दुनियाभर में कोरोना वायरस का अबतक निश्चित इलाज नहीं ढूंढा जा सका है। हालांकि भारत समेत विभिन्न देशों के वैज्ञानिक इसकी दवा और वैक्सीन बनाने को लेकर रिसर्च कर रहे हैं। फिलहाल विशेषज्ञ साफ-सफाई और हाइजीन पर ध्यान देने कह रहे हैं। खासकर हाथों की साफ-सफाई बहुत जरूरी है। कारण कि हाथों से ही सबसे ज्यादा संक्रमण फैलने का डर रहता है। इस बीच एक स्कूल में बच्चों को साबुन से हाथ धोने का महत्व समझाती एक शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल बच्चों को समझाने के लिए शिक्षिका ने बेहतरीन उदाहरण दिया है।
Coronavirus: वीडियो से समझाया- साबुन से हाथ धोने से कैसे दूर होते हैं वायरस
इस वीडियो क्लिप को ट्विटर यूजर ली ट्रॉट ने अपने एकाउंट पर साझा किया है। ली ने कैप्शन भी लिखा है- साबुन से हाथ धोना कितना महत्वपूर्ण है, बच्चों को यह समझाने के लिए एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक का सबसे उपयुक्त डेमो।
The PERFECT demo for kids as to why soap is SO IMPORTANT and EFFECTIVE from an elementary school teacher, SOUND ON: (h/t u/beep_boop_doot) pic.twitter.com/12m3YWjPub
वीडियो में ऐसे समझाया
49 सेकंड के इस वीडियो में शिक्षिका ने पानी में तैरते काली मिर्च पाउडर के कणों को कोविड-19 वायरस बताया है। फिर वह अपने छात्रों में से किसी एक को 'इस वायरस वाले पानी' के अंदर अपनी उंगली डुबोने के लिए कहती है। इसके बाद फिर वह उंगली बाहर निकलवाती है तो छात्र की उंगली में काली मिर्च पाउडर के कण लगे होते हैं। अब वह बच्चों को समझाती है कि ऐसे ही वायरस हमारे हाथों से चिपक जाते हैं।
अब शिक्षिका छात्र को साबुन घुले पानी में अपनी उंगली डालने कहती है और फिर उसे काली मिर्च पाउडर वाले पानी में डालने को कहती है। उंगली में साबुन का अंश लगा होने के कारण काली मिर्च के कण उसकी उंगली से दूर भाग जाते हैं। यह देखते ही सभी छात्र उत्साह से भर जाते हैं। शिक्षिका समझाती है कि साबुन से हाथ धोने पर वायरस ऐसे ही दूर भाग जाएंगे।
इस वीडियो में बच्चों को इस बात का बेहतरीन उदाहरण देखने को मिलता है कि साबुन से हाथ धोना कितना महत्वपूर्ण है। इस वीडियो में साफ दिखता है कि सभी छात्र बहुत ही उत्साह के साथ साबुन से हाथ धोने का महत्व समझते हैं। डॉक्टर बताते हैं कि साबुन से 20 सेकेंड तक अच्छे से हाथ धोना बहुत ही जरूरी है। कार्यस्थल में बार-बार वॉशरूम जाना संभव नहीं होता। ऐसे में लोग सैनिटाइजर का प्रयोग करते हैं, लेकिन एक रिसर्च में बताया गया है कि सैनिटाइजर से बार-बार हाथ साफ करना सेहत के लिए अच्छा नहीं है।
यह भी पढ़ें: बार-बार सैनिटाइजर से हाथ धोना सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान
मालूम हो कि कोरोना वायरस दुनिया के 122 देशों में फैल चुका है। अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस से 1.43 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 5400 से ज्यादा लोगों की जान इस वायरस के कारण जा चुकी है।