सब्सक्राइब करें

Health Tips: हाई ब्लड प्रेशर कैसे किडनी की कार्यक्षमता को धीरे-धीरे खत्म करता है? जानें इसके पीछे का विज्ञान

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Wed, 05 Nov 2025 10:33 AM IST
सार

High Blood Pressure And Kidney: हमारे देश में बहुत से लोग किडनी की समस्या से परेशान हैं, इसके पीछे खानपान, दिनचर्या समेत कई कारण हैं। साथ ही एक बड़ा कारण हाई बीपी भी है। ये ऐसी समस्या है, जो जब किडनी को पूरी तरह खराब कर देता है, तब पता चलता है। इसलिए आइए इसके बारे में सरल भाषा में समझते हैं।

विज्ञापन
How High Blood Pressure Damages Your Kidneys Over Time Know what Science says
किडनी फेलियर - फोटो : Freepik

How High BP Damages Your Kidneys? हाई बीपी अपने आप में एक गंभीर समस्या है, और इसकी वजह से हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य में कई तरह के नकारात्मक बदलाव होते हैं। हाई बीपी एक ऐसी समस्या है जो हमारे शरीर को धीरे-धीरे खोखला करता है, इसलिए इसे साइलेंट किलर भी कहते हैं। इसी कड़ी में अगर ये बीमारी लंबे समय तक रहती है तो ये किडनी को भी डैमेज कर सकती है।



किडनी हमारे शरीर का एक प्राकृतिक फिल्टर है, जिसका मुख्य काम खून को साफ करना है और शरीर से अतिरिक्त तरल पदार्थ व विषाक्त पदार्थों (टॉक्सिन्स) को बाहर निकालना है। यह सारा काम किडनी के अंदर मौजूद नेफ्रॉन नामक लाखों सूक्ष्म रक्त वाहिकाओं के माध्यम से होता है। जब लंबे समय तक हाई ब्लडप्रेशर बनी रहती है, तो यह किडनी के नेफ्रॉन्स और रक्त वाहिकाओं पर अतिरिक्त दबाव डालती है।

समय के साथ इस लगातार और तीव्र दबाव के कारण ये वाहिकाएं सख्त, संकुचित और कमजोर होने लगती हैं, जिससे किडनी अच्छे से काम नहीं कर पाता है। यही वजह है कि किडनी खून को अच्छे से साफ नहीं कर पाती, जिससे शरीर में विषाक्त पदार्थ जमा होने लगते हैं और अंत में किडनी फेलियर का खतरा पैदा होता है।

Trending Videos
How High Blood Pressure Damages Your Kidneys Over Time Know what Science says
किडनी - फोटो : Adobe stock

रक्त वाहिकाओं का संकुचन
हाई ब्लड प्रेशर के कारण किडनी की बारीक रक्त वाहिकाएं लगातार तनाव में रहती हैं। इस तनाव के चलते, ये वाहिकाएं सख्त और संकुचित होने लगती हैं। जब वाहिकाएं संकरी हो जाती हैं, तो किडनी तक पहुंचने वाले रक्त की मात्रा कम हो जाती है, जिससे उसे फिल्टर करने के लिए पर्याप्त पोषण और ऑक्सीजन नहीं मिल पाती।


ये भी पढ़ें- Health Tips: बदलते मौसम के साथ खान-पान में भी कर लें बदलाव, थोड़ी सी लापरवाही कर सकती है आपको बीमार
 
विज्ञापन
विज्ञापन
How High Blood Pressure Damages Your Kidneys Over Time Know what Science says
किडनी, लिवर - फोटो : Adobe stock

फिल्टरिंग यूनिट (नेफ्रॉन) पर दबाव
किडनी की फिल्टरिंग यूनिट यानी नेफ्रॉन में रक्त का एक गुच्छा होता है, जिसे ग्लोमेरुलस कहते हैं। हाई बीपी इस ग्लोमेरुलस पर सीधा दबाव डालता है। लंबे समय तक इस दबाव में रहने से नेफ्रॉन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं और अपनी छानने की क्षमता खो देते हैं। इसके कारण जरूरी प्रोटीन (जैसे एल्ब्यूमिन) पेशाब के साथ बाहर निकलने लगता है।


ये भी पढ़ें- Vitamin D: सर्दियों में क्यों घटने लगता है ‘सनशाइन विटामिन’? जानिए क्या होते हैं इसके नुकसान
 
How High Blood Pressure Damages Your Kidneys Over Time Know what Science says
किडनी - फोटो : Freepik.com

किडनी फेलियर का चक्र
जब किडनी की फिल्टरिंग क्षमता कम हो जाती है, तो वह शरीर से अतिरिक्त तरल पदार्थ और नमक को बाहर नहीं निकाल पाती। इससे शरीर में तरल पदार्थ जमा होता है, जो रक्तचाप को और बढ़ा देता है। यह एक खतरनाक चक्र शुरू करता है, जिसमें हाई बीपी किडनी को डैमेज करता है, और डैमेज हुई किडनी बीपी को और बढ़ाती है जिसकी वजह से अंत में किडनी पूरी तरह से खराब हो जाता है।

विज्ञापन
How High Blood Pressure Damages Your Kidneys Over Time Know what Science says
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : iStock
बचाव के लिए क्या करें?
किडनी को सुरक्षित रखने के लिए रक्तचाप को नियंत्रित रखना सबसे जरूरी है। इसके लिए नियमित रूप से बीपी की जांच कराएं, डॉक्टर की सलाह पर दवाएं समय पर लें। डाइट में नमक का सेवन सीमित करें, नियमित व्यायाम करें, और धूम्रपान व शराब से दूर रहें। पर्याप्त पानी पीकर शरीर को हाइड्रेटेड रखना भी जरूरी है। इसलिए अगर किसी को हाई बीपी की समस्या है तो ये सावधानियां जरूर बरतें।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed