सब्सक्राइब करें

कश्मीरी पंडित हत्याकांड: आतंकी आदिल का घर कुर्क, बाप और तीन भाई भी गिरफ्तार, देखिए आतंक पर प्रहार की तस्वीरें

अमर उजाला ब्यूरो श्रीनगर। Published by: प्रशांत कुमार Updated Thu, 18 Aug 2022 08:38 AM IST
विज्ञापन
terrorist involved in murder of Kashmiri Pandit Sunil Kumar Bhatt in Shopian house has been attached
आतंकी आदिल का घर कुर्क - फोटो : अमर उजाला

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शोपियां में कश्मीरी पंडित हत्याकांड में शामिल एक आतंकवादी के घर को कुर्क कर दिया है। आतंकी के पिता समेत तीन भाइयों को भी पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में बैठे आतंकवाद के हैंडलरों को यहां अमन पसंद नहीं है। कश्मीर हमेशा उन्हें अपनी आकांक्षाओं और साजिशों को आगे बढ़ाने का जरिया दिखता है, लेकिन इनकी साजिशों को सख्ती से नाकाम किया जाएगा। शोपियां हत्याकांड को लेकर कहा कि मामले में भी दो आतंकियों की शिनाख्त हुई है जिन्हें जल्द सख्त दंड दिया जाएगा। 

Trending Videos
terrorist involved in murder of Kashmiri Pandit Sunil Kumar Bhatt in Shopian house has been attached
आतंकी आदिल का घर कुर्क - फोटो : अमर उजाला

जम्मू कश्मीर पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि आतंकी आदिल वानी ने मंगलवार को शोपियां के एक गांव में सेब के बगीचे में सुनील कुमार भट की हत्या कर दी और बाद में कुटपोरा में अपने घर में शरण ली। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इस हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन प्रतिबंधित अल-बद्र संगठन का एक वर्गीकृत आतंकवादी वानी पुलिस दल पर ग्रेनेड फेंक कर अंधेरे की आड़ में फरार हो गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
terrorist involved in murder of Kashmiri Pandit Sunil Kumar Bhatt in Shopian house has been attached
आतंकी आदिल का घर कुर्क - फोटो : अमर उजाला

अधिकारी के अनुसार तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने वानी के घर से हथियारों का एक जखीरा भी बरामद किया। इसके बाद अधिकारियों ने उसके पिता और तीन भाइयों को गिरफ्तार करने के अलावा उनके घर को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की। बता दें कि चश्मदीदों ने और सुनील कुमार के चचेरे भाई ने वानी की पहचान की जिसने मंगलवार को सेब के बाग में काम करने के दौरान सुनील और उसके भाई पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। 


 
terrorist involved in murder of Kashmiri Pandit Sunil Kumar Bhatt in Shopian house has been attached
आतंकी आदिल का घर कुर्क - फोटो : अमर उजाला

बता दें, इस साल की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घोषणा की थी कि वह उन अचल संपत्तियों की कुर्की की प्रक्रिया शुरू करेगी, जिनका उपयोग यूएलपीए (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम) की धारा-2 (जी) और 25 के अनुसार आतंकवाद के उद्देश्य से किया गया है।  

विज्ञापन
terrorist involved in murder of Kashmiri Pandit Sunil Kumar Bhatt in Shopian house has been attached
आतंकी आदिल का घर कुर्क - फोटो : अमर उजाला

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, जिस तरह से यहां लोगों ने हर पॉजिटिव मूव का समर्थन किया है और उसमें सहयोग दिया है। 5 अगस्त अमन और शांति से गुजरा। अमरनाथ यात्रा भी शांतिपूर्वक संपन्न हुई। स्थानीय लोगों ने अच्छे से सहयोग दिया। शोपियां हत्याकांड को लेकर उन्होंने कहा कि उसमें जो आतंकी शामिल थे उनकी पहचान हो चुकी है। कौन दो लोग आए थे, जिन्होंने कत्ल किया है उसका पता चल गया है। इसमें बराबर कार्रवाई जारी है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed