सब्सक्राइब करें

Muharram: मोहर्रम के जुलूस में श्रीनगर में फलस्तीनी झंडे लहराए, तिरंगे से जवाब; हजारों अकीदतमंद हुए शामिल

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू कश्मीर Published by: kumar गुलशन कुमार Updated Mon, 15 Jul 2024 12:05 PM IST
सार

तीन दशक बाद लगातार दूसरी बार सोमवार को श्रीनगर शहर में मुहर्रम का जुलूस निकला। हजारों अकीदतमंदों ने इसमें भाग लिया। आठवें मोहर्रम का जुलूस प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी के गुरु बाजार से बुदशाह और एमए रोड होते हुए डल गेट तक निकाला गया।

विज्ञापन
jammu kashmir Muharram 2024 : Shia Muslim mourners took out the eighth Muharram procession in Srinagar
श्रीनगर में मुहर्रम का जुलूस - फोटो : बासित जरगर

जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से मोहर्रम के जुलूस पर तीन दशक से अधिक समय से लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने के बाद सोमवार को लगातार दूसरे वर्ष शिया मुस्लिम समुदाय की ओर से श्रीनगर में जुलूस निकाला गया। हजारों अकीदतमंदों ने इसमें भाग लिया। इस दौरान फलस्तीनी झंडे लहराए गए, जिसका जवाब एक युवक की ओर से तिरंगा फहरा कर दिया गया। जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। इस बीच आजादारों ने एलजी प्रशासन के ऐतिहासिक फैसले की सरहाना की है। आठवें मोहर्रम का जुलूस प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी के गुरु बाजार से बुदशाह और एमए रोड होते हुए डल गेट तक निकाला गया।



शिया मुस्लिम समुदाय के शोक मनाने वालों (आजादारों) ने 8वें मोहर्रम पर गुरु बाजार से सुबह पांच बजे जुलूस निकाला, जो जहांगीर चौक, बडशाह चौक, लाल चौक, एमए रोड से होते हुए डलगेट पर पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान आजादारों को धार्मिक नारे लगाते और हजरत इमाम हुसैन (एएस) की शहादत की याद में मर्सी करते देखा गया। इस बीच जुलूस में शामिल कुछ युवा फलस्तीनी झंडे लहराते नजर आए। लालचौक पर भी फलस्तीन के अलावा हमास और हिजबुल्लाह के समर्थन में नारे लगे। जुलूस को गुरु बाजार से डलगेट तक लालचौक के बीच गुजरने की अनुमति दी गई थी। इसमें शामिल होेने के लिए कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से शिया समुदाय के लोग पहुंचे थे

Trending Videos
jammu kashmir Muharram 2024 : Shia Muslim mourners took out the eighth Muharram procession in Srinagar
श्रीनगर में मुहर्रम का जुलूस - फोटो : बासित जरगर

वली नाम आज़ादार ने कहा, मोहर्रम के जुलूस को पिछले वर्ष पहली बार 1989 के बाद शिया समुदाय को निकालने की अनुमति देना ऐतिहासिक फैसला रहा है। इसे इस बार दोहराया गया। इसका श्रेय शिया-सुनी मुस्लिम समुदाय के आपसी भाईचारे के साथ-साथ विशेष तौर से एलजी प्रशासन को जाता है। प्रशासन द्वारा जुलूस को सुबह 6 बजे से सुबह 8 बजे तक दो घंटे के लिए निकालने की अनुमति दी गई थी। इसलिए निर्धारित मार्गों पर यातायात की आवाजाही को अस्थायी रूप से रोकने का आदेश पहले ही दिया गया था। अन्य वैकल्पिक मार्गों को वाहनों की आवाजाही के लिए खुला रखा गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
jammu kashmir Muharram 2024 : Shia Muslim mourners took out the eighth Muharram procession in Srinagar
श्रीनगर में मुहर्रम का जुलूस - फोटो : बासित जरगर

पुलिस ने आजादारों के लिए जगह-जगह लगाई छबील
जुलूस निकालने के लिए श्रीनगर प्रशासन की ओर से 11 शर्तें रखी गई थीं। इनमें से प्रमुख शर्त यह थी कि जुलूस में न तो राष्ट्र विरोधी नारेबाजी होगी न किसी आतंकी संगठन के समर्थन में नारेबाजी ही। वहीं जुलूस के दौरान आजादारों के लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह छबील भी लगाई गई थी।

jammu kashmir Muharram 2024 : Shia Muslim mourners took out the eighth Muharram procession in Srinagar
श्रीनगर में मुहर्रम का जुलूस - फोटो : बासित जरगर

इस बार पिछले साल से अधिक इंतजाम
जुलूस में मौजूद कश्मीर रेंज के आईजीपी वीके बिरदी ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। ट्रैफिक एडवाइजरी पहले ही जारी की गई थी। 10वें मुहर्रम के लिए भी सुरक्षा के इंतजामों को लेकर तैयारियां की जाएंगी। डिवकॉम वीके बिधूड़ी ने कहा, इस बार पिछले साल से अधिक इंतजाम हैं। सुरक्षा एजेंसियों का बेहतर योगदान है। सब लोगों ने ऐसा माहौल बनाया है। इस मौके पर डीसी बिलाल मोहियुद्दीन भट मौजूद रहे।

विज्ञापन
jammu kashmir Muharram 2024 : Shia Muslim mourners took out the eighth Muharram procession in Srinagar
श्रीनगर में मुहर्रम का जुलूस - फोटो : बासित जरगर

बडगाम के कामरान ने गर्व के साथ फहराया राष्ट्रीय ध्वज
बडगाम के युवक कामरान अली मीर ने कहा, मोहर्रम के जुलूस के दौरान श्रीनगर में गर्व के साथ राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। समर्थन जबरदस्त था। 370 को निरस्त करने से पहले यह संभव नहीं था। यह जुलूस भी अकल्पनीय था। भारत सरकार को धन्यवाद। उन्होंने कहा, मुझे फक्र हो रहा है कि मैंने अपने मुल्क का झंडा फहराया। इमाम हुसैन की शिक्षा है कि अपने वतन से मोहब्बत करें और इंसानियत को अपने दिलों में रखें। हम उनकी इस शिक्षा की पैरवी कर रहे हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed