सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Basant Panchami 2026 How to Decorate Temple on Basant Panchami Tips in Hindi

Basant Panchami 2026: वसंत पंचमी पर मंदिर कैसे सजाएं, ताकि मां सरस्वती स्वयं प्रसन्न हो जाएं

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 21 Jan 2026 01:29 PM IST
विज्ञापन
सार

Basant Panchami 2026: वसंत पंचमी पर घर के मंदिर की सजावट खास तरीके से करें, इससे ना सिर्फ सौंदर्य बढ़ेगा, बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा भी जाग्रत होगी। यहां आपको वसंत पंचमी पर मंदिर की सजावट के आइडिया बताए जा रहे हैं। 

Basant Panchami 2026 How to Decorate Temple on Basant Panchami Tips in Hindi
वसंत पंचमी पर मंदिर की सजावट - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Basant Panchami 2026: वसंत पंचमी वाणी, वीणा और विद्या की देवी मां सरस्वती को समर्पित पर्व है। पीला रंग, पुष्प, स्वच्छता और सादगी इस पर्व की आत्मा हैं। यह पर्व ऋतुओं से भी संबंधित है। वसंत पंचमी से ठंड कम और धरती पीले फूल-पत्तियों से सज जाती है। इस दिन मां सरस्वती का आह्वान किया जाता है। ऐसे में अगर आप घर पर ही मां सरस्वती की पूजा करने जा रही हैं तो इस शुभ अवसर पर घर के मंदिर की सजावट खास तरीके से करें।

Trending Videos


वसंत पंचमी 2026 पर मंदिर सजाना केवल रस्म नहीं, आंतरिक तैयारी है। जब घर का मंदिर सादगी, स्वच्छता और श्रद्धा से सजता है, तब मां सरस्वती केवल मूर्ति में नहीं, मन में विराजती हैं।  वसंत पंचमी पर अगर आप घर के मंदिर की सजावट सोच-समझकर करती हैं तो ये केवल सौंदर्य नहीं बढ़ाएगा, बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा को भी जाग्रत करेगा। इस लेख में जानिए वसंत पंचमी के मौके पर मंदिर की सजावट के लिए काम के टिप्स।
विज्ञापन
विज्ञापन


वसंत पंचमी पर मंदिर सजाने के काम के टिप्स

पीले रंग को बनाएं सजावट का केंद्र

पीला रंग वसंत का प्रतीक है। यह उत्साह, ज्ञान और सकारात्मकता का भी प्रतीक है।

  • मंदिर के पीछे पीला कपड़ा या चुनरी लगाएं।
  • पीले फूल जैसे गेंदा, सरसों, गुलदाउदी का प्रयोग करें।
  • बहुत गहरे या चटक रंगों से बचें, सादगी रखें।
  • याद रखें वसंत पंचमी की सजावट में भव्यता नहीं, कोमलता सुंदर लगती है।


फूलों से करें प्राकृतिक और पारंपरिक सजावट

प्लास्टिक या आर्टिफिशियल फूलों से जितना दूर रहें, उतना बेहतर।

  • फूलों की छोटी मालाएं बनाकर मंदिर के चारों ओर सजाएं।
  • देवी प्रतिमा के चरणों में ताजे फूल अर्पित करें।
  • चाहें तो फूलों से सरस्वती यंत्र या ‘ॐ’ का आकार बनाएं।
  • फूल केवल सजावट नहीं, जीवित ऊर्जा हैं।


दीयों और प्रकाश से रचें दिव्यता

वसंत पंचमी पर हल्का, सौम्य प्रकाश सबसे शुभ माना जाता है।

  • पीतल या मिट्टी के छोटे दीये जलाएं।
  • इलेक्ट्रिक लाइट बहुत तेज न रखें।
  • अगर संभव हो तो घी का दीपक अवश्य जलाएं।
  • प्रकाश जितना सौम्य होगा, ध्यान उतना गहरा होगा।


मंदिर को रखें पूरी तरह स्वच्छ और व्यवस्थित

मां सरस्वती स्वच्छता और अनुशासन की देवी हैं।

  • पुराने फूल, धूल या अव्यवस्थित वस्तुएं हटा दें।
  • किताबें, वीणा, कलम, कॉपी सब साफ करके रखें।
  • पूजा के समय मंदिर में अनावश्यक सामान न रखें



विद्या से जुड़ी वस्तुओं को दें सम्मानजनक स्थान

वसंत पंचमी पर किताबों और लेखन सामग्री की पूजा विशेष महत्व रखती है।

  • किताबें देवी के पास साफ कपड़े पर रखें।
  • बच्चों की कॉपी-किताब, पेन, वाद्य यंत्र मंदिर में रखें।
  • पूजा के बाद किताबें जमीन पर न रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed