सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Rose Plant Care Tips Ghar Par Gulab Ka Paudha Kaise Lagaye in hindi

Gardening Tips: बिना माली ऐसे उगाएं गुलाब, हर टहनी पर खिलेंगे फूल

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 31 Jan 2026 10:31 AM IST
विज्ञापन
सार

Rose Plant Care Tips: घर पर गुलाब का पौधा उगाना और गमले में फूलों को गुलजार करना आसान है। बस गुलाब का पौधा लगाने के लिए देसी तरीका अपनाएं। यहां गमले में गुलाब खिलाने के लिए कुछ गार्डनिंग टिप्स बताए जा रहे हैं।

Rose Plant Care Tips Ghar Par Gulab Ka Paudha Kaise Lagaye in hindi
गुलाब - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वैलेंटाइन सप्ताह का पहला दिन रोज डे होता है। इस दिन लोग अपने प्रिय को गुलाब देते हैं। 7 जनवरी को रोज डे मनाया जाता है। एक गुलाब का फूल कई भावनाओं की अभिव्यक्ति करता है, सिर्फ फूल के रंग के आधार पर। गुलाब के महत्व को समझते हुए ही बाजारों में फूल का दाम भी अधिक होता है, खासकर वैलेंटाइन सप्ताह में दाम बढ़ जाता है। लेकिन अगर आप घर पर ही गुलाब का पौधा लगा लें तो सिर्फ वैलेंटाइन डे ही नहीं, किसी भी मौके पर अपने प्रिय को गुलाब दे सकते हैं।

Trending Videos


लोगों का मानना है कि गुलाब उगाने के लिए माली चाहिए, खास मिट्टी चाहिए और महंगे खाद-दवाइयों की ज़रूरत पड़ती है। सच यह है कि गुलाब उतना नखरीला नहीं जितना हम मान लेते हैं। कुछ देसी तरीके हैं जिन्हें अपनाकर बिना माली भी आपका गमला गुलाबों से भर सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


गुलाब मेहनत नहीं, नियम मांगता है। अगर आप समय पर धूप, सीमित पानी और देसी खाद देते हैं तो बिना माली भी आपका गमला फूलों से भर उठेगा। यहां गुलाब उगाने का तरीका दिया जा रहा है, जो आम घरों, छत या बालकनी पर गुलाब का पौधा लगाने, फूल खिलाने के लिए बिल्कुल मुफीद है। 


बिना माली घर पर गुलाब का पौधा लगाने का सही तरीका


सही पौधा चुनना सबसे पहला नियम

  • नर्सरी से कलमी गुलाब या पहले से तैयार पौधा लें।
  • बीज से गुलाब उगाना समय और धैर्य दोनों की परीक्षा लेता है।
  • देसी, मिनी या सदाबहार किस्में घर के लिए बेहतर रहती हैं।


गमला ऐसा हो कि जड़ें सांस ले सकें

  • गुलाब को गहरा गमला चाहिए, कम से कम 10–12 इंच।
  • नीचे छेद ज़रूरी है, वरना पानी रुकेगा और जड़ें सड़ेंगी।
  • सीमेंट या मिट्टी का गमला सबसे बेहतर माना जाता है।


मिट्टी का देसी नुस्खा

महंगी पॉटिंग मिक्स भूल जाइए। यह मिश्रण अपनाइए, 

  • 40% बगीचे की सामान्य मिट्टी
  • 30% गोबर की सड़ी खाद या वर्मी कम्पोस्ट
  • 20% नदी की रेत
  • 10% नीम खली, जिससे कीड़े नहीं लगेंगे।


रोपाई का सही तरीका

  • गमले में पहले कंकड़ या टूटी ईंट डालें
  • फिर मिट्टी भरें
  • पौधे को सीधा रखें, जड़ें न मोड़ें
  • हल्का दबाकर पानी दें

रोपाई के बाद 2-3 दिन सीधी धूप न दें।


धूप और हवा, गुलाब की असली ज़रूरत

  • गुलाब को रोज कम से कम 5-6 घंटे धूप चाहिए।
  • बालकनी, छत या खिड़की के पास खुली जगह सबसे सही है।


पानी देने का नियम याद रखिए

  • रोज नहीं, जरूरत के हिसाब से पानी दें
  • ऊपर की मिट्टी सूखी लगे तभी पानी दें
  • पत्तियों पर पानी डालने से बचें

ज़्यादा पानी गुलाब का सबसे बड़ा दुश्मन है।


फूल लाने के लिए देसी खाद 

हर 15 दिन में, 

  • सरसों की खली भिगोकर पानी दें या
  • छाछ और पानी (1:5 अनुपात)
  • केले के छिलके की खाद

इससे कलियां ज़्यादा आएंगी और फूल बड़े होंगे।


छंटाई से मत डरिए

  • फूल मुरझाएं तो तुरंत काट दें।
  • सर्दियों के अंत में हल्की छंटाई ज़रूरी है।
  • यहीं से नई टहनियां और ढेर सारे फूल आते हैं।


कीड़े-बीमारी से देसी सुरक्षा

  • नीम तेल और पानी के मिश्रण को हफ्ते में 1 बार स्प्रे करें।
  • साबुन का हल्का घोल एफिड्स के लिए स्प्रे करें


क्योंकि केमिकल स्प्रे से गुलाब की जान जाती है, फूल नहीं बढ़ते।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed