{"_id":"6697321dc2e613862b0c1a4b","slug":"doda-encounter-12-soldiers-sacrificed-their-lives-in-attacks-in-jammu-division-in-seven-months-2024-07-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Doda Encounter: जम्मू संभाग में सात माह में हमलों में 12 जवान बलिदान, 10 नागरिक भी मारे गए; पांच आतंकी हुए ढेर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Doda Encounter: जम्मू संभाग में सात माह में हमलों में 12 जवान बलिदान, 10 नागरिक भी मारे गए; पांच आतंकी हुए ढेर
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 17 Jul 2024 09:23 AM IST
विज्ञापन
Doda Encounter
- फोटो : पीटीआई
डोडा जिले के देसा के जंगलों में सोमवार रात भारी हथियारों से लैस आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन, नायक समेत चार जवान बलिदान हो गए। जबकि जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष ग्रुप का एक जवान घायल है। पिछले तीन वर्ष में जम्मू संभाग में यह सातवां बड़ा हमला था। इन सात हमलों में अब तक 32 जवान बलिदान हो चुके हैं। पुंछ के भाटादूड़ियां के जंगलों से निकला आतंक का जिन्न डोडा पहुंच गया है। वहीं, आतंकियों पर कार्रवाई रणनीतिक बैठकों और सर्च ऑपरेशन से आगे नहीं बढ़ पा रही है।
Trending Videos
Security forces
- फोटो : पीटीआई
पूर्व डीजीपी एसपी वैद का कहना है कि आतंकियों पर अब बड़ी और तत्काल कार्रवाई की जरूरत है। जंगलों में छिपे आतंकियों पर कार्रवाई के लिए आधुनिक संचार नेटवर्क, खुफिया तंत्र को मजबूत करने की जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरक्षाबल
- फोटो : एजेंसी
पूर्व मेजर जनरल गोवर्धन सिंह जमवाल कहते हैं कि सुरक्षा एजेंसियां अपने साथ जंगल के हर एक गांव को जोड़ें। खासकर युवाओं और पूर्व सैनिकों को साथ जोड़ें। जम्मू संभाग में तैनात रह चुके स्थानीय पूर्व सैनिकों की मदद लेनी चाहिए। सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ाने से जरूरी है कि आम लोगों को साथ जोड़ा जाए।
सुरक्षाबल
- फोटो : एजेंसी
चमरेल से शुरू हुआ था सिलसिला
वर्ष 2021 में 11 अक्तूबर को पुंछ के डेरा गली चमरेल जंगल में आतंकियों की तलाश में निकली सेना पर घात लगाकर हमला हुआ था। इसमें 5 जवान बलिदान हो गए थे। इसके दो दिन बाद 14 अक्तूबर को इन्हीं आतंकियों की तलाश भाटादूड़ियां के जंगल तक की गई। आतंकी तो नहीं मिले, लेकिन 4 जवान और बलिदान हो गए।
वर्ष 2021 में 11 अक्तूबर को पुंछ के डेरा गली चमरेल जंगल में आतंकियों की तलाश में निकली सेना पर घात लगाकर हमला हुआ था। इसमें 5 जवान बलिदान हो गए थे। इसके दो दिन बाद 14 अक्तूबर को इन्हीं आतंकियों की तलाश भाटादूड़ियां के जंगल तक की गई। आतंकी तो नहीं मिले, लेकिन 4 जवान और बलिदान हो गए।
विज्ञापन
सुरक्षाबल
- फोटो : एजेंसी
दो महीनों तक इन आतंकियों की आसमान और जमीन पर ड्रोन, हेलिकॉप्टर से तलाश की गई। लेकिन एक भी आतंकी का पता नहीं लगा और सर्च ऑपरेशन खत्म हो गया। यह सिलसिला अब तक जारी है।