सब्सक्राइब करें

Coronavirus: वीडियो से समझाया- साबुन से हाथ धोने से कैसे दूर होते हैं वायरस

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: निलेश कुमार Updated Sat, 14 Mar 2020 07:17 PM IST
विज्ञापन
Coronavirus Teacher explains hand wash importance to students Video viral
Hand Wash

दुनियाभर में कोरोना वायरस का अबतक निश्चित इलाज नहीं ढूंढा जा सका है। हालांकि भारत समेत विभिन्न देशों के वैज्ञानिक इसकी दवा और वैक्सीन बनाने को लेकर रिसर्च कर रहे हैं। फिलहाल विशेषज्ञ साफ-सफाई और हाइजीन पर ध्यान देने कह रहे हैं। खासकर हाथों की साफ-सफाई बहुत जरूरी है। कारण कि हाथों से ही सबसे ज्यादा संक्रमण फैलने का डर रहता है। इस बीच एक स्कूल में बच्चों को साबुन से हाथ धोने का महत्व समझाती एक शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल बच्चों को समझाने के लिए शिक्षिका ने बेहतरीन उदाहरण दिया है। 

Trending Videos
Coronavirus Teacher explains hand wash importance to students Video viral
Hand Wash

इस वीडियो क्लिप को ट्विटर यूजर ली ट्रॉट ने अपने एकाउंट पर साझा किया है। ली ने कैप्शन भी लिखा है- साबुन से हाथ धोना कितना महत्वपूर्ण है, बच्चों को यह समझाने के लिए एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक का सबसे उपयुक्त डेमो। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Coronavirus Teacher explains hand wash importance to students Video viral
Handwash Importance - फोटो : Twitter

वीडियो में ऐसे समझाया
49 सेकंड के इस वीडियो में शिक्षिका ने पानी में तैरते काली मिर्च पाउडर के कणों को कोविड-19 वायरस बताया है। फिर वह अपने छात्रों में से किसी एक को 'इस वायरस वाले पानी' के अंदर अपनी उंगली डुबोने के लिए कहती है। इसके बाद फिर वह उंगली बाहर निकलवाती है तो छात्र की उंगली में काली मिर्च पाउडर के कण लगे होते हैं। अब वह बच्चों को समझाती है कि ऐसे ही वायरस हमारे हाथों से चिपक जाते हैं। 

अब शिक्षिका छात्र को साबुन घुले पानी में अपनी उंगली डालने कहती है और फिर उसे काली मिर्च पाउडर वाले पानी में डालने को कहती है। उंगली में साबुन का अंश लगा होने के कारण काली मिर्च के कण उसकी उंगली से दूर भाग जाते हैं। यह देखते ही सभी छात्र उत्साह से भर जाते हैं। शिक्षिका समझाती है कि साबुन से हाथ धोने पर वायरस ऐसे ही दूर भाग जाएंगे। 

Coronavirus Teacher explains hand wash importance to students Video viral
Handwash - फोटो : Social Media

इस वीडियो में बच्चों को इस बात का बेहतरीन उदाहरण देखने को मिलता है कि साबुन से हाथ धोना कितना महत्वपूर्ण है। इस वीडियो में साफ दिखता है कि सभी छात्र बहुत ही उत्साह के साथ साबुन से हाथ धोने का महत्व समझते हैं। डॉक्टर बताते हैं कि साबुन से 20 सेकेंड तक अच्छे से हाथ धोना बहुत ही जरूरी है। कार्यस्थल में बार-बार वॉशरूम जाना संभव नहीं होता। ऐसे में लोग सैनिटाइजर का प्रयोग करते हैं, लेकिन एक रिसर्च में बताया गया है कि सैनिटाइजर से बार-बार हाथ साफ करना सेहत के लिए अच्छा नहीं है।

यह भी पढ़ें: बार-बार सैनिटाइजर से हाथ धोना सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान

विज्ञापन
Coronavirus Teacher explains hand wash importance to students Video viral
Hand Wash

मालूम हो कि कोरोना वायरस दुनिया के 122 देशों में फैल चुका है। अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस से 1.43 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 5400 से ज्यादा लोगों की जान इस वायरस के कारण जा चुकी है। 

यह भी पढ़ें: भारत में स्टेज-2 में पहुंचा कोरोना, स्टेज-3 से रोकने को है 30 दिन का समय

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed