Benefits of Basil-Celery Water Steam: सर्दियों का मौसम आते ही सर्दी-जुकाम, गले में खराश और नाक का बंद होना एक आम समस्या बन जाती है। ऐसे में इन लक्षणों से तुरंत और प्रभावी राहत पाने के लिए तुलसी और अजवाइन के पानी से भाप लेना एक सदियों पुराना और आजमाया हुआ घरेलू नुस्खा है। इस प्रक्रिया को आयुर्वेद में विशेष महत्व दिया गया है।
Health Tips: तुलसी के पानी में ये चीज डालकर लें भाप, मिनटों में दूर होगी सर्दी-जुकाम और नाक ब्लॉकेज की परेशानी
Band Naak Kholne Ke Gharelu Upay: तुलसी और अजवाइन के पानी से भाप लेना सेहत के लिए कई मायनों में बहुत फायदेमंद होता है। सर्दियों में जिन लोगों को नाक ब्लॉकेज और सर्दी-जुकाम की परेशानी है उनके लिए ये भाप रामबाण साबित हो सकता है। आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं।
बंद नाक के लिए 'रामबाण' है ये भाप
तुलसी और अजवाइन के पानी की गर्म भाप बंद नाक और छाती के कंजेशन को खोलने में तुरंत मदद करती है। अजवाइन में मौजूद थाइमोल वाष्पशील तेल होते हैं, जो सीधे सांस की नलियों तक पहुंचते हैं, जिससे आप सांस लेने में अच्छा महसूस करते हैं।
ये भी पढ़ें- Health Tips: गर्भवती महिलाओं पर प्रदूषण के प्रभाव को लेकर डॉक्टर की चेतावनी, भूलकर भी ना करें ये गलतियां
संक्रमण से लड़ने में सहायक
तुलसी के पत्तों में पाए जाने वाले प्राकृतिक एंटी-वायरल और एंटी-बैक्टीरियल गुण सर्दी-जुकाम के संक्रमण को कम करने में सहायक होते हैं। भाप के जरिए ये गुण सीधे श्वसन प्रणाली में प्रवेश करते हैं और संक्रमण फैलाने वाले सूक्ष्मजीवों से लड़ते हैं।
ये भी पढ़ें- Health Tips: दिनचर्या कि ये गलतियां महिलाओं में बढ़ा देती हैं सर्वाइकल कैंसर का खतरा, जरूर बरतें ये सावधानियां
सिरदर्द और साइनस का दर्द दूर करे
सर्दी-जुकाम या बंद नाक के कारण अक्सर सिरदर्द और साइनस का दर्द होने लगता है। तुलसी और अजवाइन के गर्म वाष्प साइनस कैविटी को खोलते हैं और सिर में ब्लड सर्कुलेशन को सुधारते हैं, जिससे सिरदर्द से तुरंत राहत मिलता है।
एक बड़े बर्तन में पानी उबालें, उसमें तुलसी के पत्ते (8-10) और एक चम्मच अजवाइन डालें। सिर को तौलिये से ढक कर, भाप को गहराई से अंदर लें। यह प्रक्रिया दिन में 2-3 बार करें और कम से कम 5 मिनट के लिए करें। इस बात का ध्यान रखें एक बार में अधिकतम 10-12 मिनट ही करें।
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।