग्रह किया।

केंद्र सरकार हरसंभव मदद करेगी: अमित शाह

Rain wreaks havoc in Kerala: Red alert in Kottayam, Ernakulam, Idukki, Thrissur, see the devastation in pictures
इडुक्की में राहत व बचाव में जुटी टीमें - फोटो : ANI
कोट्टायम व इडुक्की में भूस्खलन के मामले सबसे ज्यादा हुए हैं। शनिवार को भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जमीन धंसने व मकान ढहने की भी घटनाएं हुईं। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर केरल के कुछ हिस्सों में स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। केंद्र सरकार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर संभव मदद करेगी।
विज्ञापन

कन्याकुमारी के एक मंदिर में घुसा पानी

Rain wreaks havoc in Kerala: Red alert in Kottayam, Ernakulam, Idukki, Thrissur, see the devastation in pictures
थिरुवाजमारबन मंदिर में रविवार को बारिश का पानी घुस गया। - फोटो : pti
उधर, तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के नागरकोइल के पास तिरुपतिशरम में थिरुवाजमारबन मंदिर में रविवार को बारिश का पानी घुस गया।
 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed