सब्सक्राइब करें

Weight Gain: भीषण ठंड में वजन बढ़ाने के लिए अपनाए ये आसान उपाय, कुछ हफ्तों में ही दिखेगा असर

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Tue, 20 Jan 2026 08:28 PM IST
सार

Healthy Fats For Weight Gain: जो लोग अपना वजन बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके लिए ठंड का मौसम एक अवसर की तरह है। ठंड के दिनों अगर आप कुछ नियमों का पालन करते हैं तो अपना वजन को आसानी से बढ़ा सकते हैं। आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं।

विज्ञापन
Follow these easy steps to gain weight in extreme cold, the effect will be visible in a few weeks
दुबला- पतला - फोटो : Adobe Stock

How To Gain Weight In Winter: अक्सर ऐसा होता है कि कुछ लोग बहुत कोशिशों के बाद भी अपना वजन नहीं बढ़ा पाते हैं। वे चाहे कितना भी खा लें, उनका शरीर वैसा ही दुबला-पतला बना रहता है। चिकित्सा विज्ञान के अनुसार भीषण ठंड का मौसम वजन बढ़ाने के लिए सबसे अनुकूल समय माना जाता है। 



इसका कारण यह है कि सर्दियों में हमारा पाचन तंत्र अन्य मौसमों की तुलना में अधिक सक्रिय और मजबूत होता है, जिससे भारी और पोषक तत्वों से भरपूर भोजन आसानी से पच जाता है। वजन बढ़ाने का मतलब केवल फैट जमा करना नहीं, बल्कि मांसपेशियों को मजबूती देना है। 

अगर आप भी अपने दुबलेपन से परेशान हैं और 'अंडरवेट' होने के कारण आत्मविश्वास की कमी महसूस करते हैं, तो यह लेख आपके लिए है। सही आहार, पर्याप्त नींद और सर्दियों के विशिष्ट सुपरफूड्स को अपनी दिनचर्या में शामिल करके आप कुछ ही हफ्तों में सकारात्मक बदलाव देख सकते हैं।

Trending Videos
Follow these easy steps to gain weight in extreme cold, the effect will be visible in a few weeks
प्रोटीन - फोटो : Adobe Stock

हाई प्रोटीन और कैलोरी युक्त आहार का चुनाव
वजन बढ़ाने के लिए आपको अपनी दैनिक कैलोरी खपत से अधिक ऊर्जा लेनी होगी। अपनी डाइट में अंडे, पनीर, फुल फैट मिल्क और सोयाबीन जैसे प्रोटीन रिच फूड्स शामिल करें। सर्दियों में 'गुड फैट्स' के लिए घी और मक्खन का संतुलित सेवन फायदेमंद होता है। ये तत्व न केवल मांसपेशियों का निर्माण करते हैं, बल्कि भीषण ठंड में शरीर को अंदरूनी गर्माहट और मजबूती भी प्रदान करते हैं।


ये भी पढ़ें- Diet Tips: पोषण के मामले में सेब-संतरा से कई गुना आगे है ये फल, इम्युनिटी और शुगर लेवल सबकुछ कर देगा बेहतर
विज्ञापन
विज्ञापन
Follow these easy steps to gain weight in extreme cold, the effect will be visible in a few weeks
ड्राई फ्रूट्स - फोटो : Freepik.com

ड्राई फ्रूट्स और नट्स का जादुई असर
सर्दियों में ड्राई फ्रूट्स का सेवन वजन बढ़ाने का सबसे आसान और असरदार तरीका है। बादाम, अखरोट, काजू और किशमिश न केवल कैलोरी से भरपूर होते हैं, बल्कि इनमें स्वस्थ फैट और कई पोषक तत्व भी पाए जाते हैं। रात को खजूर और अंजीर को दूध में उबालकर पीने से शरीर की कमजोरी दूर होती है और मेटाबॉलिज्म में सुधार होता है, जिससे वजन तेजी से बढ़ता है।


ये भी पढ़ें- Health Tips: क्या रोज आटा-चावल का सेवन अनहेल्दी है? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां
 
Follow these easy steps to gain weight in extreme cold, the effect will be visible in a few weeks
नींद की समस्या - फोटो : Freepik.com

व्यायाम और सही नींद की भूमिका
लोग अक्सर सोचते हैं कि वजन बढ़ाने के लिए केवल खाना जरूरी है, लेकिन बिना व्यायाम के खाया गया भोजन न सिर्फ पेट की चर्बी बढ़ाता है। मांसपेशियों के विकास के लिए 'वेट ट्रेनिंग' या योग (जैसे भुजंगासन) करें। इसके साथ ही, रोजाना 7-8 घंटे की गहरी नींद लें। नींद के दौरान ही शरीर ऊतकों की मरम्मत करता है और मांसपेशियों का निर्माण होता है, जो स्वस्थ वजन के लिए अनिवार्य है।

विज्ञापन
Follow these easy steps to gain weight in extreme cold, the effect will be visible in a few weeks
दुबला- पतला - फोटो : Adobe Stock

धैर्य है सफलता की कुंजी
वजन बढ़ाना एक धीमी प्रक्रिया है, जिसमें धैर्य की आवश्यकता होती है। बाजार में मिलने वाले 'वेट गेन' पाउडर के बजाय प्राकृतिक आहार पर भरोसा करें। अक्सर कुछ लोग सही जानकारी के अभाव में लोग गलत सप्लीमेंट्स का शिकार हो जाते हैं। सर्दियों के इस मौसम का फायदा उठाएं और अनुशासित जीवनशैली अपनाकर एक अपने शरीर को हेल्दी बनाएं।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed