सब्सक्राइब करें

Alert: एआई से पूछकर ली दवा, शरीर में हो गया खतरनाक रिएक्शन! जानिए बिना प्रस्क्रिप्शन दवाएं लेना कितना खतरनाक

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Sat, 31 Jan 2026 07:06 PM IST
सार

दिल्ली का एक व्यक्ति मेडिकल सुपरविजन के बिना एआई चैटबॉट की सलाह पर दवा लेने के बाद गंभीर रूप से बीमार हो गया। स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को बिना डॉक्टरी सलाह के कोई भी दवा न लेने की सलाह देते रहे हैं।

विज्ञापन
AI-Advised HIV Preventive Drug side effect what is Stevens-Johnson syndrome he developed
आईसीयू में भर्ती मरीज (सांकेतिक) - फोटो : Adobe stock photos

क्या आप भी अक्सर मोबाइल से देखकर या एआई चैटबॉट से पूछकर कोई भी दवा ले लेते हैं? अगर हां तो सावधान हो जाइए, ये आदत न सिर्फ गंभीर समस्याओं का कारण बन सकती है बल्कि कुछ स्थितियों में जानलेवा तक भी हो सकती है। एक ऐसा ही मामला दिल्ली से सामने आया है जहां 45 साल के एक व्यक्ति ने एआई चैटबॉट से सलाह लेने के बाद बिना प्रिस्क्रिप्शन के एचआईवी पोस्ट-एक्सपोजर दवा ले ली। इस दवा का उसे गंभीर रिएक्शन हो गया और व्यक्ति को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ गया।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक व्यक्ति को डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दवाओं के रिएक्शन के कारण उसे  स्टीवंस-जॉनसन सिंड्रोम नाम की समस्या हो गई है, जो  जानलेवा ड्रग रिएक्शन है।

इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार, बिना किसी क्लिनिकल जांच या फॉलो-अप के एचआईवी पोस्ट-एक्सपोजर दवाओं का कोर्स लेने के बाद व्यक्ति को गंभीर रिएक्शन हो गया है। मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है।

Trending Videos
AI-Advised HIV Preventive Drug side effect what is Stevens-Johnson syndrome he developed
बिना प्रिस्क्रिप्शन दवाएं लेना खतरनाक - फोटो : Freepik.com

बिना प्रिस्क्रिप्शन एआई की सलाह पर दवा लेना पड़ा भारी

डॉक्टर्स की टीम इस बात को लेकर भी हैरान है कि बिना प्रिस्क्रिप्शन के मरीज को ये दवाएं मेडिकल स्टोर से कैसे मिल गईं? जबकि इस तरह की दवाएं अब रूटीन में प्रिस्क्राइब भी नहीं की जाती हैं। 

डॉक्टर ने कहा, मरीज ने जो दवाएं ली हैं, वे अब डॉक्टर नहीं दे रहे हैं क्योंकि इलाज के प्रोटोकॉल बदल गए हैं। नेशनल गाइडलाइंस के तहत, एचआईवी पोस्ट-एक्सपोजर दवाओं की खास मॉनिटरिंग की जाती है, इसे कई तरह के फॉलो-अप और विशेष जरूरत की स्थिति में ही दिया जाना चाहिए। 

विशेषज्ञ चेतावनी देते हैं कि एंटीरेट्रोवायरल दवाओं का बिना देखरेख के इस्तेमाल जानलेवा रिएक्शन, अंगों के फेलियर और क्रॉनिक जटिलताओं को ट्रिगर कर सकता है। लोगों की मेडिकल सलाह के लिए मोबाइल और एआई पर निर्भरता गंभीर समस्याओं का कारण भी बन सकती है, जोकि इस मामले में देखा गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
AI-Advised HIV Preventive Drug side effect what is Stevens-Johnson syndrome he developed
स्टीवंस-जॉनसन सिंड्रोम की समस्या - फोटो : Freepik.com

क्या है स्टीवंस-जॉनसन सिंड्रोम?

दवा लेने के बाद व्यक्ति को स्टीवंस-जॉनसन सिंड्रोम नामक समस्या हो गई है जो त्वचा और म्यूकस मेम्ब्रेन की एक दुर्लभ और गंभीर बीमारी है। यह आमतौर पर दवा के रिएक्शन से होती है, जो फ्लू जैसे लक्षणों से शुरू होती है जिसके बाद दर्दनाक रैशज हो सकते हैं, कई बार छाले तक पड़ जाते हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ स्टीवंस-जॉनसन सिंड्रोम को मेडिकल इमरजेंसी मानते हैं जिसमें मरीजों को समय रहते अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी होता है। कई बार इस समस्या को ठीक होने में हफ्तों से लेकर महीनों तक का समय भी लग सकता है।  

स्टीवंस-जॉनसन सिंड्रोम के कारण कई मरीजों में गंभीर रूप टॉक्सिक एपिडर्मल नेक्रोलिसिस की दिक्कत भी हो जाती है, इसमें 30% से ज्यादा त्वचा की सतह और म्यूकस मेम्ब्रेन को गंभीर नुकसान हो सकता है।

एचआईवी संक्रमण वाले लोगों में, स्टीवंस-जॉनसन सिंड्रोम होने का खतरा आम लोगों की तुलना में लगभग 100 गुना ज्यादा होता है।

AI-Advised HIV Preventive Drug side effect what is Stevens-Johnson syndrome he developed
बिना डॉक्टर के सलाह के न लें कोई दवा - फोटो : Adobe Stock Images

बिना प्रिस्क्रिप्शन कोई भी दवा लेना खतरनाक

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, किसी भी बीमारी में, चाहे वो हल्का सर्दी-जुकाम ही क्यों न हो बिना डॉक्टरी सलाह के खुद से कोई भी दवा नहीं लेनी चाहिए।

डॉक्टर कहते हैं, एआई टूल या मोबाइल सामान्य जानकारी दे सकते हैं, लेकिन इसे डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं माना जा सकता है। अब समय आ गया है कि देश ऐसे स्टैंडर्ड अपनाए जाएं जो ऑनलाइन एआई प्लेटफॉर्म को सीधे स्वास्थ्य संबंधी कामों के लिए इस्तेमाल होने से रोकें।

बिना प्रिस्क्रिप्शन कोई भी दवा लेना खतरनाक होता है क्योंकि हर दवा, हर व्यक्ति के शरीर पर अलग-अलग तरह से असर करती है। यह असर उम्र, वजन, पहले से मौजूद बीमारियों और दूसरी चल रही दवाओं पर निर्भर करता है। डॉक्टर इन सभी बातों को ध्यान में रखकर दवा लिखते हैं, जबकि खुद से ली गई दवा शरीर में गलत रिएक्शन कर सकती हैं। 

विज्ञापन
AI-Advised HIV Preventive Drug side effect what is Stevens-Johnson syndrome he developed
दवाओं के इस्तेमाल को लेकर सावधानी जरूरी - फोटो : Freepik.com

खुद से दवा लेना हो सकता है नुकसानदायक

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, बिना डॉक्टर की सलाह दवा लेने से गलत डोज का जोखिम भी बढ़ जाता है। 

  • दर्द निवारक, एंटीबायोटिक, नींद की दवाएं और हार्मोनल दवाएं गलत मात्रा में लेने पर शरीर के लिए बेहद नुकसानदेह साबित हो सकती हैं।
  • सेल्फ मेडिकेशन से कई बार बीमारियां छिप भी सकती है। कई बार दवा लक्षणों को दबा देती है, लेकिन असली बीमारी अंदर ही अंदर बढ़ती रहती है। इससे सही समय पर सही इलाज नहीं मिल पाता और बाद में बीमारी गंभीर रूप ले सकती है।
  • किसी भी बीमारी में हमेशा योग्य डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवा लें। वे आपकी सेहत का पूरा फॉलो-अप करने के बाद ही जरूरत के अनुसार दवाएं देते हैं।



---------------------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed