प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 और 16 सितंबर को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उज्बेकिस्तान में होंगे। यह शिखर सम्मेलन उज्बेकिस्तान के समरकंद में होगा। इस दौरान सबकी निगाहें पीएम मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात पर टिकी होंगी। वहीं, ज्ञानवापी शृंगार गौरी मामला सुनवाई योग्य करार दिए जाने के जिला जज के फैसले को अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती देगी। साथ ही दुनिया में हिंदी भाषा का वर्चस्व तेजी से बढ़ रहा है। सन 1900 से 2021 के दौरान यानी 121 साल में हिंदी के बढ़ने की रफ्तार 175.52 फीसदी रही। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...
Amar Ujala Top News: SCO शिखर सम्मेलन होगा खास, शृंगार गौरी फैसले को चुनौती देगी मसाजिद कमेटी, पढ़ें अहम खबरें
एससीओ शिखर सम्मेलन होगा खास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 और 16 सितंबर को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उज्बेकिस्तान में होंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, पीएम मोदी एससीओ परिषद के राष्ट्र प्रमुखों की होने वाली 22वीं बैठक में भाग लेने के लिए उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव के निमंत्रण पर यह दौरा करेंगे। यह शिखर सम्मेलन उज्बेकिस्तान के समरकंद में होगा। इस दौरान सबकी निगाहें पीएम मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात पर टिकी होंगी। शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर...
शृंगार गौरी मामले में फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती देगी मसाजिद कमेटी
ज्ञानवापी शृंगार गौरी मामला सुनवाई योग्य करार दिए जाने के जिला जज के फैसले को अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती देगी। मंगलवार को कमेटी के पदाधिकारी वरिष्ठ वकीलों से परामर्श लेने में जुटे रहे। उधर, हिंदू पक्ष भी उच्च न्यायालय में कैविएट दाखिल करेगा। ताकि इस मामले में न्यायालय हिंदू पक्ष को सुनकर ही कोई आदेश जारी करे। पढ़ें पूरी खबर...
हिंदी दिवस: दुनिया में तेजी से बढ़ा वर्चस्व
दुनिया में हिंदी भाषा का वर्चस्व तेजी से बढ़ रहा है। सन 1900 से 2021 के दौरान यानी 121 साल में हिंदी के बढ़ने की रफ्तार 175.52 फीसदी रही। यह अंग्रेजी की 380.71 फीसदी के बाद सबसे तेज है। अंग्रेजी और मंदारिन के बाद हिंदी दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। पढ़ें पूरी खबर...
जैकलिन से आज होगी पूछताछ, सवालों की फेहरिस्त तैयार
सुकेश चंद्रशेखर मामले में दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस से पूछताछ के लिए सवालों की फेहरिस्त तैयार कर ली है। इस मामले में अभिनेत्री से आज पूछताछ होगी। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) आज जैकलिन से 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली को लेकर सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में पूछताछ करेगी। पढ़ें पूरी खबर...