सब्सक्राइब करें

Health Tips: क्या खाना खाने के बाद आती है जबरदस्त नींद? हो सकता है इस बीमारी का शुरुआती संकेत

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Mon, 01 Sep 2025 02:42 PM IST
सार

अक्सर भरपेट भोजन के बाद थोड़ा-बहुत आलस महसूस होना सामान्य है। अगर यह कुछ समय के लिए होता है तो इसे नजरअंदाज किया जा सकता है। लेकिन अगर आपको खाने के बाद बहुत ज्यादा नींद आने लगे, तो यह डायबिटीज का शुरुआती संकेत हो सकता है। आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं।
 

विज्ञापन
Why Feel Sleepy After Eating Health Experts Explain Possible Reasons Disease Risk Factors
डायबिटीज - फोटो : Freepik.com

Why Sleepy After Meals: अक्सर हममें से कई लोगों को दोपहर या रात का खाना खाने के बाद तेजी से नींद आने लगती है। अक्सर लोग इसे सामान्य थकान या पेट भर जाने का नतीजा समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन, स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसे एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या का शुरुआती संकेत मानते हैं, और वो है डायबिटीज। दरअसल, जब हम भोजन करते हैं, तो हमारे शरीर में ग्लूकोज का स्तर बढ़ता है। इंसुलिन हार्मोन इस ग्लूकोज को कोशिकाओं तक पहुंचाकर ऊर्जा में बदलता है। 



जब हमारा शरीर सही मात्रा में इंसुलिन नहीं बना पाता या कोशिकाएं उस पर ठीक से प्रतिक्रिया नहीं करतीं, तो रक्त में ग्लूकोज का स्तर बढ़ जाता है। इसके कारण शरीर में शुगर का असंतुलन होता है और व्यक्ति को खाने के तुरंत बाद सुस्ती या जबरदस्त नींद आने लगती है। यह अक्सर डायबिटीज के शुरुआती लक्षणों में से एक होता है, जिसे समय पर पहचानकर इस बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos
Why Feel Sleepy After Eating Health Experts Explain Possible Reasons Disease Risk Factors
डायबिटीज का खतरा - फोटो : Freepik.com

डायबिटीज के अन्य लक्षण
यह समस्या केवल खाने के बाद नींद आने तक सीमित नहीं है। इसके साथ ही, बार-बार पेशाब आना, बहुत ज्यादा प्यास लगना, अचानक वजन कम होना, और घावों का धीरे-धीरे भरना भी डायबिटीज के संकेत हो सकते हैं। अगर आपको भी ये लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।


ये भी पढ़ें- Thyroid: महिलाओं में इन लापरवाहियों की वजह से बढ़ जाता है थायरॉइड का खतरा, बरतें ये सावधानियां
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Why Feel Sleepy After Eating Health Experts Explain Possible Reasons Disease Risk Factors
डायबिटीज - फोटो : Freepik.com

खराब जीवनशैली और खान-पान
विशेषज्ञों के मुताबिक यह लक्षण अक्सर उन लोगों में दिखाई देता है जिनकी जीवनशैली ठीक नहीं है। अधिक मानसिक तनाव, शारीरिक गतिविधि की कमी, और अनहेल्दी खाना खाने से यह समस्या और भी बढ़ सकती है। यह स्थिति तब और ज्यादा गंभीर हो जाती है जब आप कार्बोहाइड्रेट और ज्यादा शुगर वाले भोजन का सेवन करते हैं, क्योंकि यह ब्लड शुगर के स्तर को तेजी से बढ़ाती है।

ये भी पढ़ें- Alert: तीन दशकों में दोगुना बढ़ गई देश की सबसे बड़ी 'स्वास्थ्य आपदा', ये राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित; पीएम भी जता चुके हैं चिंता

Why Feel Sleepy After Eating Health Experts Explain Possible Reasons Disease Risk Factors
अनहेल्दी खाना-पान - फोटो : Freepik.com

डाइट और व्यायाम का महत्व
इस स्थिति से बचने के लिए, अपनी डाइट में बदलाव लाना महत्वपूर्ण है। जंक फूड और मीठी चीजों से दूरी बनाएं और फाइबर, प्रोटीन, और हेल्दी फैट्स से भरपूर खाद्य पदार्थों को अपनी डाइट में शामिल करें। इसके अलावा, नियमित रूप से व्यायाम करना और पर्याप्त मात्रा में पानी पीना भी बेहद जरूरी है।

विज्ञापन
Why Feel Sleepy After Eating Health Experts Explain Possible Reasons Disease Risk Factors
डॉक्टर (प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik
समय पर जांच और इलाज है जरूरी
यह समझना जरूरी है कि खाना खाने के बाद आने वाली नींद सिर्फ एक सामान्य बात नहीं है, बल्कि यह आपके शरीर में होने वाली समस्या का संकेत हो सकता है। इसलिए इसे अनदेखा न करें। अगर आपको यह समस्या लगातार हो रही है, तो बिना देर किए डॉक्टर से परामर्श करें और अपने ब्लड शुगर की जांच कराएं ताकि समय रहते इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सके।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed