सब्सक्राइब करें

Riva Kishan: रवि किशन को तो सब जानते हैं, पर क्या आपने उनकी बेटी के स्टाइलिश लुक्स देखे ?

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Fri, 21 Nov 2025 01:45 PM IST
सार

Ravi Kishan Daughter Riva Kishan Stylish Looks: रवि किशन को तो हर कोई जानता है। पर, क्या आपने उनकी बेटी रीवा किशन को देखा है ? अगर नहीं तो यहां हम आपको उनकी स्टाइलिश और खूबसूरत तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं। 

विज्ञापन
Ravi Kishan Daughter Riva Kishan Stylish Looks Perfect for Party
Riva Kishan - फोटो : instagram

Ravi Kishan Daughter Riva Kishan Stylish Looks: रवि किशन की बेटी रीवा किशन अब अपने आप में एक चर्चित नाम बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय रीवा ने अपने अभिनय और स्टाइलिश अंदाज से फैंस का ध्यान खींचा है।



अपने पिता रवि किशन के नक्शे कदमों पर चलते हुए रीवा ने हीरोइन बनने का रास्ता चुना। ऐसे में वो अक्सर कई इवेंट्स में अपने परिवार के साथ नजर आती हैं। इन इवेंट्स में उनका स्टाइलिश रूप सबको आकर्षित करता है, वहीं हर अपियरेंस में उनकी सादगी भी झलकती है।

रीवा किशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं और फैंस उनके लुक और फैशन सेंस की तारीफ करते हैं। उनके आउटफिट्स, हेयरस्टाइल और सहजता का मिश्रण उन्हें एक युवा फैशन आइकॉन बनाता है। इसी के चलते इस लेख में हम रीवा किशन के सबसे स्टाइलिश और खूबसूरत लुक्स पर विस्तार से चर्चा करेंगे, ताकि युवा लड़कियां उनके लुक्स से टिप्स ले सकें। 

Trending Videos
Ravi Kishan Daughter Riva Kishan Stylish Looks Perfect for Party
पहला लुक - फोटो : instagram
पहला लुक

रीवा को अक्सर इस तरह का अनारकली सूट पहने देखा जाता है। उनके पास चिकनकारी सूट का काफी अच्छा कलेक्शन है। सफेद रंग के आउटफिट उनपर जचते भी खूब ज्यादा हैं। इसलिए वो अक्सर सफेद रंग के सूट में दिखाई देती हैं। इस तरह का चिकनकारी सूट आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Ravi Kishan Daughter Riva Kishan Stylish Looks Perfect for Party
दूसरा लुक - फोटो : instagram
दूसरा लुक

रीवा के दूसरे लुक पर नजर डालें तो पीले रंग की इस फ्लोर लेंथ ड्रेस में वो बेहद ही खूबसूरत लग रहीं हैं। अपने इस लुक के साथ उन्होंन बालों को कर्ल करके खुला रखा है। खुले बालों की वजह से उनकी खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं। विंग्ड आईलाइनर की वजह से उनका लुक और भी कमाल का लग रहा है। 
Ravi Kishan Daughter Riva Kishan Stylish Looks Perfect for Party
तीसरा लुक - फोटो : instagram
तीसरा लुक

बॉडीकॉन ड्रेसेस को किस तरह से स्टाइलिश अंदाज में कैरी करना है इसके लिए भी आप रीवा के लुक से टिप्स ले सकती हैं। बेज रंग की इस बॉडीकॉन ड्रेस में उनका लुक कमाल का लग रहा है। इसके साथ भी उन्होंने बालों को खुला रखा हैं। 
विज्ञापन
Ravi Kishan Daughter Riva Kishan Stylish Looks Perfect for Party
चौथा लुक - फोटो : instagram
चौथा लुक

इस तरह का डेनिम स्कर्ट लुक जेन जी लड़कियों का पसंदीदा है। ब्लू रंग की डेनिम स्कर्ट के साथ उन्होंने सफेद रंग की ओवर साइज शर्ट पहनी है। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने सफेद रंग के ही जूते पहने हैं, जिस वजह से उनका लुक कमाल का लग रहा है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed