सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Building Collapsed After A Fire Broke Out In talab tillo Jammu City, three firefighters dead

आरा मिल में भीषण आग लगने के बाद धमाके के साथ गिरी तीन मंजिला इमारत, तीन की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू Published by: Pranjal Dixit Updated Wed, 12 Feb 2020 06:08 PM IST
विज्ञापन
Building Collapsed After A Fire Broke Out In talab tillo Jammu City, three firefighters dead
आग लगने के बाद बिल्डिंग ढही - फोटो : संजय गुप्ता
विज्ञापन
जम्मू शहर के तालाब तिल्लो इलाके में गोल पुली के पास आरा मिल में भीषण आग लगने से तीन मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई। प्रचंड लपटों को बुझाने में जुटे तीन दमकल कर्मियों की इमारत के मलबे में दबने से मौत हो गई। हादसे में दो अन्य दमकल कर्मियों समेत छह लोग घायल हो गए हैं। दोनों कर्मियों की हालत नाजुक है। सुबह साढ़े पांच बजे हुए हादसे के आठ घंटे बाद तीनों शव एक-एक कर निकाल लिए गए। मरने वालों में फायर एंड इमरजेंसी विभाग के कर्मी रतन चंद, मोहम्मद असलम और विमल रैना शामिल हैं। देर शाम तक मलबे के बीच से आग की लपटें उठती रहीं। आरा मिल में करोड़ों की लकड़ी रखी हुई थी। एहतियातन आसपास की इमारतों को खाली कराया गया है। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।
Trending Videos


 

Building Collapsed After A Fire Broke Out In talab tillo Jammu City, three firefighters dead
आग लगने के बाद बिल्डिंग ढही - फोटो : संजय गुप्ता
जानकारी के अनुसार गोल पुली के बिल्कुल सामने तालाब तिल्लो के रहने वाले रमेश गुप्ता की आरा मिल है। आरे के ऊपर ही उनका तीन मंजिला घर भी था। रमेश अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। बुधवार सुबह सवा 4 बजे रमेश को आरे से धुआं निकलते दिखा। वह नीचे आया तो देखा कि आग लकड़ियों की ओर फैलती जा रही थी। उसने दमकल विभाग को सूचित किया। अपने जानकारों को फोन भी किया। फौरन घर में मौजूद सभी सदस्यों को बाहर निकाला। वहीं, आस पड़ोस के लोग भी जमा हो गए। फायर एंड इमरजेंसी विभाग को सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। 5:30 बजे तक दमकल कर्मियों ने आग पर 80 फीसदी काबू पा लिया। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन

Building Collapsed After A Fire Broke Out In talab tillo Jammu City, three firefighters dead
आग लगने के बाद बिल्डिंग ढही - फोटो : संजय गुप्ता
कर्मी आग को बुझाते हुए आरे के अंदर घुस रहे थे। तीन कर्मी रतन चंद, मोहम्मद असलम और विमल रैना आग बुझाते हुए अंदर घुसे ही थे कि आरा मिल के ऊपर बनी इमारत का एक पिलर खिसका। इस पिलर के गिरते दमकल कर्मी बाहर दौड़े, लेकिन तीन कर्मी अंदर ही फंसे रह गए। पिलर के खिसकते ही धमाके के साथ तीन मंजिला इमारत नीचे गिर गई। तीनों कर्मी मलबे में दब गए। धमाके की आवाज और मलबा गिरने से पूरे इलाके में कंपन महसूस की गई। इमारत के गिरते ही चीख पुकार और हाहाकार मच गया। दमकल कर्मी सतपाल व पूरण और पास से गुजर रहे स्थानीय चार अन्य लोग मलबे की चपेट में आने से घायल हो गए। हालांकि घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

 

Building Collapsed After A Fire Broke Out In talab tillo Jammu City, three firefighters dead
आग लगने के बाद बिल्डिंग ढही - फोटो : संजय गुप्ता
दमकल पुलिस को सूचना मिलने के बाद कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। 5:30 बजे तक दमकल कर्मियों ने आग पर 80 फीसदी काबू पा लिया। कर्मी आग को बुझाते हुए आरा के अंदर घुस रहे थे। तीन कर्मी रतन चंद, मोहम्मद असलम और विमल रैना आग बुझाते हुए अंदर घुसे। तभी आरा मिल के ऊपर बनी इमारत का एक पिलर खिसका। इस पिलर के गिरते ही पास खड़े बाकी के दमकल कर्मी बाहर दौड़े, लेकिन तीन कर्मी अंदर फंस गए। पिलर के खिसकते ही एक दम से पूरी तीन मंजिला इमारत एकदम से नीचे गिर गई। जिसमें तीनों कर्मी दब गए। इससे इतना जोर से धमाका हुआ कि पूरा क्षेत्र हिल गया। इमारत के गिरते ही चीख पुकार और हाहाकार मच गया। 

 

Building Collapsed After A Fire Broke Out In talab tillo Jammu City, three firefighters dead
आग लगने के बाद बिल्डिंग ढही - फोटो : संजय गुप्ता
यह हुए घायल 
दमकल कर्मी पूरण सिंह निवासी पलांवाला और सतपाल निवासी सुंदरबनी हादसे में घायल हुए। घायलों में स्थानीय निवासी लोकेश ,अमित, राहिल और गुरप्रीत भी शामिल हैं। 


 

Building Collapsed After A Fire Broke Out In talab tillo Jammu City, three firefighters dead
आग लगने के बाद बिल्डिंग ढही - फोटो : संजय गुप्ता
दिनभर बंद रहा तालाब तिल्लो मार्ग
आरा मिल हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बुधवार दिन भर तालाब तिल्लो सड़क बंद रखी गई। मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ा रहा। 

 

Building Collapsed After A Fire Broke Out In talab tillo Jammu City, three firefighters dead
आग लगने के बाद बिल्डिंग ढही - फोटो : संजय गुप्ता
एसडीआरएफ-एनडीआरएफ भी बुलाई
इमारत गिरने से मची अफरा तफरी के बीच एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया। एसडीआरएफ ने मलबे को हटाकर सबसे पहले दमकल कर्मी विमल का शव निकाला। लेकिन तीन मंजिला इमारत का मलबा होने की वजह से दिक्कतें आने लगीं। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। एनडीआरएफ की टीमें आधुनिक उपकरणों के साथ सुबह 11 बजे मौके पर पहुंची। 12:30 बजे मलबा हटाते समय रतन चंद का शव देखा गया। जिसे बाहर निकाला गया। ठीक 1:45 बजे तीसरे दमकल कर्मी मोहम्मद असलम का शव भी दिखा जिसे जल्द ही बाहर निकाल लिया गया। 

 

Building Collapsed After A Fire Broke Out In talab tillo Jammu City, three firefighters dead
आग लगने के बाद बिल्डिंग ढही - फोटो : संजय गुप्ता
सहकर्मियों ने मलबे में दबते देखे थे तीन साथी
आरा मिल 65 फुट लंबी इमारत में चल रही थी। पिलर गिरने के कुछ ही देर बाद इमारत गिरते समय सहकर्मियों ने अपने तीन साथियों को दबते देखा था। इसी सूचना के आधार पर चिह्नित जगह से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया। जैसे जैसे मलबा हटा तो दबे कर्मियों के शव भी मिलते गए। 

 

Building Collapsed After A Fire Broke Out In talab tillo Jammu City, three firefighters dead
आग लगने के बाद बिल्डिंग ढही - फोटो : संजय गुप्ता
  • सुबह 8 बजे दमकल कर्मी विमल का सबसे पहले शव निकाला
  • दोपहर 12:30 बजे रत्न चंद का शव निकाला गया
  • दोपहर 1:45 मिनट पर मोहम्मद असलम का शव निकाला गया

Building Collapsed After A Fire Broke Out In talab tillo Jammu City, three firefighters dead
आग लगने के बाद बिल्डिंग ढही - फोटो : संजय गुप्ता
तमाम बड़े अफसर मौके पर पहुंचे
इस हादसे की सूचना मिलते ही बड़े अफसर और नेता मौके पर पहुंचे। डीजीपी दिलबाग सिंह, दमकल विभाग के डीजीपी वी के सिंह, मंडलायुक्त संजीव वर्मा, आईजी मुकेश सिंह, डीसी जम्मू सुषमा चौहान, एसएसपी श्रीधर पाटिल, एसपी पीडी नित्य, भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना, पूर्व विधायक सत शर्मा, एडीसी घनश्याम आदि मौके पर पहुंचे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed