इन दिनों बारिश अपना कहर पूरे भारत में दिखा रही है। देश के ज्यादातर राज्य बाढ़ की चपेट में आने से बेहाल हो गये हैं। जहां केरल में बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह ध्वस्त हो चुका है वहीं देश के अन्य राज्यों में भी बाढ़ कहर बरपा रही है।
{"_id":"5b78ca9d42c792466642163b","slug":"when-25-meters-of-nainital-s-famous-lower-malrod-falls-into-the-lake","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जब नैनीताल के प्रसिद्ध लोअर मालरोड का 25 मीटर हिस्सा झील में समा गया ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
जब नैनीताल के प्रसिद्ध लोअर मालरोड का 25 मीटर हिस्सा झील में समा गया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Sun, 19 Aug 2018 07:12 AM IST
विज्ञापन

मालरोड की सड़क टूटकर झील में समाई

Trending Videos
पर्यटक नगरी नैनीताल के प्रसिद्ध लोअर मालरोड का 25 मीटर हिस्सा झील में समा गया

उत्तराखंड की पर्यटक नगरी नैनीताल के प्रसिद्ध लोअर मालरोड का 25 मीटर हिस्सा शनिवार को दरककर झील में समा गया। हालांकि उस समय सड़क पर कोई वाहन नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोअर मालरोड पर आवागमन पूरी तरह से ठप

लोअर मालरोड पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। साथ ही अपर मालरोड पर वाहनों का दबाव भी बढ़ गया है। लोअर मालरोड के बाद अब अपर मालरोड भी खतरे की जद में पहुंच गया है।
दरारों को भरने का काम जारी

लोअर मालरोड जिस जगह टूटकर नैनीझील में समाई है, उससे लगभग तीस मीटर की दूरी पर भी पूर्व में आई दरार को भरा गया है और अन्य स्थानों में भी कई जगह दरारों को भरा गया है।
विज्ञापन
विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया

जिले के जिलाधिकारी विनोद सुमन कहते हैं कि लोअर मालरोड के बड़े हिस्से के निर्माण और विकल्प तलाशने के लिए विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है। टीम आज नैनीताल पहुंच जाएगी। विकल्प के तौर पर बेली ब्रिज और अन्य विकल्प भी हो सकते हैं, लेकिन विशेषज्ञों की टीम के निरीक्षण के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।