कुलगाम के वाईके पोरा इलाके में पिछले साल 29 अक्तूबर को आतंकियों ने भारतीय जनता पार्टी के तीन पदाधिकारियों की हत्या कर दी थी। इसमें हमले के कुछ ही दिन बाद खूंखार आतंकी और सेना की टॉप टेन सूची में शामिल और मोस्ट वांटेड सैफुल्लाह मीर को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया गया था। इस हमले को पाकिस्तान के इशारे पर लश्कर-ए-तैयबा और द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के आतंकियों ने अंजाम दिया था। इसी मामले में शनिवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सैफुल्ला के खात्मे के बाद टीआरएफ के आतंकी जहूर अहमद व एक अन्य आतंकी को गिरफ्तार किया गया है।
कश्मीर के तीन भाजपा नेताओं का हत्यारा गिरफ्तार, जानिए कौन था मास्टरमाइंड, बेहद खतरनाक थे उसके इरादे
ऑल्टो कार से आए तीनों आतंकियों ने वाईके पोरा में भाजपा कार्यकर्ताओं की कार पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थी जिसमें तीनों की मौत हो गई थी। हमले में इस्तेमाल गाड़ी को बरामद कर लिया गया था। इसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन में सैफुल्लाह मीर को मार गिराया गया था।
सैफुल्ला ने मई महीने में रियाज नायकू के मारे जाने के बाद हिजबुल की कमान संभाली थी। सैफुल्लाह श्रीनगर में कुछ नागरिकों की हत्या के इरादे से आया था। उसने तीन पुलिसकर्मियों की हत्या की थी। अनुच्छेद 370 हटने के बाद दो ट्रक ड्राइवरों की हत्या में भी शामिल रहा था। कुलगाम में एक सरपंच पर हमले में भी शामिल था, लेकिन वह बच गया। उसने 9 लोगों की हत्या की थी। कई सैन्य प्रतिष्ठानों समेत दर्जनभर आतंकी वारदातों में वह शामिल रहा था।
इस ऑपरेशन से ठीक दो दिन पहले से सैफुल्लाह की मूवमेंट को ट्रैक किया जा रहा था। अनंतनाग पुलिस ने भी इस बारे में इनपुट शेयर किया था। वह कुछ और नागरिकों की हत्या और सुरक्षा बलों के ठिकानों पर हमले की साजिश रच रहा था। इसी के लिए सैफुल्लाह श्रीनगर आया था।
वहीं शनिवार को टीआरएफ (द रेसिस्टेंस फोर्स) के आतंकवादी जहूर अहमद राथर व एक अन्य आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकियों को जम्मू संभाग के सांबा जिले से गिरफ्तार किया गया है। कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने 12 और 13 फरवरी की रात को सांबा जिले से टीआरएफ के आतंकवादी जहूर अहमद राथर उर्फ साहिल उर्फ खालिद व एक अन्य आतंकी को गिरफ्तार किया है।