सब्सक्राइब करें

जम्मू में मिलीं छह लाशें: मरने वालों में तीन महिलाएं, सभी के शरीर पर एक निशान, सवाल- कैसे लगा लाशों का ढेर?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू Published by: प्रशांत कुमार Updated Thu, 18 Aug 2022 09:10 AM IST
विज्ञापन
Bodies of six people were recovered from two houses in Tawi Vihar Colony of Siddara on outskirts of Jammu city
Siddara case - फोटो : अमर उजाला

जम्मू शहर के बाहरी क्षेत्र सिद्दड़ा के तवी विहार कॉलोनी में दो घरों से छह लोगों के शव बरामद हुए हैं। मरने वालों में तीन महिलाएं शामिल हैं। एक मृतक श्रीनगर का रहने वाला था, जबकि बाकी के पांच मूल रूप से डोडा के रहने वाले थे, जो इस समय तवी विहार कॉलोनी में रहते थे। मृतकों के शरीर पर टीकों के निशान पाए गए हैं। शुरूआती जांच में यह एक ऐसा मामला लग रहा है कि एक व्यक्ति ने पहले सबको मारा और बाद में खुदकुशी कर ली।



इस हत्याकांड की आशंका के पीछे पुरानी रंजिश भी जताई जा रही है। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच करने के लिए पुलिस की विशेष जांच टीम का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता एसपी रूरल संजय शर्मा और एसडीपीओ नगरोटा प्रदीप कुमार, एसएचओ नगरोटा इंस्पेक्टर विश्व प्रताप और एसआई माजिद हुसैन चौकी प्रभारी सिद्दड़ा शामिल हैं। सभी शवों का डॉक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया है। 

Trending Videos
Bodies of six people were recovered from two houses in Tawi Vihar Colony of Siddara on outskirts of Jammu city
Siddara case - फोटो : अमर उजाला

एसपी संजय शर्मा का कहना है कि श्रीनगर के बरजुल्ला की रहने वाली शहजादा नाम की महिला ने सिद्दड़ा पुलिस चौकी में मंगलवार शाम फोन किया। बताया कि वह अपने भाई नूर उल हबीब जोकि सिद्दड़ा के तवी विहार कॉलोनी में रहता है को कई दिनों से फोन कर रही है, लेकिन उसका भाई फोन नहीं उठा रहा। उसे शक है कि कहीं उसे कुछ हो न गया हो। इसके बाद पुलिस हबीब के घर पहुंची। यहां घर के बाहर ताला लटका हुआ था। कुछ देर रुकने के बाद पुलिस को वहां से बदबू आने लगी। वह लोग ताला तोड़कर अंदर घुसे। यहां देखा कि एक कमरे में बेड पर दो लोगों के शव पड़े हैं, जबकि अन्य कमरे में दो और शव पड़े हैं। घर से दो महिलाओं और दो पुरुषों के शव मिले। 


 
विज्ञापन
विज्ञापन
Bodies of six people were recovered from two houses in Tawi Vihar Colony of Siddara on outskirts of Jammu city
Siddara case - फोटो : अमर उजाला

यह शव नूर उल हबीब, सकीना बेगम और उसकी बेटी नस्सेमा अख्तर व सज्जाद अहमद के थे। पुलिस ने आस पड़ोस में बात की तो पता चला कि यह घर हबीब का है, जबकि सकीना का घर 70 मीटर दूर है। पुलिस सकीना के घर भी पहुंची। उक्त घर में भी ताले लगे थे। ताले तोड़ने पर देखा कि एक कमरे में एयर कंडीशन चल रहा है और एक महिला एवं एक पुरुष का शव पड़ा है। यह शव सकीना बेगम की बेटी रुबीना और बेटे जफर सलीम के थे। मृतकों के शरीर पर किसी चोट के निशान नहीं मिले। इनके शरीर पर टीकों के निशान देखे गए हैं।


 
Bodies of six people were recovered from two houses in Tawi Vihar Colony of Siddara on outskirts of Jammu city
Siddara case - फोटो : अमर उजाला
हमारे बेटे ने आत्महत्या नहीं की, उसकी हत्या हुई है

संदिग्ध परिस्थितियों में मिले छह शवों में से एक श्रीनगर के बागात इलाके के हबीबुल्लाह भट के बेटे नुरूल हबीब का भी है। नुरूल की मौत का पता चलते ही घर में मातम पसर गया है। परिवार का कहना है कि उनका बेटा आत्महत्या करने वालों में से नहीं था। यह हत्या का मामला है। हालांकि उन्होंने पुलिस की जांच पर भरोसा जताते हुए कहा कि मौत का कारण जांच के बाद ही पता चल पाएगा। 


 
विज्ञापन
Bodies of six people were recovered from two houses in Tawi Vihar Colony of Siddara on outskirts of Jammu city
Siddara case - फोटो : अमर उजाला

मृतक नुरूल हबीब के चाचा फ़ैयाज भट ने कहा, कल शाम को हमने जब अपने बेटे से संपर्क करने की कोशिश की तो वहां से कोई जवाब नहीं मिल पाया। हम परेशान हो गए। हमने आसपास पड़ोसियों से भी पूछताछ की, लेकिन हमें सलाह दी कि पुलिस से संपर्क करना चाहिए।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed