सब्सक्राइब करें

सरकारी नौकरियां : 8वीं पास से लेकर स्नातकों के लिए टॉप पांच भर्तियां, मिलेगी लाखों तक की सैलरी

जॉब डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Thu, 27 May 2021 01:29 PM IST
सार

इन भर्तियों में केंद्र सरकार के मंत्रालय, एनटीपीसी, जीवन बीमा निगम के उपक्रम, रेल मंत्रालय के उपक्रमों और शिक्षा एवं आंगनबाड़ी स्तर की नौकरियों की जानकारी दी गई है।

विज्ञापन
top five govt jobs of 2021 in india apply for sarkari naukri with best salary jobs in india
नौकरियां - फोटो : अमर उजाला

कोरोना महामारी के इस भयावह दौर में नौकरी की अहमियत सबको अच्छे से समझ आ गई है। सबकी पहली ख्वाहिश सरकारी नौकरी पाने की होती है। किसी बात का इंतजार है तो वह है वक्त पर सही और सटीक जानकारी एवं मार्गदर्शन मिलने का। यहां अमर उजाला डॉट कॉम पर हम आपको इस खबर में 05 बड़ी सरकारी नौकरियों और भर्ती परीक्षाओं के बारे में बताने वाले हैं, जहां लाखों तक की सैलरी मिलेगी।


इनमें से कई के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी तो कुछ के लिए आवेदन जल्द प्रारंभ होने वाले हैं। वहीं, कुछ ऐसी हैं जिनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि भी नजदीक आ गई है। इन भर्तियों में केंद्र सरकार के मंत्रालय, एनटीपीसी, जीवन बीमा निगम के उपक्रम, रेल मंत्रालय के उपक्रमों और शिक्षा एवं आंगनबाड़ी स्तर की नौकरियों की जानकारी दी गई है।
इनमें कुछ ऐसी हैं जहां आठवीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं तो कुछ ऐसी हैं जिनमें स्नातक पास होना भी जरूरी है। तो फिर देर किस बात की तुरंत आगे कि स्लाइड पढ़ें और अपने योग्यता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ सरकारी नौकरियों के लिए आज ही आवेदन करें ...  

Trending Videos
top five govt jobs of 2021 in india apply for sarkari naukri with best salary jobs in india
एनटीपीसी भर्ती 2021 - फोटो : सोशल मीडिया

एनटीपीसी भर्ती : 300 पदों के लिए निकाली रिक्तियां 
सरकारी नौकरी पाने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन खबर है। भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में बड़े स्तर पर भर्ती शुरू हो गई है। ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन यानी एनटीपीसी की ओर से कार्यकारी प्रशिक्षुओं के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके तहत इंजीनियरिंग क्षेत्र के युवाओं को एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी। एनटीपीसी लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 280 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यहां एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों पर भर्ती गेट 2021 स्कोर के जरिए की जाएगी। एनटीपीसी भर्ती की पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरणों के लिए यहां क्लिक करें।  
 

विज्ञापन
विज्ञापन
top five govt jobs of 2021 in india apply for sarkari naukri with best salary jobs in india
सरकारी नौकरियां, जहां मिलेगी लाखों की सैलरी - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

वित्त मंत्रालय : मिल रहीं 24 लाख रुपये वेतन वाली नौकरियां 
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में 24 लाख रुपये तक के सालाना पैकेज पर नौकरियां मिल रहीं हैं। दरअसल, मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस ने रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार और रिकवरी ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।वित्त मंत्रालय में रिक्त 53 पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
आवेदन के लिए 07 जून, 2021 अंतिम तिथि है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट finmin.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, वेतन आदि के लिए उम्मीदवार यहां क्लिक कर सकते हैं। 
 

top five govt jobs of 2021 in india apply for sarkari naukri with best salary jobs in india
रेलवे में बंपर भर्ती - फोटो : Amar Ujala Graphics

रेलवे में 3591 पदों पर नौकरी का सुनहरा मौका
रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। पश्चिमी रेलवे, मुंबई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर अप्रेंटिस के 3591 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अधिसूचना के मुताबिक 25 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इन पदों पर 60 हजार रुपये तक की तनख्वाह मिलेगी।
इच्छुक अभ्यर्थी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrc-wr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति मुंबई, अहमदाबाद, वडोदरा, रतलाम सहित 13 डिवीजन में इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, पेंटर आदि के पदों पर की जाएगी। इस नौकरी से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, पदों का विवरण, वेतन आदि के लिए अभ्यर्थी यहां क्लिक कर सकते हैं।   
 

विज्ञापन
top five govt jobs of 2021 in india apply for sarkari naukri with best salary jobs in india
नौकरियां - फोटो : अमर उजाला

महिला और बाल विकास विभाग में सीधे मिल रही हैं नौकरियां 
महिला और बाल विकास विभाग (WCD) कर्नाटक सरकार के तहत चामराजनगर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायक के पदों पद भर्ती शुरू हुई है। महिला और बाल विकास विभाग ने इस सीधी भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार महिला और बाल विकास विभाग (WCD), चामराजनगर के इन पदों के आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट anganwadirecruit.kar.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है।  इस भर्ती के लिए कुल पदों की संख्या 223 है। इसमें आठवीं से लेकर 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, वेतन आदि के लिए उम्मीदवार यहां क्लिक कर सकते हैं।  
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed