सब्सक्राइब करें

सेहत की बात: कोरोना काल के बाद बढ़ा जल्दी डिनर का ट्रेंड, जानें रात का खाना समय पर खाने के सेहतमंद फायदे

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 05 Oct 2022 01:45 PM IST
विज्ञापन
Covid 19 Pandemic Changes Dinner Timing And Lifestyle Health Benefits Of Early Dinner
जल्दी डिनर के फायदे - फोटो : istock

Health Benefits Of Early Dinner: कोरोना काल के बाद लोगों के जीवन में कई बदलाव आए। इन बदलावों ने लोगों की सामाजिकता और मानसिकता पर असर डाला। कोविड काल में सबसे ज्यादा लोगों की जीवनशैली बदली। स्वास्थ्य को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी। दुनियाभर में लोग अपनी सेहत को लेकर जागरूक हुए। जिन देशों में लेट नाइट कल्चर या डिनर आफ्टर थियेटर कल्चर जारी था, वहां भी स्वास्थ्य के प्रति लोग सचेत हुए। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोप और अमेरिका में लोग जल्दी डिनर करने लगे तो ब्रिटेन में भी डिनर आफ्टर थियेटर का कल्चर बदला। अब लोगों के रात के खाने के समय में बदलाव हुआ है। लोग जल्दी भोजन करने लगे हैं। इतना ही नहीं लोगों में देर तक जागने की आदत भी कम हुई। अब लोग रात में जल्दी सोने लगे हैं।

loader


कोविड काल में वर्क फ्राॅम होम कल्चर के बाद जब लोगों को दफ्तर जाना हुआ तो कंपनियों ने आफिस की टाइमिंग सुबह जल्दी कर दी। इसका असर यह हुआ कि लोग शाम को जल्दी दफ्तर के काम से फ्री होकर घर आने लगे और जल्दी डिनर के बाद सोने की आदत डाली। देर रात तक जागने की आदत में बदलाव आया। यूरोप, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में अब रेस्तरां में शाम 5 बजे से ही डिनर के लिए लोग पहुंच रहे हैं और लगभग 8 बजे तक रेस्तरां खाली हो जाते हैं। जल्दी डिनर करने या जल्दी सोने की आदत का सेहत पर गहरा असर होता है। आइए जानते हैं रात का खाना जल्दी खाने और देर रात तक जागने की आदत में बदलाव के सेहतमंद फायदों के बारे में।

Covid 19 Pandemic Changes Dinner Timing And Lifestyle Health Benefits Of Early Dinner
कब करना चाहिए डिनर? - फोटो : Pixabay

डिनर करने का सही समय

सही समय पर लंच या डिनर करना सेहत के लिए फायदेमंद है। विशेषज्ञों के मुताबिक, सोने से कम से कम तीन घंटे पहले डिनर जरूर कर लेना चाहिए। इससे खाने को पचने में आसानी रहती है और सेहत को कई फायदे होते हैं। ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का एक आदर्श समय होता है। एक्सपर्ट के मुताबिक, रात आठ बजे तक डिनर कर लेना चाहिए। इसके बाद कुछ नहीं खाना चाहिए। अगर आप डिनर नहीं कर पाए हैं तो कुछ हल्का फुल्का या सोने से पहले एक गिलास दूध का सेवन कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Covid 19 Pandemic Changes Dinner Timing And Lifestyle Health Benefits Of Early Dinner
देर रात खाना खाने से अपच की समस्या होती है। - फोटो : pixa

जल्दी खाना खाने के फायदे
 

  • रात में जल्दी डिनर करने से डाइजेशन बेहतर होता है। खाने को आसानी से पचाया जा सकता है। सही पाचन प्रक्रिया के कारण एसिडिटी जैसी समस्या नहीं होती।
  • सोने से तीन घंटे पहले खाना खाने से अपच की समस्या दूर होती है, जो मोटापा तेजी से कम करने में मदद करती है। इससे वजन नियंत्रित रहता है।
  • खाने का सही समय होने पर आप सुबह का नाश्ता और लंच भी सही समय पर कर पाते हैं और डिनर का वक्त होते होते आपको अच्छी भूख लगती है और नींद भी बेहतर आती है।
Covid 19 Pandemic Changes Dinner Timing And Lifestyle Health Benefits Of Early Dinner
समय पर डिनर करने से डायबिटीज का खतरा कम होता है। - फोटो : istock
  • 8 बजे तक डिनर कर लेने से हृदय मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होता है।
  • जल्दी डिनर से डायबिटीज का खतरा भी कम होता है।
  • जो लोग ब्लड प्रेशर के मरीज होते हैं, उन्हें लंच और डिनर सही समय पर करना चाहिए। इससे रक्तचाप की समस्या पर लगाम लगती है।
  • रात में जल्दी भोजन करने से कब्ज की समस्या दूर हो सकती है।
विज्ञापन
Covid 19 Pandemic Changes Dinner Timing And Lifestyle Health Benefits Of Early Dinner
सेहत के लिए नींद जरूरी - फोटो : istock

रात में समय पर सोने के फायदे

जल्द डिनर के बाद अगर आप समय पर सोते हैं तो आपकी नींद पूरी होती है। मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए नींद पूरी होना बहुत जरूरी होता है। नींद पूरी न होने से अनिंद्रा की शिकायत हो सकती है, जो तनाव व अवसाद का कारण बनती है। आंखों में जलन, सिर दर्द की समस्या को बढ़ावा देती है। पर्याप्त नींद न लेने से मोटापा बढ़ता है। समय पर सोना और समय पर उठना दिल की बीमारी, हाई ब्लड प्रेशर, किडनी रोग, डायबिटीज और स्ट्रोक की समस्या से बचाव में सहायक है। 
-------------------------------
 

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्ट्स और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सुझाव के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed