सब्सक्राइब करें

सेहत की बात: 60 की उम्र में कैसे काम करेगा आपका शरीर-दिमाग? ये दो 'मूल-मंत्र' कई समस्याओं के लिए 'सुरक्षाकवच'

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Thu, 01 Jun 2023 04:39 PM IST
विज्ञापन
How body and Mind Will Perform at the Age of 60, how to prevent age related diseases
1 of 5
उम्र बढ़ने के साथ होने वाले परिवर्तन - फोटो : istock
loader
हमारे शरीर में समय के साथ कई प्रकार के परिवर्तन होते रहते हैं। शोधकर्ता बताते हैं कि युवावस्था की तुलना में 35-40 की आयु आते-आते मांसपेशियों-हड्डियों से संबंधित विकार होने शुरू हो जाते हैं। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, शरीर की कोशिकाएं कमजोर होती जाती है, जिसके कारण तमाम प्रकार के रोगों का खतरा होने लग सकता है। हालांकि अगर आप कम उम्र से ही आहार की पौष्टिकता और नियमित व्यायाम जैसी आदतों का पालन कर रहे हैं, तो अन्य लोगों की तुलना में आप अधिक स्वस्थ रह सकते हैं और इस तरह की जटिलताओं को थोड़ा आगे भी बढ़ा सकते हैं।

सर्वेक्षणों से पता चलता है कि उम्र बढ़ने और खुशी का अनुभव, अक्सर यू-शेप में होते हैं। आपकी युवावस्था से मध्य आयु तक ये धीरे-धीरे कम होती है फिर आपके 40-50 की उम्र में दोबारा बढ़ सकती है। 60 की आयु वाले लगभग 3 में से 1 व्यक्ति का कहना है कि वे 35 वर्ष से कम उम्र के लोगों की तुलना  "बहुत खुश" हैं।

हालांकि 60 की आयु तक अक्सर हम सभी कई प्रकार की बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। आइए ऐसी ही कुछ समस्याओं के बारे में जानते हैं, साथ ही यह समझने की कोशिश करते हैं उम्र से संबंधित इन परिवर्तनों को कैसे ज्यादा देर तक के लिए रोका जा सकता है?
Trending Videos
How body and Mind Will Perform at the Age of 60, how to prevent age related diseases
2 of 5
कम सुनाई देने की समस्या - फोटो : iStock
कमजोर होने लगती है सुनने की क्षमता

सर्वे बताते हैं कि 60 की उम्र आते-आते 10 में से चार अमेरिकियों को सुनने में परेशानी होने लगती है। यह उम्र बढ़ने के साथ होने वाली सबसे आम समस्याओं में से एक है। जैसे-जैसे आप बड़े होते जाते हैं, कान की सूक्ष्म कोशिकाएं स्वाभाविक रूप से मरने लग जाती हैं। यही कारण है कि उम्र बढ़ने के साथ कान में संक्रमण होना सामान्य है। हृदय की स्थिति, स्ट्रोक, सिर की चोट या कुछ दवाएं भी आपके सुनने की क्षमता को कमजोर कर सकती हैं। 
विज्ञापन
How body and Mind Will Perform at the Age of 60, how to prevent age related diseases
3 of 5
उम्र के चेहरे पर असर - फोटो : istock
चेहरे पर दिखने लगते हैं असर 

60 की उम्र तक आपकी त्वचा की पहली दो परतें- एपिडर्मिस और डर्मिस - पतली और चपटी हो जाती हैं। इससे त्वचा रूखी और खुस्क होने लग जाती है, त्वचा का ढीला होना भी इसी कारण से होता है। उम्र के साथ झुर्रियां, धब्बे, त्वचा की कमजोरी दिखने लगती हैं। आपके पसीने की ग्रंथियों की सक्रियता भी कम हो जाती है।

इसका मतलब है कि आपको ज्यादा पसीना नहीं आता और त्वचा पर घाव ठीक होने में अधिक समय लग सकते हैं।
How body and Mind Will Perform at the Age of 60, how to prevent age related diseases
4 of 5
उम्र से संबंधित विकार - फोटो : Pixabay
मस्तिष्क से संबंधित दिक्कतें

60 के दशक में बहुत से लोग यह नोटिस करने लगते हैं कि उनका दिमाग पहले जितना तेज नहीं है। आपको नाम या चीजों को याद करने या पहले की तरह समस्याओं को हल करने में अधिक समय लग सकता है। यह मानसिक गिरावट उम्र बढ़ने के साथ जारी रहती है। कुछ लोगों में अल्जाइमर-डिमेंशिया जैसे रोगों के कारण ये जटिलताएं और भी समस्याकारक हो सकती हैं।
विज्ञापन
How body and Mind Will Perform at the Age of 60, how to prevent age related diseases
5 of 5
आहार की पौष्टिकता का रखें ध्यान - फोटो : iStock
इन सभी समस्याओं को किया जा सकता है देर

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, कान, त्वचा, मस्तिष्क की समस्याओं से लेकर हृदय रोग-डायबिटीज हो या फिर शरीर की कमजोरी, उम्र बढ़ने के साथ होने वाली इन सभी दिक्कतों को आप आगे बढ़ा सकते हैं। इसके दो मूल मंत्र हैं जिनका युवावस्था से ही पालन करते रहना बहुत आवश्यक है- आहार पौष्टिक जो एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर हो और नियमित रूप से व्यायाम जरूर करें। ये दो आदतें 60 की आयु में होने वाली समस्याओं को 10 साल आगे बढ़ा सकती हैं, संभव है कि आपको इनमें से कुछ दिक्कतें हों भी न।



----------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है। 

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed