{"_id":"5f41fdb8dc749f42da442bc5","slug":"indian-railway-nfr-act-apprentice-recruitment-4499-posts-vacant-sarkari-naukri","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"इंडियन रेलवे में लगभग 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
इंडियन रेलवे में लगभग 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: Garima Garg
Updated Sun, 23 Aug 2020 12:11 PM IST
विज्ञापन
jobs
Indian Railway (NFR) Act Apprentice Recruitment 2020: रेलवे में नौकरी के लिए मौका सामने आया हैं। बता दें कि रेलवे में बंपर भर्तियां होने जा रही हैं। नॉर्थ फ्रंटीयर रेलवे (NFR) ने एक्ट अप्रेंटिस के हजारों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ये भर्तियां 10वीं पास के लिए हो रही हैं। आवेदक पंजीकरण करने से पहले रेलवे की आधिकारक वेबसाइट या इस खबर में आगे दी गई नोटिफिकेशन डाउनलोड कर उसे पढ़ें। साथ ही आप अब घर बैठे करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी सिर्फ Safalta.com पर। नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड देखें...
Trending Videos
- फोटो : getty
पदों का विवरण-
पद का नाम - एक्ट अप्रेंटिस
पदों की कुल संख्या - 4499
पद का नाम पदों की संख्या
कटिहार और टीडीएच वर्कशॉप - 970 पद
अलीपुरद्वार - 493 पद
रंगिया - 435 पद
लुमडिंग और एसएंडटी वर्कशॉप - 1302 पद
तिनसुकिया - 484 पद
न्यू बोंगेगांव वर्कशॉप - 539 पद
डिब्रूगढ़ वर्कशॉप - 276 पद
पद का नाम - एक्ट अप्रेंटिस
पदों की कुल संख्या - 4499
पद का नाम पदों की संख्या
कटिहार और टीडीएच वर्कशॉप - 970 पद
अलीपुरद्वार - 493 पद
रंगिया - 435 पद
लुमडिंग और एसएंडटी वर्कशॉप - 1302 पद
तिनसुकिया - 484 पद
न्यू बोंगेगांव वर्कशॉप - 539 पद
डिब्रूगढ़ वर्कशॉप - 276 पद
विज्ञापन
विज्ञापन
JOB
आवेदन की जानकारी-
बता दें कि उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
महत्वपूर्ण तिथि-
आवेदन करने की प्रक्रिया- 16 अगस्त 2020
आवेदन करने की अंतिम तारीख - 15 सितंबर, 2020
बता दें कि उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
महत्वपूर्ण तिथि-
आवेदन करने की प्रक्रिया- 16 अगस्त 2020
आवेदन करने की अंतिम तारीख - 15 सितंबर, 2020
job
पदों पर आवेदन शुल्क-
सामान्य व ओबीसी वर्ग-100 रुपये।
महिलाओं व अन्य सभी वर्गों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
ऐसे करें आवेदन शुल्क का भुगतान-
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई चालान के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
सामान्य व ओबीसी वर्ग-100 रुपये।
महिलाओं व अन्य सभी वर्गों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
ऐसे करें आवेदन शुल्क का भुगतान-
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई चालान के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन
job
आयु सीमा (1 जनवरी 2020)-
उम्मीदवारों के लिए पदों पर न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तय की गई है। बता दें कि आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
ये भी पढ़ें- NABARD ने कई रिक्त पदों के लिए निकाली हैं भर्तियां, 23 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन
उम्मीदवारों के लिए पदों पर न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तय की गई है। बता दें कि आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
ये भी पढ़ें- NABARD ने कई रिक्त पदों के लिए निकाली हैं भर्तियां, 23 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन