जम्मू-कश्मीर में मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। जम्मू में पिछले कुछ दिनों से सुबह कोहरे की चादर बिछ रही है तो दिन चढ़ने के साथ दोपहर को तेज धूप तपिश का अहसास करवा रही है। मौसम साफ रहने से प्रदेश में दिन और रात के तापमान में उछाल आया है।
जम्मू-कश्मीर:सुबह घना कोहरा, दोपहर में निकल रही तीखी धूप
संभाग के बनिहाल में दिन का तापमान 18.2, बटोत में 19.1, कटड़ा में 22.8 और भद्रवाह में 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लेह और कारगिल में दिन के मौसम में सुधार हुआ है, लेकिन रात्रि के तापमान में गिरावट जारी है। कश्मीर के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 5-9 डिग्री तक ऊपर चला गया है। श्रीनगर में दिन का तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
स्थान न्यूनतम तापमान
कारगिल - 13.0
लेह - 9.1
पहलगाम - 4.6
गुलमर्ग - 2.4
श्रीनगर - 0.6
यह भी पढ़ें- यूटी बनने के बाद भी आईपीएस और आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त पद भार देकर चलाना पड़ रहा काम