Hindi News
›
Video
›
India News
›
BMC Election Results 2026: Mangal Prabhat Lodha's claims that the Thackeray family is finished in Maharashtra
{"_id":"69720bc347f89520f5082fc2","slug":"bmc-election-results-2026-mangal-prabhat-lodha-s-claims-that-the-thackeray-family-is-finished-in-maharashtra-2026-01-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"BMC Election Results 2026: महाराष्ट्र से 'ठाकरे परिवार खत्म', मंगल प्रभात लोढ़ा के दावों से मचा बवाल!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BMC Election Results 2026: महाराष्ट्र से 'ठाकरे परिवार खत्म', मंगल प्रभात लोढ़ा के दावों से मचा बवाल!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 22 Jan 2026 05:06 PM IST
Link Copied
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा का यह बयान कि “ठाकरे परिवार का राज अब इतिहास हो गया है” राज्य की राजनीति में आए बड़े बदलाव की ओर संकेत करता है। यह कथन केवल एक राजनीतिक प्रतिक्रिया नहीं है, बल्कि मुंबई और महाराष्ट्र की सत्ता संरचना में हुए परिवर्तन का प्रतीक भी है। लोढ़ा के अनुसार, दशकों तक जिस ठाकरे परिवार का प्रभाव मुंबई की राजनीति और प्रशासन पर बना रहा, वह अब समाप्ति की ओर है और राज्य एक नए राजनीतिक अध्याय में प्रवेश कर चुका है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में मुंबई को वह विकास मिलेगा, जिसकी लंबे समय से यहां के नागरिक अपेक्षा कर रहे थे। इस बयान के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी यह संदेश देने का प्रयास कर रही है कि उसकी सरकार स्थिरता, पारदर्शिता और विकास-केंद्रित नीतियों पर काम करेगी। मुंबई जैसे महानगर में बुनियादी ढांचे, परिवहन, आवास, रोजगार और निवेश से जुड़े मुद्दे हमेशा से प्राथमिकता में रहे हैं और लोढ़ा का दावा है कि फडणवीस के नेतृत्व में इन क्षेत्रों में ठोस और तेज़ फैसले लिए जाएंगे। राजनीतिक दृष्टि से यह बयान शिवसेना की परंपरागत पकड़ को चुनौती देने वाला माना जा रहा है, क्योंकि ठाकरे परिवार को लंबे समय तक मराठी अस्मिता और मुंबई की राजनीति का पर्याय समझा जाता रहा है।
ऐसे में “नया अध्याय” शुरू होने की बात कहकर भाजपा यह जताना चाहती है कि अब भावनात्मक राजनीति की जगह विकास और प्रशासनिक दक्षता को प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि विपक्ष इसे सत्ता का घमंड और लोकतांत्रिक विरासत को नकारने वाला बयान भी बता सकता है, लेकिन समर्थकों के लिए यह बदलाव की उम्मीद और नई दिशा का प्रतीक है।
कुल मिलाकर, मंगल प्रभात लोढ़ा का यह बयान महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों, बदलते सत्ता समीकरणों और आने वाले समय में मुंबई के विकास को लेकर चल रही बहस को और तेज़ करता है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि राज्य की राजनीति अब एक निर्णायक मोड़ पर खड़ी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।