{"_id":"5a796de94f1c1b8b268b8ae1","slug":"sudha-chandran-will-give-a-unique-dance-performance-in-jaipur","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"हादसे में पैर खोकर भी रचा इतिहास, कर रही हैं एक और 'धमाका'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हादसे में पैर खोकर भी रचा इतिहास, कर रही हैं एक और 'धमाका'
अमर उजाला टीम डिजिटल/जयपुर
Updated Tue, 06 Feb 2018 03:36 PM IST
विज्ञापन
सुधा चंद्रन
- फोटो : फाइल फोटो
एक हादसे ने जिसके पैर छिन लिए वो अपनी हिम्मत और जूनून के दम पर इतिहास रच गई। जयपुर फुट की मदद से डांस को उस स्तर पर ले गई कि लोग उसे अपना आदर्श मानने लगे। हम बात कर रहे हैं नृत्यांगना सुधा चंद्रन की। वे एक अनोखी डांस प्रस्तुति देने जा रही है। जिसमें वे कई 'विशेष' कलाकारों के साथ थिरकती नजर आएंगी।
Trending Videos
डांस के जूनून पर भारी पड़ा हादसा
जयपुर में सुधा चंद्रन
- फोटो : अमर उजाला
सुधा चंद्रन ने कहा कि मैंने साढ़े तीन साल की उम्र में डांस करना सीखा था। मैं स्कूल के बाद डांस सीखने जाती थी, वहां से रात साढ़े नौ बजे तक लौटती थी। डांस मेरे लिए सब कुछ था। इसी दौरान बस से सफर करते हुए एक हादसे ने मेरे पैर छिन लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सपने को कभी नहीं छोड़ा
जयपुर फुट के साथ सुधा चंद्रन
- फोटो : अमर उजाला
उन्होंने कहा कि जिंदगी में आई इस कमी को उन्होंने अपनी जूनून और कला के प्रति समर्पण से पूरा किया। अपने डांसर बनने के सपने को छोड़ा नहीं। एक फिल्म मयूरी में काम किया। इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी हासिल किया।
प्रस्तुति से पेश करेंगी मिसाल
सुधा चंद्रन
- फोटो : अमर उजाला
सुधा चंद्रन आज शाम बिड़ला सभागार में होने वाली एक खास प्रस्तुति 'हौंसलों की उड़ान' में अपनी प्रस्तुति देंगी। उनके साथ ऐसे कई डांसर और भी होंगे जो जयपुर फुट लगाकर डांस करेंगे। इससे वे उन्हें जीवन में हार नहीं मानने की प्रेरणा देंगी।
विज्ञापन
'जयपुर फुट' की हैं ब्रांड एंबेसडर
सुधा चंद्रन
- फोटो : अमर उजाला
गौरतलब है कि सुधा चंद्रन ने भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से बनाए जाने वाले जयपुर फुट की ब्रांड एंबेसडर हैं। ऐसे में वे भगवान महावीर विकलांगता समिति में जयपुर फुट के लिए आने वाले लोगों को जीवन में कुछ हासिल करने के लिए प्रेरित करती हैं।