{"_id":"6948f295807768060c0dee70","slug":"delhi-air-pollution-health-effects-and-air-quality-index-today-in-hindi-2025-12-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Delhi Pollution: डॉक्टर ने बताया एक महीने के ओपीडी का हाल, ऐसे मरीजों की बढ़ी भीड़; प्रदूषण ने बिगाड़ दी सेहत","category":{"title":"Health & Fitness","title_hn":"हेल्थ एंड फिटनेस","slug":"fitness"}}
Delhi Pollution: डॉक्टर ने बताया एक महीने के ओपीडी का हाल, ऐसे मरीजों की बढ़ी भीड़; प्रदूषण ने बिगाड़ दी सेहत
हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिलाष श्रीवास्तव
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:23 PM IST
सार
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 'बहुत खराब' स्तर में बनी हुई है। शहर के सात इलाकों में एक्यूआई लेवल गंभीर दर्ज स्तर पर किया गया। वहीं, औसत एक्यूआई 366 थी।
विज्ञापन
1 of 5
वायु प्रदूषण के कारण होने वाली दिक्कतें
- फोटो : Amarujala.com
Link Copied
Delhi Air pollution: राजधानी दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों वायु प्रदूषण का व्यापक असर देखा जा रहा है। सोमवार की सुबह भी जब लोगों की आंख खुली तो चारों ओर धुंध और स्मॉग था। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, यहां हवा की क्वालिटी (एक्यूआई) 'बहुत खराब' स्तर में बनी हुई है। शहर के सात इलाकों में एक्यूआई लेवल गंभीर दर्ज स्तर पर किया गया। वहीं, औसत एक्यूआई 366 थी।
प्रदूषण और धुंध के साथ कोहरे का भी असर देखा जा रहा है, जिसके कारण जनजीवन और यातायत दोनों प्रभावित हैं।
#WATCH | Delhi: Visuals around the ITO area as a layer of toxic smog engulfs the national capital. CAQM (Commission for Air Quality Management) has invoked all actions under GRAP Stage-IV in Delhi-NCR.
राजधानी क्षेत्र में लगातार खराब स्तर में बनी हवा की गुणवत्ता का लोगों की सेहत पर भी सीधा असर देखा जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर के कई अस्पतालों से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक पिछले एक महीन में सांस, गले में खराश, अनियमित हृदय गति सहित प्रदूषण जनित स्वास्थ्य समस्या वाले मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है।
डॉक्टरों ने चिंता जताई है कि प्रदूषण का सेहत पर तुरंत असर तो होता ही है साथ ही लगातार बनी रहने वाली खराब हवा की गुणवत्ता के कारण कई क्रॉनिक बीमारियों का भी लोगों में खतरा बढ़ गया है जिसको लेकर सभी लोगों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है।
इसके अलावा एक अन्य रिपोर्ट में विशेषज्ञों ने चिंता जताई है कि लगातार प्रदूषित हवा के संपर्क में रहने से शारीरिक गतिविधियों से होने वाले स्वास्थ्य लाभ भी कम हो सकते हैं।
Trending Videos
2 of 5
प्रदूषण के कारण होने वाली बीमारियां
- फोटो : Adobe stock
प्रदूषण के कारण ओपीडी में बढ़े सांस के मरीज
दिल्ली में बढ़े प्रदूषण और इसके सेहत पर होने वाले असर के बारे में जानने के लिए हमने पश्चिमी दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल में जनरल फिजिशियन डॉ आकाश गर्ग से बातचीत की।
स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, पिछले एक महीने में ओपीडी में सांस की शिकायत वाले मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा बढ़ी है। इसके अलावा लोग हृदय गति में अनियमितता, आंखों में जलन, सिरदर्द के साथ भी अस्पताल में आ रहे हैं। निदान के दौरान ज्यादातर लोगों में प्रदूषण के संपर्क को प्रमुख कारण पाया जा रहा है। जिन लोगों को पहले से इस तरह की कोई शिकायत नहीं थी उनमें भी जोखिम काफी बढ़ा हुआ देखा जा रहा है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सभी लोगों को नियमित रूप से व्यायाम करते रहने, शरीर को सक्रिय रखने की सलाह दी जाती रही है, हालांकि वायु प्रदूषण ने इन फायदों को भी सीमित कर दिया है।
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए एक अध्ययन से पता चलता है कि जहरीली हवा के लगातार संपर्क में रहने से नियमित फिजिकल एक्टिविटी से होने वाले फायदे भी काफी कम हो सकते हैं। इस अध्ययन में ब्रिटेन, ताइवान, चीन, डेनमार्क और यूनाइटेड स्टेट्स जैसे देशों में एक दशक से ज्यादा समय तक ट्रैक किए गए 15 लाख से ज्यादा वयस्कों के डेटा का अध्ययन किया गया।
4 of 5
दिल्ली में वायु प्रदूषण और इसके साइड-इफेक्ट्स
- फोटो : Freepik.com
असमय मौत का भी बढ़ा खतरा
टीम ने पाया कि नियमित शारीरिक गतिविधि से लोगों में कैंसर और दिल की बीमारी सहित किसी अन्य कारणों से मौत का असमय जोखिम कम होता है। हालांकि जो लोग ज्यादा प्रदूषण वाले इलाकों में रहते हैं, उनमें इसके लाभ कम देखे गए हैं। मसलन प्रदूषण ने शारीरिक गतिविधियों से होने वाले फायदों को भी कम कर दिया है।
टीम ने पाया कि जहां पीएम2.5 का सालाना औसत लेवल 25 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर या उससे ज्यादा था, वहां के लोगों में व्यायाम से होने वाले फायदे कम देखे गए। चिंताजनक बात ये है कि दुनिया की लगभग आधी (46%) आबादी ऐसे इलाकों में रहती है जो इस लिमिट से ज्यादा हैं।
विज्ञापन
5 of 5
वायु प्रदूषण के क्या नुकसान हैं?
- फोटो : Adobe Stock
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
ताइवान की नेशनल चुंग हसिंग यूनिवर्सिटी के लीड रिसर्चर, प्रोफेसर पो-वेन कू ने कहा, हमारे शोध की रिपोर्ट इस बात पर जोर देती है कि प्रदूषित माहौल में भी व्यायाम करना लाभकारी है। हालांकि, हवा की क्वालिटी में सुधार करने से इन फायदों को काफी बढ़ाया जा सकता है।
हमारा मानना है कि साफ हवा और फिजिकल एक्टिविटी दोनों ही सेहत के लिए जरूरी हैं, इसलिए हमें व्यापक रूप से सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले प्रदूषण के लेवल को कम करने वाले उपायों को कम करना चाहिए।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
सबसे विश्वसनीयहिंदी न्यूज़वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ेंलाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसेहेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइवफैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्टफूड न्यूज़इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) औरयात्रा (travel news in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।