सब्सक्राइब करें

Top News: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, दिल्ली में मोदी-योगी की मुलाकात और राजा भैया पर एफआईआर; पढ़ें सुर्खियां

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Sun, 09 Mar 2025 08:04 PM IST
विज्ञापन
Todays Top News: Champions Trophy final, PM Modi- CM Yogi meeting in Delhi and FIR against Raja Bhaiya
दिन की बड़ी खबरें। - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक

दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 252 रन का लक्ष्य रखा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद डेरिल मिचेल के 63 और माइकल ब्रसवेल के नाबाद 53 रन की बदौलत 50 ओवर में सात विकेट पर 251 रन बनाए। इसके अलावा बीते दिन देर रात उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस बीच बिहार में सियासी बयानबाजी जोरों पर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी राजद और तेजस्वी यादव पर हमला बोल रहे हैं तो पूर्व उपमुख्यमंत्री नीतीश को घेरने मे कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे। यूपी में भी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। इस बीच यूपी में राजा भैया पर एफआईआर भी दर्ज की गई है। आइए पढ़ते हैं आज दिनभर की सुर्खियां एक ही जगह और एक क्लिक पर...

Trending Videos
Todays Top News: Champions Trophy final, PM Modi- CM Yogi meeting in Delhi and FIR against Raja Bhaiya
रोहित शर्मा - फोटो : JIO HOTSTAR

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल पर भारत की पकड़ मजबूत
भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के नाबाद अर्धशतक से रविवार को दुबई में आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 22 ओवर तक दो विकेट गंवाकर 115 रन बना लिए। रोहित 72 रन और श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को जीत के लिए 28 ओवर में 137 रन चाहिए। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (63 रन) और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 53 रन) के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया। पढ़ें लाइव कवरेज

विज्ञापन
विज्ञापन
Todays Top News: Champions Trophy final, PM Modi- CM Yogi meeting in Delhi and FIR against Raja Bhaiya
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। - फोटो : amar ujala

पीएम मोदी से मिले सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर पहुंचे। दिल्ली दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। करीब एक घंटे तक दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। प्रधानमंत्री मोदी के साथ सीएम योगी की यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर चर्चा हुई। इसके साथ ही यूपी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी बात हुई है। इसके साथ ही सीएम योगी ने महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर भी बात की। पढ़ें विस्तृत खबर

Todays Top News: Champions Trophy final, PM Modi- CM Yogi meeting in Delhi and FIR against Raja Bhaiya
राजा भैया और भानवी सिंह - फोटो : अमर उजाला

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की बढ़ीं मुश्किलें
उत्तर प्रदेश के नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। राजा भैया पर उनकी पत्नी ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था और पत्नी की शिकायत पर राजा भैया के खिलाफ यह एफआईआर दर्ज हुई है। जानकारी के मुताबिक, राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने अपने पति के खिलाफ दिल्ली पुलिस में गंभीर आरोपों के साथ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पति पर शारीरिक और मानसिक क्रूरता का आरोप लगाया है। भानवी का आरोप है कि राजा भैया ने उन्हें वर्षों तक शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है। पढ़ें विस्तृत खबर

विज्ञापन
Todays Top News: Champions Trophy final, PM Modi- CM Yogi meeting in Delhi and FIR against Raja Bhaiya
दिल्ली की सियासत - फोटो : Amar Ujala

दिल्ली में महिला समृद्धि योजना पर रार
दिल्ली की महिला समृद्धि योजना पर सियासी घमासान मचा हुआ है। कैबिनेट ने महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी। वहीं, आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर भाजपा को घेरना में लगी है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च को दिल्ली की सभी महिलाओं के खातों में 2500 रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी। लेकिन कल क्या हुआ? कल की कैबिनेट मीटिंग में पैसे देना तो दूर, यह भी तय नहीं किया गया कि कौन पात्र होगा और पंजीकरण कब से शुरू होगा। कल सिर्फ एक कमेटी बनाई गई। सबको पता है कि जब किसी चीज को ठंडे बस्ते में डालना होता है, तो कमेटी बना दी जाती है। यही भाजपा ने किया है।" दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी के बयान पर पलटवार किया। पढ़ें विस्तृत खबर

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed