सब्सक्राइब करें

Health Tips: बिना जिम के घर बैठे ढाई महीने में कम कर सकते हैं 10 किलो वजन, डॉक्टर ने दिए तीन जरूरी सुझाव

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Wed, 21 Jan 2026 03:22 PM IST
सार

Weight Loss at Home: अक्सर कुछ लोग वजन कम करना चाहते हैं लेकिन व्यस्त दिनचर्या की वजह से वो वर्कआउट नहीं कर पाते हैं। ऐसे में लोगों के मन से सवाल उठता है कि क्या घर बैठे भी वजन कम किया जा सकता है? इसी सवाल का जवाब डॉक्टर मल्हार गणला ने दिया, जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।

विज्ञापन
Lose 10 Kg in 2.5 Months at Home Follow these doctor recommended  weight loss tips
मोटापा - फोटो : Adobe stock photos

Weight Loss Tips Without Gym by Doctor: वजन कम करने का नाम आते ही हमारे दिमाग में जिम की भारी मशीनों और पसीने से तरबतर वर्कआउट की तस्वीर उभरती है, लेकिन डॉक्टर मल्हार गणला ने एक नए और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इस धारणा को बदल दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में दावा किया है कि बिना किसी भारी कसरत के भी केवल ढाई महीने में 10 किलो वजन कम किया जा सकता है। 



डॉक्टर गणला के अनुसार, वजन घटाना शारीरिक मेहनत से ज्यादा शरीर के भीतर पोषक तत्वों के संतुलन और सही आदतों का खेल है। अक्सर लोग वजन कम करने की होड़ में खुद को भूखा रखने लगते हैं, जिससे शरीर कमजोर हो जाता है और मेटाबॉलिज्म सुस्त पड़ जाता है। 

यह खबर उन लाखों लोगों के लिए एक उम्मीद की किरण है जो ऑफिस की व्यस्तता या समय के अभाव के कारण जिम नहीं जा पाते। उन्होंने तीन ऐसे बुनियादी सुझाव दिए हैं जो शरीर को आंतरिक रूप से सेटल करते हैं और प्राकृतिक तरीके से चर्बी घटाने में मदद करते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Malhar Ganla (@drmalharganla)


Trending Videos
Lose 10 Kg in 2.5 Months at Home Follow these doctor recommended  weight loss tips
सप्लीमेंट - फोटो : Freepik.com

भूख मारना बंद कर शरीर की जरूरतों को कैसे समझें?
डॉक्टर गणला का पहला और सबसे महत्वपूर्ण सुझाव है कि भूख को दबाना बंद करें और उसे समझना शुरू करें। शरीर को जब जरूरी न्यूट्रिएंट्स नहीं मिलते, तो वह बार-बार भूख के संकेत भेजता है। उन्होंने सुझाव दिया है कि ओमेगा 3,6 (1000mg डेली), विटामिन D (60k यूनिट मासिक) के साथ विटामिन K2 (55mcg डेली) और मैग्नीशियम (200mg डेली) के सप्लीमेंट्स लेकर शरीर की पोषक तत्वों की भूख को शांत किया जा सकता है। इसके साथ रोज एक मल्टीविटामिन सप्लीमेंट भी जरूर लें इससे बेवजह खाने की इच्छा खत्म होती है।


नोट - सप्लिमेंट्स लेने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर सुझाव लें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Lose 10 Kg in 2.5 Months at Home Follow these doctor recommended  weight loss tips
स्वस्थ आहार का करें सेवन - फोटो : Freepik.com

बाहर के खाने से परहेज वजन घटाने में कितना प्रभावी है?
वजन घटाने का दूसरा चरण 'घर के खाने' की शुद्धता को अपनाना है। डॉक्टर सलाह देते हैं कि बाहर के जंक फूड और प्रोसेस्ड खाने से पूरी तरह परहेज करें। चाहे आप ऑफिस जा रहे हों या किसी काम से बाहर, हमेशा अपने साथ घर का बना संतुलित भोजन रखें। बाहर जाने से पहले भी घर से ही खाना खाकर निकलें। घर का बना खाना कैलोरी को नियंत्रित रखने और मेटाबॉलिज्म को स्थिर करने का सबसे सुरक्षित तरीका है।


ये भी पढ़ें - Health Tips: शरीर में आयरन की कमी होने पर दिखते हैं ये लक्षण, डॉक्टर ने बताई ये जरूरी बातें
 
Lose 10 Kg in 2.5 Months at Home Follow these doctor recommended  weight loss tips
योग का सहारा लें - फोटो : Freepik

क्या बिना जिम और भारी एक्सरसाइज के वजन कम हो सकता है?
चौंकाने वाली बात यह है कि डॉक्टर शुरुआती ढाई महीनों में भारी एक्सरसाइज बंद करने की सलाह देते हैं। इसके बजाय वे 'लाइट वॉक' (हल्की सैर), लिफ्ट के बजाय सीढ़ियों का उपयोग और सूर्य नमस्कार जैसे योग करने का सुझाव देते हैं। जब शरीर इन बदलावों के साथ सेटल होने लगे और वजन कम होने लगे, तब आप जिम जाने के बारे में सोच सकते हैं। यह तरीका शरीर पर बिना मानसिक दबाव डाले फैट बर्न करता है।


ये भी पढ़ें- Health Tips: क्या रोज आटा-चावल का सेवन अनहेल्दी है? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां
 
विज्ञापन
Lose 10 Kg in 2.5 Months at Home Follow these doctor recommended  weight loss tips
स्थायी वजन घटाने का सही तरीका - फोटो : Adobe Stock

स्थायी वजन घटाने का सही तरीका
डॉक्टर मल्हार गणला के ये सुझाव यह साबित करते हैं कि फिटनेस के लिए केवल पसीना बहाना ही काफी नहीं है, बल्कि सही पोषण और अनुशासित दिनचर्या जरूरी है। यह खबर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमें "क्रैश डाइटिंग" के खतरों से बचाकर वैज्ञानिक और स्वस्थ वजन घटाने की ओर प्रेरित करती है। जब आप अपने शरीर की पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करते हैं और बाहर के रसायनों से बचते हैं, तो वजन घटाना एक सहज प्रक्रिया बन जाती है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed