सब्सक्राइब करें

Health Tips: अंडा या पनीर किसमें होता है अधिक प्रोटीन, जानें सेहत के लिए कौन-सा है अधिक फायदेमंद?

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Wed, 26 Nov 2025 12:36 PM IST
सार

Egg or Paneer Which is Better: भारतीय आहार में जब भी प्रोटीन की बात आती है तो अधिकतर लोगों के जुबान पर सबसे पहले अंडे और पनीर का नाम आता है। अक्सर लोगों को ये सवाल होता है कि इन दोनों में से प्रोटीन का अच्छा स्रोत कौन सा है? आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं।

विज्ञापन
Egg Vs Panner Know Which contain High Protein Benefits in Hindi
अंडा या पनीर, आपको लिए क्या है बेहतर? - फोटो : Amar Ujala

Egg vs Paneer Protein: भारतीय आहार में प्रोटीन के सबसे लोकप्रिय और आसानी से उपलब्ध स्रोतों में अंडा और पनीर हमेशा से चर्चा का विषय रहते हैं। चाहे आप बॉडी बिल्डिंग कर रहे हों, वजन कम करने की कोशिश कर रहे हों, या सिर्फ स्वस्थ जीवनशैली चाहते हों, प्रोटीन दोनों में भरपूर मात्रा में मिलता है। मगर सवाल यह है कि पोषण, अवशोषण और समग्र स्वास्थ्य लाभ की दृष्टि से इन दोनों में से कौन-सा बेहतर है? 



पोषण विशेषज्ञों के अनुसार प्रोटीन की मात्रा दोनों में अधिक होती है, लेकिन इनकी प्रकृति और इनमें मौजूद अन्य पोषक तत्वों के कारण ये अलग-अलग तरह से फायदेमंद होते हैं। 100 ग्राम पनीर में आमतौर पर लगभग 18 से 20 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है, जबकि 100 ग्राम अंडे (लगभग दो अंडे) में करीब 13 ग्राम प्रोटीन होता है। 

वैसे तो पनीर प्रोटीन की मात्रा में आगे दिखता है, लेकिन अंडा कई आवश्यक विटामिन और खनिजों का भंडार है। इसलिए अपनी सेहत के लक्ष्यों के आधार पर हमें यह समझना होगा कि आपके लिए अधिक फायदेमंद क्या है। आइए इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos
Egg Vs Panner Know Which contain High Protein Benefits in Hindi
पनीर या अंडा! किसमे है अधिक पोषक तत्व? - फोटो : Adobe Stock

पोषक तत्वों का अंतर
पनीर में प्रोटीन की मात्रा भले ही अधिक हो, पर अंडे को संपूर्ण प्रोटीन माना जाता है। अंडे में सभी नौ जरूरी अमीनो एसिड सही अनुपात में होते हैं, जिसे शरीर आसानी से अवशोषित कर लेता है। इसके अलावा अंडा विटामिन डी, विटामिन बी12, कोलीन और ल्यूटिन जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों का खजाना है, जो मस्तिष्क और आंखों के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। वहीं पनीर चूंकि दूध से बनता है, इसलिए यह कैल्शियम का बहुत अच्छा स्रोत है जो हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए अत्यंत आवश्यक है।


ये भी पढ़ें- Health Tips: विटामिन डी की कमी से पुरुषों में बढ़ जाता है प्रोस्टेट कैंसर का जोखिम, समझ लें इसके पीछे का साइंस
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Egg Vs Panner Know Which contain High Protein Benefits in Hindi
मांसपेशियों के लिए प्रोटीन जरूरी - फोटो : Adobe Stock photo

मांसपेशी निर्माण में भूमिका
वजन घटाने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए, अंडा एक अच्छा विकल्प है क्योंकि इसमें कैलोरी पनीर की तुलना में कम होती है और यह पेट को लंबे समय तक भरा रखता है। वहीं जो लोग मांसपेशियां बनाना चाहते हैं या जिन्हें अधिक कैलोरी की आवश्यकता है, उनके लिए पनीर बेहतर हो सकता है। पनीर में मौजूद प्रोटीन धीमी गति से पचता है, जो मांसपेशियों की रिकवरी के लिए रात के समय या कसरत के बाद धीरे-धीरे प्रोटीन प्रदान करता रहता है।


ये भी पढ़ें- Health Tips: इस छोटी सी बीज में पालक-चुकंदर से भी अधिक होता है आयरन, खुद डॉक्टर भी करते हैं इसका सेवन
Egg Vs Panner Know Which contain High Protein Benefits in Hindi
अंडा - फोटो : Freepik

शाकाहारी बनाम मांसाहारी
शाकाहारी लोगों के लिए पनीर प्रोटीन का सबसे अच्छा और आसानी से उपलब्ध स्रोत है। यह खासकर भारतीय व्यंजनों में आसानी से शामिल हो जाता है। दूसरी ओर अंडा मांसाहारी या एगेटेरियन लोगों के लिए सबसे सस्ता विकल्प है। वहीं अगर पाचन की बात करें तो कुछ लोगों को पनीर में मौजूद लैक्टोज या फैट के कारण इसे पचाने में मुश्किल हो सकती है, जबकि अंडा अधिकांश लोगों द्वारा आसानी से पचा लिया जाता है।

विज्ञापन
Egg Vs Panner Know Which contain High Protein Benefits in Hindi
पनीर - फोटो : Adobe Stock
किसे क्या चुनना चाहिए?
पोषण विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों ही खाद्य पदार्थ सेहत के लिए बेहतरीन हैं, और दोनों को अपनी डाइट में शामिल किया जाना चाहिए। अगर आपका मुख्य लक्ष्य कम कैलोरी में सम्पूर्ण पोषण पाना और आंखों व मस्तिष्क को स्वस्थ रखना है, तो अंडा चुनें। अगर आपका लक्ष्य कैल्शियम और उच्च प्रोटीन की लगातार आपूर्ति करना है, खासकर अगर आप शाकाहारी हैं, तो पनीर बेहतर है। अपनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य आवश्यकताओं और आहार संबंधी प्राथमिकताओं के आधार पर इन दोनों को संतुलित रूप से अपनी डाइट में शामिल करना सबसे समझदारी है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed