How High BP Damages Your Kidneys? हाई बीपी अपने आप में एक गंभीर समस्या है, और इसकी वजह से हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य में कई तरह के नकारात्मक बदलाव होते हैं। हाई बीपी एक ऐसी समस्या है जो हमारे शरीर को धीरे-धीरे खोखला करता है, इसलिए इसे साइलेंट किलर भी कहते हैं। इसी कड़ी में अगर ये बीमारी लंबे समय तक रहती है तो ये किडनी को भी डैमेज कर सकती है।
Health Tips: हाई ब्लड प्रेशर कैसे किडनी की कार्यक्षमता को धीरे-धीरे खत्म करता है? जानें इसके पीछे का विज्ञान
High Blood Pressure And Kidney: हमारे देश में बहुत से लोग किडनी की समस्या से परेशान हैं, इसके पीछे खानपान, दिनचर्या समेत कई कारण हैं। साथ ही एक बड़ा कारण हाई बीपी भी है। ये ऐसी समस्या है, जो जब किडनी को पूरी तरह खराब कर देता है, तब पता चलता है। इसलिए आइए इसके बारे में सरल भाषा में समझते हैं।
रक्त वाहिकाओं का संकुचन
हाई ब्लड प्रेशर के कारण किडनी की बारीक रक्त वाहिकाएं लगातार तनाव में रहती हैं। इस तनाव के चलते, ये वाहिकाएं सख्त और संकुचित होने लगती हैं। जब वाहिकाएं संकरी हो जाती हैं, तो किडनी तक पहुंचने वाले रक्त की मात्रा कम हो जाती है, जिससे उसे फिल्टर करने के लिए पर्याप्त पोषण और ऑक्सीजन नहीं मिल पाती।
ये भी पढ़ें- Health Tips: बदलते मौसम के साथ खान-पान में भी कर लें बदलाव, थोड़ी सी लापरवाही कर सकती है आपको बीमार
फिल्टरिंग यूनिट (नेफ्रॉन) पर दबाव
किडनी की फिल्टरिंग यूनिट यानी नेफ्रॉन में रक्त का एक गुच्छा होता है, जिसे ग्लोमेरुलस कहते हैं। हाई बीपी इस ग्लोमेरुलस पर सीधा दबाव डालता है। लंबे समय तक इस दबाव में रहने से नेफ्रॉन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं और अपनी छानने की क्षमता खो देते हैं। इसके कारण जरूरी प्रोटीन (जैसे एल्ब्यूमिन) पेशाब के साथ बाहर निकलने लगता है।
ये भी पढ़ें- Vitamin D: सर्दियों में क्यों घटने लगता है ‘सनशाइन विटामिन’? जानिए क्या होते हैं इसके नुकसान
किडनी फेलियर का चक्र
जब किडनी की फिल्टरिंग क्षमता कम हो जाती है, तो वह शरीर से अतिरिक्त तरल पदार्थ और नमक को बाहर नहीं निकाल पाती। इससे शरीर में तरल पदार्थ जमा होता है, जो रक्तचाप को और बढ़ा देता है। यह एक खतरनाक चक्र शुरू करता है, जिसमें हाई बीपी किडनी को डैमेज करता है, और डैमेज हुई किडनी बीपी को और बढ़ाती है जिसकी वजह से अंत में किडनी पूरी तरह से खराब हो जाता है।
किडनी को सुरक्षित रखने के लिए रक्तचाप को नियंत्रित रखना सबसे जरूरी है। इसके लिए नियमित रूप से बीपी की जांच कराएं, डॉक्टर की सलाह पर दवाएं समय पर लें। डाइट में नमक का सेवन सीमित करें, नियमित व्यायाम करें, और धूम्रपान व शराब से दूर रहें। पर्याप्त पानी पीकर शरीर को हाइड्रेटेड रखना भी जरूरी है। इसलिए अगर किसी को हाई बीपी की समस्या है तो ये सावधानियां जरूर बरतें।
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।