सब्सक्राइब करें

तो क्या अस्पताल से छुट्टी का मतलब कोविड-19 से पूरी तरह ठीक होना नहीं है? शोधकर्ताओं को मिले चौंकाने वाले परिणाम

हेस्थ डेस्क, अनर उजाला Published by: Abhilash Srivastava Updated Thu, 25 Mar 2021 01:43 PM IST
विज्ञापन
many covid patients didn’t fully recover 5 months after discharge, Study says
कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : iStock

क्या अस्पताल से छुट्टी मिलने का मतलब है कि आप कोविड-19 से पूरी तरह से ठीक हो गए हैं? हाल के रिपोर्ट ने इस तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। ब्रिटेन में हुए अध्ययन के दौरान विशेषज्ञों ने पाया है कि कोविड-19 संक्रमित मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के पांच महीने बाद तक कई तरह के नकारात्मक लक्षणों का अनुभव हो रहा है। विशेषज्ञों ने पाया कि अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके 10 में से 7 रोगियों को शारीरिक और मानसिक रूप से संक्रमण के नकारात्मक लक्षणों का सामना करना पड़ रहा है। आइए अगली स्लाइडों में जानते हैं कि रोगियों को किस प्रकार की समस्याएं हो रही हैं?

many covid patients didn’t fully recover 5 months after discharge, Study says
पेरू के लीमा में कोविड 19 के मरीजों की देखभाल के लिए गहन चिकित्सा इकाई में तैनात चिकित्सा कर्मी। - फोटो : PTI

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड रिसर्च ने अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके 1077 रोगियों की मौजूदा स्थिति पर अध्ययन किया। इनमें से 69 फीसदी पुरुष जबकि 36 फीसदी महिलाएं थीं, इनकी आयु 58 वर्ष के करीब की होगी। इनमें से करीब 50 फीसदी लोगों को कम से कम दो कोमारबिडिटी की शिकायत थी। अध्ययन के दौरान विशेषज्ञों ने पाया कि केवल 29 फीसदी लोग ही पूरी तरह से ठीक हो सके हैं जबकि करीब 20 फीसदी लोगों को नई तरह की परेशानियों का अनुभव हो रहा है। विशेषज्ञों ने पाया कि 25 फीसदी लोगों को चिंता और अवसाद जबकि 12 फीसदी लोगों को पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिस्ऑर्डरों का अनुभव हो रहा था।

विज्ञापन
विज्ञापन
many covid patients didn’t fully recover 5 months after discharge, Study says
गुवाहाटी में कोरोना की जांच के लिए नमूना एकत्र करता एक स्वास्थ्य कर्मी। - फोटो : PTI

लीसेस्टर अस्पताल में श्वसन रोगों के विशेषज्ञ डॉ रचेल इवांस रिपोर्ट में बताते हैं कि अध्ययन के दौरान हमने पाया कि कोविड-19 से ग्रसित लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल जाने के पांच महीने बाद भी मानसिक और शारीरिक समस्याओं के साथ अंगों में खराब होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह निश्चित ही चिंता की बात है, इससे यह स्पष्ट होता है कि ज्यादातर लोग बाहरी तौर पर तो संक्रमण से ठीक हो जा रहे हैं लेकिन महीनों बाद भी उन्हें इससे जनित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

many covid patients didn’t fully recover 5 months after discharge, Study says
dsf

कौन से लक्षण नजर आ रहे है?
अध्ययन के दौरान विशेषज्ञों ने पाया कि रोगियों को अस्पताल से छ्ट्टी मिलने के महीनों बाद भी मुख्यरूप से मांसपेशियों में दर्द, थकान, शारीरिक कमजोरी, नींद में कमी, जोड़ों में दर्द या सूजन, अंग की कमजोरी, सांस लेने में तकलीफ, थोडे़ समय के लिए याददाश्त की समस्या और सोचने मेें परेशानी जैसे लक्षणों का अनुभव हो रहा है।

 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed