APJ Abdul Kalam Birth Anniversary: भारत के 11वें राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती आज यानी हर साल 15 अक्तूबर को मनाई जाती है। डॉ. कलाम का पूरा जीवन ही आदर्श और प्रेरणा स्त्रोत है। कलाम साहब को मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है। रामेश्वरम में जन्में कलाम बचपन में पायलट बनना चाहते थे लेकिन पारिवारिक कारणों के कारण यह संभव न हो पाया। निराश होकर वह ऋषिकेश चले गए, जहां उनकी मुलाकात स्वामी शिवानंद से हुई। स्वामी शिवानंद के मार्गदर्शन में कलाम साहब ने वैज्ञानिक बनने की राह तलाश ली और पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन किया। डा. कलाम का मिसाइल प्रोग्राम में भारत के अग्रणी देशों में शामिल होने के पीछे बड़ा योगदान रहा। डॉ. अब्दुल कलाम के जन्मदिन को छात्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है। वह छात्रों, करोड़ों युवाओं के लिए मिसाल बन गए हैं। जयंती के मौके पर पढ़ें डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के अनमोल विचार।
APJ Abdul Kalam Birth Anniversary: मिसाइल मैन डॉ. अब्दुल कलाम के अनमोल विचार, सफलता की देते हैं प्रेरणा
इंतजार करने वालों को केवल उतना मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम