सब्सक्राइब करें

Valentine Day Travel Plan: वैलेंटाइन डे पर कपल ट्रिप? ये प्लान बना लिया तो पछतावा नहीं होगा

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 31 Jan 2026 12:00 PM IST
सार

valentine vacation ideas: valentine vacation ideas: वैलेंटाइन डे पर अगर कपल सफर पर जाने की योजना बना रहे हैं तो कुछ बातों का खास ध्यान रखें ताकि यात्रा के दौरान युगल एक दूसरे के और करीब आ सके।

विज्ञापन
Valentines Day 2026 Couple Travel Plan In India Romantic Getaway
वैलेंटाइन डे ट्रिप प्लान - फोटो : Instagram

वैलेंटाइन डे सिर्फ़ गुलाब, चॉकलेट और डिनर डेट तक सीमित कर देना एक तरह की नाइंसाफी है। प्यार को समय चाहिए, जगह चाहिए और कभी-कभी सफर भी चाहिए। पार्टनर के साथ किया गया एक छोटा सा ट्रिप रिश्ते को वो गहराई देता है, जो रोज़मर्रा की भागदौड़ में खो जाती है। साथ बिताए पलों से यादें बनती हैं और सही प्लान हो तो वैलेंटाइन ट्रिप जिंदगी भर याद रह जाती है। अगर आप इस वैलेंटाइन डे पर पार्टनर संग सफर का मन बना रहे हैं, तो इस लेख में बताया जा रहा वैलेंटाइन डे प्लान आपके काम आएगा।



वैलेंटाइन ट्रिप प्लान करने से पहले ये तय कर लें

सबसे जरूरी है कि अगर वैलेंटाइन डे पर ट्रिप की योजना बना रहे हैं तो अपने पार्टनर से बात किए बिना कोई प्लानिंग न करें। उनके समय, पसंद और चुनाव के आधार पर तय करें कि,

  • बजट कितना है
  • शांति चाहिए या एडवेंचर
  • पहाड़, समुद्र या शहर कहां जा सकते हैं?
Trending Videos
Valentines Day 2026 Couple Travel Plan In India Romantic Getaway
वैलेंटाइन डे ट्रिप प्लान - फोटो : Adobe

डेस्टिनेशन ऐसा चुनें जहां भीड़ कम हो

वैलेंटाइन पर गोवा, मनाली, उदयपुर जैसे नाम आकर्षक लगते हैं, लेकिन हकीकत में ये भीड़ और महंगाई का मेल बन जाते हैं। आप ऐसी जगहों का चयन करें जहां भीड़ कम हो। जैसे,

पहाड़

पहाड़ देखना है तो लैंसडाउन, कौसानी, तीर्थन वैली जाएं।

समुद्र

बीच पर वैलेंटाइन डे मनाना चाहते हैं तो गोकर्ण, वर्कला, तारकरली की सैर कर सकते हैं।

हेरिटेज शहर

ऐतिहासिक और शाही आनंद के लिए ओरछा, बूंदी और मंडावा जाने की योजना बना सकते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Valentines Day 2026 Couple Travel Plan In India Romantic Getaway
खरीदारी करते कपल - फोटो : Adobe
ट्रिप की अवधि तय करें

दो से तीन दिन की ट्रिप वैलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट रहती है। दरअसल, ज्यादा दिन, ज्यादा थकावट वाले हो सकते हैं। वैलेंटाइंस पर इतनी लंबी छुट्टियां भी नहीं होती हैं। वहीं एक दिन के ट्रिप पर जा रहे हैं तो पार्टनर के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाएंगे। यात्रा में कुछ अधूरापन रह जाएगा। इसलिए परफेक्ट ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो इस बार के वीकेंड का लुत्फ उठाएं। शुक्रवार की छुट्टी लेकर तीन दिन का स्मार्ट वीकेंड प्लान बना सकते हैं। 


ट्रैवल बुकिंग में दिमाग से काम लें
  • होटल पहले बुक करें
  • कपल-फ्रेंडली पॉलिसी जरूर चेक करें
  • रिव्यू सिर्फ स्टार नहीं, शब्दों में पढ़ें
  • रोमांस तभी अच्छा लगता है जब बेसिक सुविधाएं ठीक हों।
Valentines Day 2026 Couple Travel Plan In India Romantic Getaway
वैलेंटाइन डे ट्रिप प्लान - फोटो : Adobe

यात्रा योजना टाइमटेबल पर न बनाएं

हर घंटे की प्लानिंग रिश्ते को मशीन बना देती है। वैलेंटाइन्स डे पर यात्रा कर रहे हैं तो हो सकता है कि किसी दिन सुबह देर से उठें, या लोकल कैफे में पार्टनर के साथ ज्यादा समय तक बैठ जाएं और शाम को बिना मंजिल के सिर्फ एक दूसरे के हाथ में हाथ डालकर घूमना चाहें। इसलिए यात्रा की प्लानिंग करते समय इस तरह की ढील रखें, क्योंकि प्यार प्लान से नहीं, स्पेस से खिलता है।


एक छोटा-सा सरप्राइज जरूर रखें

वैलेंटाइन डे पर सफर के दौरान तोहफा पार्टनर को अधिक उत्साहित कर सकता है। हालांकि तोहफे में कोई महंगा गिफ्ट नहीं, 

  • हाथ से लिखा नोट
  • साथ में देखा गया सनसेट
  • लोकल बाजार से खरीदी छोटी याद, ये तोहफे होटल के बिल से ज़्यादा कीमती होते हैं।
विज्ञापन
Valentines Day 2026 Couple Travel Plan In India Romantic Getaway
वैलेंटाइन डे ट्रिप प्लान - फोटो : Instagram

सोशल मीडिया के लिए नहीं, एक-दूसरे के लिए ट्रैवल करें

हर पल को स्टोरी या पोस्ट के जरिए शेयर करने की होड़ में न रहें। पार्टनर के साथ यात्रा कर रहे हैं तो,

  • फोन साइड में रखें
  • बातचीत करें
  • खामोशी एन्जॉय करें

क्योंकि वैलेंटाइन ट्रिप शो-ऑफ नहीं, कनेक्शन के लिए होती है।


झगड़े से मत डरिए, उन्हें संभालना सीखिए

सफर में मतभेद होना सामान्य है, कुछ दिक्कतें भी आ सकती हैं। जैसे,

  • रास्ता भटकना
  • भूख
  • थकान


जो कपल ट्रैवल स्ट्रेस झेल लेता है, वही असली टेस्ट पास करता है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed