
{"_id":"5d9661c08ebc3e013a3e46d9","slug":"heavy-rainfall-in-jammu-kashmir-temperature-fall-in-state-blackout-in-jammu","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"70 किमी रफ्तार से चली हवाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जम्मू शहर में ब्लैक आउट, आज कई जगह बारिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
70 किमी रफ्तार से चली हवाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जम्मू शहर में ब्लैक आउट, आज कई जगह बारिश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: Pranjal Dixit
Updated Fri, 04 Oct 2019 02:31 AM IST
विज्ञापन

जम्मू में मौसम
- फोटो : अमर उजाला
मंदिरों के शहर जम्मू में गुरूवार शाम काली घटाएं छाने के साथ चली हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। 70 किलोमीटर प्रति घंटे (34-40 नाट) की रफ्तार से चली हवा ने शहर व आसपास के इलाकों में कई पेड़ उखाड़ दिए। कई घरों और बाहर लगी टिन की छतें उड़ गईं वहीं पार्किंग में खड़े दोपहिया वाहन भी गिर गए।


जम्मू में मौसम
- फोटो : अमर उजाला
दिन में ही छाए अंधेरे के बीच बिजली गुल होने से ब्लैक आउट हो गया। तेज हवाओं के साथ शुरू बारिश देर शाम तक जारी रही। मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर के अनुसार शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

जम्मू में मौसम
- फोटो : अमर उजाला
जम्मू में दोपहर 12 बजे के बाद हल्के बादल छाने लगे थे। शाम चार बजे काली घटाएं छा गईं। देखते-देखते घने बादलों से दिन में रात जैसा अंधेरा हो गया। सड़कों पर वाहनों को हेडलाइट जलानी पड़ीं। इस बीच तेज हवाएं चलने लगीं, जिससे जो यहां था वहीं ठहर गया।

जम्मू में मौसम
- फोटो : अमर उजाला
करीब एक घंटा तेज हवाएं चलती रहीं। इससे शहर के विभिन्न इलाकों में सड़कों पर टहनियां और पेड़ गिर पड़े। कई जगह बिजली के तार टूटकर गिर गए। इसके चलते देर रात तक कई इलाकों में बिजली बंद रही।
विज्ञापन

जम्मू में मौसम
- फोटो : अमर उजाला
जम्मू में 18.8 मिलीमीटर बारिश के साथ दिन का तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री गिरकर 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। संभाग के अन्य जिलों में भी पारे में गिरावट आई है। श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में दिन का तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री गिरकर 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।