सर्दियों का ये मौसम सेहत के लिए कई मामलों में चुनौतीपूर्ण माना जाता है। गिरते तापमान के कारण कई तरह के बैक्टीरिया और वायरस सक्रिय हो जाते हैं जिनसे फ्लू जैसे संक्रमण का जोखिम हो सकता है, साथ ही ये मौसम बुजुर्गों और बच्चों में निमोनिया के जोखिमों को बढ़ाने वाला भी माना जाता रहा है। बढ़ती ठंड की स्थिति क्रॉनिक बीमारियों के शिकार लोगों की दिक्कतें भी बढ़ाने वाली हो सकती है। यही कारण है कि इन दिनों में सभी लोगों को अपनी सेहत को लेकर खास सावधानी बरतते रहना चाहिए।
Heart Attack: सर्दियों में बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा, डॉक्टर से जानिए दिल के मरीज कैसे रखें सेहत का ध्यान
- ठंड बढ़ने पर शरीर की रक्त नलियां सिकुड़ने लगती हैं, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ता है और दिल पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। कई रिसर्च के अनुसार, ठंड के दिनों में हार्ट अटैक के मामलों में 30% तक बढ़ोतरी देखी जाती है।
ठंड के मौसम में हार्ट अटैक का खतरा
कार्डियोलॉजिस्ट डॉ मनीष निरूपम कहते हैं,सर्दियों में हार्ट अटैक के केस ज्यादा आते हैं, इसकी मुख्य वजह गिरता तापमान और लाइफस्टाइल में बदलाव को माना जाता है।
तापमान कम होने के कारण रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जिससे ब्लड प्रेशर और दिल पर दबाव बढ़ता है। इसके अलावा सर्दियों में लोगों की शारीरिक गतिविधि कम हो जाती है, भारी खाना और तली भुनी चीजें अधिक खाने के कारण कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर दोनों असंतुलित हो सकता है। ये सभी स्थितियां हार्ट की समस्याओं को बढ़ा देती हैं।
हृदय स्वास्थ्य के जोखिम
इसके अलावा कम तापमान के कारण रक्त का गाढ़ापन भी बढ़ जाता है, जिससे ब्लड क्लॉट बनने का खतरा भी रहता है। यह क्लॉट दिल की धमनियों को ब्लॉक कर सकते हैं। पहले से बढ़े ब्लड प्रेशर और फिर क्लॉट की स्थिति हार्ट अटैक का कारण बन सकती है। हार्ट के मरीजों में पहले से मौजूद समस्याएं जैसे एंजाइना, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज भी इस मौसम में बढ़ जाती है। ये सभी स्थितियां हार्ट अटैक का कारण बन सकती हैं।
हार्ट के मरीज कैसे करें बचाव?
डॉक्टर कहते हैं, जिन लोगों को पहले से हार्ट की समस्या है उन्हें ठंड के दिनों में खास सावधानी बरतते रहना चाहिए। हार्ट अटैक के जोखिमों को कम करने के लिए आप पहले से कुछ प्रयास कर सकते हैं।
- सुबह-शाम बाहर जाते समय शरीर को गर्म रखें
- ठंड के दिनों में भारी व्यायामसे बचें।
- रोज हल्की एक्सरसाइज और वॉक करें।
- ब्लड प्रेशर, शुगर और कोलेस्ट्रॉल की नियमित जांच करें और इसे कंट्रोल में रखने के उपाय करें।
- स्वस्थ आहार लें जिनमें ओट्स, फल, सब्जियां और कम तेल वाला भोजन शामिल हो।
- धूम्रपान और शराब से दूरी रखें।
अगर आपको सांस की समस्या, सीने में दर्द, चक्कर या कमजोरी महसूस हो रही है और सामान्य उपायों से आराम नहीं मिल रहा है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और इसका उपचार कराएं।
--------------------------
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।