सब्सक्राइब करें

सर्दियों में की जाने वाली इन गलतियों से हमेशा के लिए हो जाते हैं बाल खराब

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: तेजस्वी मेहता Updated Sun, 20 Dec 2020 04:51 PM IST
विज्ञापन
do not do this hair care mistakes in winter season in hindi
कई सारे लोगों के इस मौसम में खूब बाल झड़ते हैं - फोटो : Social Media

सर्दियों में सर्द हवाओं के कारण त्वचा रूखी होने लगती है। त्वचा के साथ ही ठंडी हवाओं का प्रभाव बालों पर भी पड़ता है। बाल बेजान दिखने लगते हैं। कई सारे लोगों के तो इस मौसम में खूब सारे बाल भी झड़ते हैं। कई बार बालों के खराब होने का कारण उनका ध्यान न रख पाना नहीं होता है बल्कि हमारे द्वारा की गई छोटी- मोटी गलतियों से भी हम बालों के साथ अन्याय कर देते हैं। उदाहरण के लिए जब हम नहाकर निकलते हैं और बालों को टॉवेल से लंबे समय तक ऐसे ही बांधकर सूखने के लिए छोड़ देते हैं तो हम उन्हें टूटने के लिए खुद से अनुमति दे देते हैं क्योंकि गीले बाल यदि जरा सा भी खींचाते हैं तो वे फौरान टूट जाते हैं। अगली स्लाइड्स से जानिए कि हमारे द्वारा की जाने वाली किन गलतियों से बाल हमेशा के लिए हो जाते हैं खराब।  

 

 

 

Trending Videos
do not do this hair care mistakes in winter season in hindi
तौलिये से गीले बालों को सूखाने पर वे झड़ने लगते हैं - फोटो : Social media

तौलिये से बालों को सुखाना
सर्दी के मौसम में यदि आप सोचते हैं कि फटाफट से बालों को तौलिये से सूखा लिया जाए ताकि आपको सर्दी न लगे तो आप आपने बालों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। तौलिये से गीले बालों को सूखाने पर वे झड़ने लगते हैं इसलिए बालों को किसी सूती कपड़े से सूखाएं। पहले कपड़े से धीरे-धीरे से बालों को दबाएं ताकि सारा पानी बाहर निकल जाए और फिर उन्हें हल्के हाथों से पोंछ लें। ऐसा करने से एक भी बाल नहीं झड़ेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
do not do this hair care mistakes in winter season in hindi
ऐसा करने से बाल हेयर लाइन से निकलने लगते हैं - फोटो : social media

ऊंची चोटी बनाना
यदि सर्दियों में बालों को न धोने की वजह से आप अधिकतर हाई पोनी या टाइट चोटी के रूप में बांधकर रखती हैं तो यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है क्योंकि ऐसा करने से बाल हेयर लाइन से निकलने लगते हैं। इस स्थिति में आपको बाल निकलते हुए भी नहीं दिखेंगे और वे निकल भी जाएंगे। थोड़े दिन बाद आपको खुद से ही आपका आगे का करम चौड़ा दिखने लगेगा। 

do not do this hair care mistakes in winter season in hindi
गीले बालों को पहली बार मोटे दांत वाले कंघी से ही सुलझाएं - फोटो : सोशल मीडिया

गलत कंघी का इस्तेमाल
यदि आप घुंघराले बालों को बारीक दांत वाली कंघी से सुलझाएंगे तो आप खुद के बालों की जड़ों को कमजोर करेंगे और यदि यही प्रक्रिया पूरी सर्दी चलती रही तो इसमें कोई दो राय नहीं कि सर्दियों के अंत तक आप आधे से ज्यादा बालों को खो दें। यदि आपके बाल सिल्की है तब भी गीले बालों को पहली बार मोटे दांत वाले कंघी से ही सुलझाएं। बालों को संवारने के लिए जरूर आप पतले दांत वाली कंघी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विज्ञापन
do not do this hair care mistakes in winter season in hindi
बालों का घनापन बिल्कुल कम हो जाएगा - फोटो : pixa

हेयर कंडिशनर का उपयोग
यदि सर्दियों में आप बार- बार हेयर कंडिशनर का उपयोग करते हैं तब तो बालों का घनापन बिल्कुल कम हो जाएगा। बाल बहुत जल्दी पतले दिखने लगेंगे और आपको यह महसूस होगा कि सर्दियों में तो वैसे ही बालों के ज्यादा न धूल पाने के कारण उनमें तेल रहता है, इस वजह से वे ऐसे दिख रहे हैं। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है, गर्मियों में भी यह ऐसे ही दिखेंगे इसलिए हेयर कंडिशनर का उपयोग करना कम कर दें। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed