दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले का पंपोर क्षेत्र आजकल केसर की खुशबू से महक रहा है। खेत केसर से लहलहा रहे हैं। उत्पादकों ने फसल की तोड़ाई शुरू कर दी है। कश्मीर का केसर विश्व का सबसे बढि़या केसर माना जाता है।
कश्मीर का केसरी सोना तैयार: पंपोर की फिजा में महक रही केसर की खुशबू, तोड़ाई हुई शुरू, देखें मनमोहक तस्वीरें
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: kumar गुलशन कुमार
Updated Mon, 06 Nov 2023 01:23 PM IST
सार
पुलवामा जिले का पंपोर क्षेत्र आजकल केसर की खुशबू से महक रहा है। खेत केसर से लहलहा रहे हैं। उत्पादकों ने फसल की तोड़ाई शुरू कर दी है। कश्मीर का केसर विश्व का सबसे बढि़या केसर माना जाता है।
विज्ञापन