Weak Heart Symptoms: आज के समय दिल से संबंधित बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अक्सर लोगों को लगता है कि हार्ट अटैक या दिल की बीमारियां अचानक हमला करती हैं, लेकिन चिकित्सा विज्ञान और विशेषज्ञ कुछ और ही कहते हैं। वास्तव में, हमारा दिल कमजोर होने पर हमें समय-समय पर कई छोटे और असामान्य संकेत देता है, जिन्हें हम अक्सर सामान्य थकान या पाचन की समस्या समझकर इग्नोर कर देते हैं।
Health Tips: क्या आपका भी दिल कमजोर है? डॉक्टर ने बताया ये पांच संकेत बता देंगे आपके हार्ट की स्थिति
Cardiac Warning Signs: हमारे देश में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अब बहुत से लोगों को लगता है कि ऐसा अचानक हो जाता है, लेकिन डॉक्टर शालीनी सिंह सोलंकी ने इसी विषय पर वीडियो बनाकर बताया है कि शरीर पहले से कुछ न कुछ संकेत देता रहते हैं। आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं।
झुकते ही सांस फूलना
पहला लक्षण है बेंडोपनिया। इसमें जैसे ही आप आगे की ओर झुकते हैं (जैसे जूते के फीते बांधने के लिए), मात्र 10-15 सेकंड में ही आपका दम घुटने लगता है और सांस फूलने लगती है। दिलचस्प बात यह है कि जैसे ही आप वापस सीधे खड़े होते हैं, आप बिल्कुल सामान्य महसूस करने लगते हैं। यह इस बात का संकेत है कि आपके दिल के चैंबर्स पर दबाव बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें- Air Pollution: क्या घर में प्लांट्स लगाने से इंडोर पॉल्यूशन कम होता है? जानें क्या कहती है स्टडी
खाने के बाद अत्यधिक सुस्ती और दर्द
क्या आपको खाना खाने के बाद जरूरत से ज्यादा सुस्ती महसूस होती है? डॉक्टर के अनुसार, भोजन के बाद बहुत अधिक सुस्ती आना, छाती में हल्का दर्द या भारीपन का अहसास होना और कभी-कभी चक्कर आना कमजोर दिल का संकेत हो सकता है। इसका मतलब यह है कि पाचन के लिए जिस अतिरिक्त खून के संचार की जरूरत है, उसे पंप करने में आपका दिल संघर्ष कर रहा है।
ये भी पढ़ें- Air Pollution: एयर प्यूरीफायर यूज करने वाले जरूर जान लें ये बातें, वरना बढ़ सकती है आपकी परेशानी
पेट का फूलना और भारीपन
तीसरा संकेत पाचन तंत्र से जुड़ा है। कई बार लोगों को लगता है कि उन्हें गैस या एसिडिटी है, लेकिन खाना खाने के तुरंत बाद ऐसा महसूस होना जैसे पेट पूरी तरह फूल गया है, दिल की कमजोरी से जुड़ा हो सकता है। जब हृदय सही से काम नहीं करता, तो लिवर और पाचन अंगों में रक्त का दबाव बढ़ जाता है, जिससे पेट में भारीपन महसूस होता है।
View this post on Instagram
A post shared by Dr. Shalini Singh Salunke (@myexpertdoctor)
पैरों में सूजन और मोजे के निशान
शाम के समय पैरों और टखनों में सूजन आना एक बड़ा लक्षण है। इसे पहचानने का आसान तरीका यह है कि जब आप मोजे उतारते हैं, तो पैरों पर मोजे के गहरे निशान नजर आने लगते हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि आपके शरीर के निचले हिस्सों में तरल पदार्थ जमा हो रहा है क्योंकि दिल रक्त को वापस ऊपर खींचने में असमर्थ है।