जीएमसी में न्यूक्लियर ओेपीडी शुरू, कैंसर और बीमारियों से पीड़ित लोगों को स्कैनिंग में मिलेगी बेहतर सुविधा
न्यूक्लियर मेडिसिन कैंसर और गैर कैंसर मरीजों के बेहतर चिकित्सा देखभाल और प्रबंधन में महत्वपूर्ण है। इसमें एडवांस परीक्षण में पेट स्कैन, थायराइड स्कैन, बोन स्कैन, किडनी स्कैन आदि के परीक्षण किए जा सकेंगे। इसमें ओपीडी में मरीजों को उचित चिकित्सा सलाह दी जाएगी। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जम्मू में राज्य कैंसर संस्थान का निर्माण जारी है और इसमें 15 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक पेट स्कैन मशीन स्थापित की जानी है।
चिकित्सा देखभाल के लिए भविष्य में प्रशिक्षित न्यूक्लियर मेडिसिन के लिए भर्तियां की जाएंगी। जीएमसी प्रशासन ने हाल ही में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए डायलिसिस सुविधा शुरू की गई थी। इसके साथ पोस्ट कोविड मरीजों के लिए काउंसलिंग और फालोअप क्लीनिक, वार्डों का विस्तारीकरण आदि सुविधाएं विकसित की गई हैं।
चोपड़ा नर्सिंग होम के कार्यों पर मंथन
जीएमसी की प्रिंसिपल डॉ. शशि सूदन की अध्यक्षता में हुई बैठक में चोपड़ा नर्सिंग होम के लिए कार्य योजना पर चर्चा की गई। इसमें फैसला लिया गया कि एक्सईएन मेकैनिकल, सिविल और इलेक्ट्रिकल एक हफ्ते के भीतर इमरजेंसी के लिए डीपीआर देंगे। चोपड़ा नर्सिंग होम को लंबे समय से बंद रखा गया है। एक्सईएन मेकैनिकल ने एसएमजीएस अस्पताल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एसटीपी के लिए डीपीआर सौंपी।
जीएमसी के हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) का विस्तार करने पर जोर दिया गया। इसके साथ मौजूदा इमरजेंसी ब्लॉक को नए इमरजेंसी ब्लॉक के साथ जोड़ने का काम किया जाएगा। बैठक में फैसला लिया गया कि अधिकारियों की टीम विभिन्न अस्पतालों, होस्टल का दौरा कर अतिक्रमण संबंधी मामलों की जानकारी देगी। बैठक में प्रशासक नागेंद्र सिंह जमवाल, अधीक्षक डॉ. दारा सिंह मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- अंतरराज्यीय बसों को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश की अनुमति न देने का मामला पकड़ता जा रहा तूल