{"_id":"5d95f4388ebc3e016025ffdd","slug":"kashmir-latest-photos-of-srinagar-after-article-370-revoked-latest-visuals-of-jammu-kashmir-of-jam","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कश्मीर में जाम जैसे हालात, पटरी पर लौटी घाटी, 60वें दिन कुछ ऐसा है हाल-ए-कश्मीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कश्मीर में जाम जैसे हालात, पटरी पर लौटी घाटी, 60वें दिन कुछ ऐसा है हाल-ए-कश्मीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रीनगर
Published by: Pranjal Dixit
Updated Thu, 03 Oct 2019 06:44 PM IST
विज्ञापन
हाल-ए-कश्मीर
- फोटो : बासित जरगर
कश्मीर घाटी में गुरुवार को स्थिति सामान्य होने के कुछ संकेत दिखे। श्रीनगर की सड़कों पर सुबह भीषण जाम की स्थिति रही और कुछ दुकानें भी खुलीं। अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने के सरकार के निर्णय के बाद दो महीने से बंद स्कूलों को खोलने के प्रयास हालांकि अभी सफल नहीं हुए हैं क्योंकि बच्चे स्कूल जाने से परहेज कर रहे हैं।
Trending Videos
हाल-ए-कश्मीर
- फोटो : बासित जरगर
अधिकारियों ने बताया कि निजी वाहनों का आवागमन बढ़ने के चलते शहर के कई हिस्सों में जाम की स्थिति रही। उन्होंने कहा कि शहर में निजी वाहनों, ऑटो रिक्शा और एक जिले से दूसरे जिले तक जाने वाली कैब के आवागमन में वृद्धि के चलते अतिरिक्त यातायात कर्मियों की तैनाती करनी पड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाल-ए-कश्मीर
- फोटो : बासित जरगर
गुरुवार को शहर के मुख्य बाजार और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे, जबकि कुछ दुकानें पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक खुली रहीं।
हाल-ए-कश्मीर
- फोटो : बासित जरगर
कश्मीर के मंडलायुक्त बसीर खान ने सोमवार को उपायुक्तों और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि घाटी के सभी सरकारी और निजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरुवार तक और महाविद्यालय नौ अक्टूबर तक या इससे पहले खुल जाएं।
विज्ञापन
हाल-ए-कश्मीर
- फोटो : बासित जरगर
अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार विद्यालयों में परिस्थितियां सामान्य करने के पूरे प्रयास कर रही है, लेकिन अधिकतर अभिभावक सुरक्षा कारणों से अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे। अधिकारियों ने कहा कि घाटी में कहीं प्रतिबंध नहीं हैं, लेकिन आतंक प्रभावित क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है।