सब्सक्राइब करें

Best Oil For Winter: सर्दियों में कौन सा तेल है सबसे फायदेमंद, सरसों, मूंगफली या तिल?

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 05 Nov 2025 04:02 PM IST
सार

Best Oil For Winter: सर्दियों में कौन सा तेल खाना फायदेमंद है? जानिए सरसों, मूंगफली और तिल के तेल के हेल्थ बेनिफिट्स और सही इस्तेमाल के तरीके।

विज्ञापन
Best Oil for Winter Diet Healthy Cooking Oil Mustard Oil, Sesame Oil Vs Groundnut Oil Benefits
सर्दियों के लिए सबसे सेहतमंद तेल कौन सा है? - फोटो : Amar Ujala

पराठों पर घी, सब्जियों में तेल और शरीर पर सरसों की मालिश, ये सब संकेत देते हैं कि सर्दियों का मौसम आ गया है। जैसे ही सर्दियां दस्तक देती हैं, हमारे खाने-पीने की आदतों में भी बदलाव आने लगता है। ठंड के मौसम में शरीर को अतिरिक्त गर्मी और ऊर्जा की जरूरत होती है। ऐसे में सही तेल का चुनाव करना बेहद जरूरी है। भारतीय रसोई में सबसे आम तीन तेल हैं,  सरसों का तेल, मूंगफली का तेल और तिल का तेल। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ठंड के मौसम में कौन सा तेल खाना सबसे सही है? सरसों, मूंगफली या तिल तीनों भारतीय रसोई के पुराने साथी हैं, पर इनका असर शरीर पर अलग-अलग होता है। आइए जानें किस तेल को चुनना है अपनी सेहत के हिसाब से।



अगर आप सर्दियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता और त्वचा की सेहत को को बेहतर रखना चाहते हैं, तो तिल का तेल सबसे अच्छा विकल्प है। वहीं, हृदय रोगियों के लिए सरसों का तेल ज्यादा फायदेमंद है। मूंगफली का तेल सामान्य कुकिंग के लिए अच्छा है। ऐसे में आप अपने शरीर और जरूरत के मुताबिक सर्दी में तेल का चयन करें। 

Trending Videos
Best Oil for Winter Diet Healthy Cooking Oil Mustard Oil, Sesame Oil Vs Groundnut Oil Benefits
Mustard Oil - फोटो : Adobe stock

सर्दियों में कौन सा तेल खाना सही?

सरसो का तेल

सरसों का तेल एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड और मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स होते हैं। सरसो तेल में विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो हृदय को स्वस्थ रखते हैं। सर्दियों में यह शरीर को गर्म रखता है और त्वचा की नमी बनाए रखता है। यह ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है।

सर्दियों की सेहत का पहरेदार

सरसों का तेल भारतीय घरों का परंपरागत तेल है। इसका उपयोग केवल खाना बनाने के लिए नहीं, बल्कि शरीर की मालिश और ठंड से बचाव के लिए भी किया जाता है।

सरसो के तेल के फायदे

  1. हृदय रोग से सुरक्षा देता है

  2. इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है

  3. सर्दियों में शरीर को गर्म रखता है

  4. एंटी-बैक्टीरियल गुण संक्रमण से बचाते हैं

  5. बालों और त्वचा के लिए भी फायदेमंद


सरसो के तेल से सावधानी

सरसों का तेल अगर ज़्यादा तापमान पर बार-बार गर्म किया जाए तो ट्रांस फैट्स बन सकते हैं, इसलिए इसे ताज़ा और सीमित मात्रा में ही इस्तेमाल करें।

 

 

विज्ञापन
विज्ञापन
Best Oil for Winter Diet Healthy Cooking Oil Mustard Oil, Sesame Oil Vs Groundnut Oil Benefits
मूंगफली का तेल - फोटो : Adobe stock

मूंगफली का तेल

मूंगफली का तेल, जिसे “ग्राउंडनट ऑयल” कहा जाता है, सर्दियों में शरीर को एनर्जी देने वाला तेल है। इसमें विटामिन E, पॉलीअनसैचुरेटेड फैट्स, और प्लांट प्रोटीन मौजूद होते हैं। कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में मदद करता है। इसका स्मोक पॉइंट ज्यादा होता है, इसलिए डीप फ्राई के लिए बेहतरीन है। हालांकि, एलर्जी वाले लोगों को इसे सीमित मात्रा में ही इस्तेमाल करना चाहिए।


मूंगफली के तेल के फायदे

  1. शरीर को आवश्यक ऊर्जा प्रदान करता है
  2. कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करता है
  3. एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री रैडिकल्स से बचाते हैं
  4. खाना स्वादिष्ट और क्रिस्पी बनाता है
  5. उच्च स्मोक पॉइंट के कारण डीप फ्राई के लिए उपयुक्त

 

मूंगफली के तेल से सावधानी

जिन लोगों को मूंगफली से एलर्जी है, उन्हें इस तेल से परहेज करना चाहिए। इसके अलावा, वजन घटाने वाले लोग इसे सीमित मात्रा में उपयोग करें।

Best Oil for Winter Diet Healthy Cooking Oil Mustard Oil, Sesame Oil Vs Groundnut Oil Benefits
तिल - फोटो : Freepik.com

तिल का तेल

तिल का तेल आयुर्वेद में “विंटर ऑइल” कहा जाता है। यह शरीर को अंदर से गर्म रखता है, जोड़ों के दर्द में राहत देता है और स्किन की नमी बनाए रखता है। इसमें कैल्शियम, आयरन, जिंक, मैग्नीशियम और विटामिन K पाया जाता है।

तिल के तेल के फायदे

  1. ठंड से शरीर को बचाता है

  2. जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द में आराम देता है

  3. हड्डियों को मजबूत बनाता है

  4. स्किन को सर्दियों में सूखने से रोकता है

  5. एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज से शरीर को यंग बनाए रखता है

  6. वात प्रकृति वालों के लिए फायदेमंद
     

तिल के तेल से सावधानी

इसका स्वाद थोड़ा स्ट्रॉन्ग होता है, इसलिए खाना बनाते समय इसे दूसरे तेल के साथ मिक्स करके इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

विज्ञापन
Best Oil for Winter Diet Healthy Cooking Oil Mustard Oil, Sesame Oil Vs Groundnut Oil Benefits
तेल - फोटो : Adobe stock

कौन सा तेल सबसे अच्छा है?

दरअसल, कोई भी तेल सबसे अच्छा नहीं होता, यह आपके शरीर की जरूरत और मौसम पर निर्भर करता है। अगर आप हृदय रोगी हैं, या मालिश चाहते हैं तो सरसो के तेल का उपयोग करें। एनर्जी की जरूरत हो या कुछ फ्राइंग  करना हो तो मूंगफली का तेल उपयोग में लाएं। ये कोलेस्ट्राॅल कंट्रोल में भी असरदार है। वहीं तीसरा तिल का तेल सर्दियों में जोड़ों के दर्द और ड्राय स्किन वालों के लिए असरदार है।

-----------------
 

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed