सब्सक्राइब करें

Health Tips: 'फर्मेंटेड फूड्स' क्यों हैं सुपरफूड? जानें दही, इडली और अचार के हैरान कर देने वाले स्वास्थ्य लाभ

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Tue, 24 Jun 2025 12:59 PM IST
सार

Benefits of Fermented Foods:  भारत में सदियों से फर्मेंटेड फूड्स रसोई का हिस्सा रहा है। दही और अचार इसका ठोस उदाहरण है। फर्मेंटेड फूड्स को डाइट में शामिल करने के कई फायदे होते हैं, जिसके बारे में आपको भी जानना चाहिए। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
Fermented Foods Are Superfoods Health Benefits of Curd idli and Pickles Explained
किण्वित फूड - फोटो : Adobe Stock

Fermented Foods Health Benefits: बहुत कम लोगों को मालूम है कि दही, इडली, डोसा, अचार जैसे हमारे रोजमर्रा के खाने वाले समान किण्वन प्रक्रिया से बनाए जाते हैं। कई रेसीपी बनाने में किण्वन प्रक्रिया यानी फर्मेंटेशन प्रोसेस की मदद ली जाती है। दरअसल, फर्मेंटेशन एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जिसमें भोजन में मौजूद शुगर को कुछ खास बैक्टीरिया या खमीर (यीस्ट) तोड़ते हैं।

loader


इस प्रक्रिया के दौरान, न केवल भोजन का स्वाद और सुगंध बदलाव होता है, बल्कि कई तरह के नए पोषक तत्व और माइक्रोऑर्गेनिज्म (सूक्ष्मजीव) भी पैदा होते हैं। कई बार ये माइक्रोऑर्गेनिज्म बेहद फायदेमंद होते हैं, जिन्हें प्रोबायोटिक्स भी कहा जाता है। यह प्रक्रिया खाद्य पदार्थों को लंबे समय तक सुरक्षित रखती है और उनके पोषक तत्वों को बढ़ाती है।

ये हमारे पाचन तंत्र और समग्र स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। इसी वजह से फर्मेंटेड फूड्स को बहुत से लोग सुपरफूड्स भी कहते हैं। आइए, इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि फर्मेंटेड फूड्स क्यों इतने खास हैं और ये हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए कितने फायदेमंद हैं।

Trending Videos
Fermented Foods Are Superfoods Health Benefits of Curd idli and Pickles Explained
किण्वित फूड - फोटो : Adobe Stock

पाचन तंत्र को मजबूत बनाते हैं
फर्मेंटेड फूड्स में प्रोबायोटिक्स (अच्छे बैक्टीरिया) प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो आंत के माइक्रोबायोम को संतुलित करते हैं। दही में मौजूद लैक्टोबैसिलस जैसे बैक्टीरिया पाचन में सुधार करते हैं और कब्ज, अपच, और ब्लोटिंग जैसी समस्याओं को कम करते हैं। इडली और अचार में भी ऐसे बैक्टीरिया होते हैं, जो पेट की सूजन को कम करते हैं।


ये भी पढ़ें- Weight Loss: क्या पानी पीना भी वेट लॉस में मददगार है? आप कैसे पा सकते हैं लाभ, यहां जानिए सबकुछ
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Fermented Foods Are Superfoods Health Benefits of Curd idli and Pickles Explained
इम्युनिटी - फोटो : Adobe stock photos

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं
आंत का स्वास्थ्य और इम्यून सिस्टम आपस में जुड़े हैं। फर्मेंटेड फूड्स आंत में अच्छे बैक्टीरिया की संख्या बढ़ाकर रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं। अध्ययनों के अनुसार, नियमित रूप से दही खाने से सर्दी-जुकाम और अन्य संक्रमणों का खतरा कम होता है। 


ये भी पढ़ें- Health Tips: 'पॉश्चर' खराब होने से क्या होता है? जानें गलत बैठने और चलने से होने वाली 3 गंभीर शारीरिक समस्याएं
Fermented Foods Are Superfoods Health Benefits of Curd idli and Pickles Explained
मानसिक स्वास्थ्य में सुधार - फोटो : Freepik

मानसिक स्वास्थ्य में सुधार
आंत और मस्तिष्क के बीच गहरा संबंध है। फर्मेंटेड फूड्स में मौजूद प्रोबायोटिक्स तनाव, चिंता, और डिप्रेशन को कम करने में मदद करते हैं। इडली और डोसा जैसे किण्वित खाद्य पदार्थ मस्तिष्क में सेरोटोनिन (खुशी का हार्मोन) के लेवल को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

विज्ञापन
Fermented Foods Are Superfoods Health Benefits of Curd idli and Pickles Explained
किण्वित फूड - फोटो : Adobe Stock

विटामिन और पोषक तत्वों का अवशोषण
फर्मेंटेशन प्रक्रिया खाद्य पदार्थों में विटामिन बी, विटामिन के, और आयरन जैसे पोषक तत्वों को बढ़ाती है। उदाहरण के लिए, दही में कैल्शियम और प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है, जो हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाता है। अचार में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed